ट्रक ड्राइवर शायरी तो आपने भी ट्रक के पीछे लिखी हुई अक्सर पढ़ी हुई होगी। यह ट्रक की शायरी कई बार समाज को एक संदेश देती है तो कई बार ट्रक ड्राइवर अपनी भावनाओं को ट्रक के पीछे शायरी के रूप में लिखते हैं। सचमुच ट्रक ड्राइवर किसी योद्धा से कम नहीं है जो अपने परिवार को घर छोड़ कर सामान को देश के कोने कोने तक पहुंचाते हैं। हमारी लिखी ट्रक ड्राइवर शायरी उन्ही ट्रक ड्राइवरों को समर्पित है तो आइए पढ़ते हैं ट्रक शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी।
ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी | Truck Shayari | गाड़ी के पीछे लिखने के लिए शायरी
धीरे चल ओ तेज़ कार चलाने वाले
बहुत दूर चले गए जल्दी में रहने वाले
![[TOP 50+] ❤️ ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी ❤️ | Truck driver Shayari 1 ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/ट्रक-ड्राइवर-शायरी-इन-हिंदी.jpg)
हम थोड़ा नवाब टाइप के हैं शान से चलेंगे
जिसको जल्दी है वो साइड से जा सकते हैं
सड़क पर जब अपना ट्रक चलता है
शान से और बेधड़क चलता है
ट्रक शायरी | Truck Shayari
अगर है अपने परिवार से प्यार तो
सीमा से ऊपर ना हो गाड़ी की रफ़्तार
ट्रक ड्राइवरों की न जाने कैसी ख़ुदा तुने किस्मत लिखी
अपनों से दूरी और ट्रक चलाना मजबूरी लिखी
गाड़ी के सहारे अपनी फैमिली पल रही है
यारों देखो नज़र मत लगाना
लोन पर अपनी गाड़ी चल रही है
![[TOP 50+] ❤️ ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी ❤️ | Truck driver Shayari 2 ट्रक ड्राइवर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/ट्रक-ड्राइवर-शायरी.jpg)
ट्रक चलाने वाला बहुत दिलदार होता है
उसे अपने सफर से बहुत प्यार होता है
Truck driver Shayari, Status, Quotes Image in Hindi
बार बार हॉर्न बजाने वाले थोड़ा सब्र तो कर
आगे ट्रैफिक है मुझे भी सड़क पर ट्रक खड़ा करने का शौक नहीं है
![[TOP 50+] ❤️ ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी ❤️ | Truck driver Shayari 3 Truck driver Shayari, Status, Quotes Image in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Truck-driver-Shayari-Status-Quotes-Image-in-Hindi.jpg)
आपके लिए तो ट्रक सिर्फ़ ट्रक है साहिब
मैं ट्रक ड्राइवर हूँ मेरे लिए तो ट्रक ही मेरा घर है
ट्रक ड्राइवर के लिए शायरी दो लाइन
आज इस शहर में, कल उस शहर में जाना है
ट्रक ड्राइवर की किस्मत में कहां घर ठिकाना है
![[TOP 50+] ❤️ ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी ❤️ | Truck driver Shayari 4 ट्रक ड्राइवर के लिए शायरी दो लाइन](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/ट्रक-ड्राइवर-के-लिए-शायरी-दो-लाइन.jpg)
बह जाएगा आपकी आंखों से पानी
जब सुनोगे ट्रक ड्राइवरों की कहानी
Truck Shayari in Hindi | ट्रक ड्राइवर शायरी | Truck Status in Hindi | Truck Quotes in Hindi | Indian Truck Shayari | Truck Shayari 2 Line
मैंने घर छोड़ा ट्रक चलाने के लिए
और ट्रक पकड़ा घर चलाने के लिए
Safe Driving Truck driver Shayari in Hindi
गाड़ी चलाते वक्त थोड़ा सब्र रखो
ख़ुद और दूसरों को सुरक्षित रखो
जल्दी के चक्कर में नुकसान न हो जाए
गाड़ी ऐसे चलाओ कि दूसरा परेशान न हो जाए
![[TOP 50+] ❤️ ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी ❤️ | Truck driver Shayari 5 Safe Driving Truck driver Shayari in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Safe-Driving-Truck-driver-Shayari-in-Hindi.jpg)
तेज़ गाड़ी चलाने वाले तुझे कहां की जल्दी है ?
परेशान दूसरे होते हैं और करता तू गलती है
ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी
जिसकी चलती है
उसकी क्या ग़लती है
देश को राजनेता लूट रहे हैं
और बदनाम करोना हो रहा है
Truck Shayari in Hindi
भूत प्रेत और प्यार करने वाली बीवी सब वहम की बातें हैं
मनुष्य को इन चीज़ों का वहम मन से निकाल देना चाहिए
ट्रैफिक रूल्स का पालन करो या ना करो
पुलिस वालों ने सोच लिया तो चालान कटेगा ही कटेगा
उड़ सकता है जहाज़ पर हमें ग़म नहीं है
क्योंकि अपना ट्रक भी जहाज़ से कम नहीं है
![[TOP 50+] ❤️ ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी ❤️ | Truck driver Shayari 6 इंडियन ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/इंडियन-ट्रक-ड्राइवर-शायरी-इन-हिंदी-.jpg)
इंडियन ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी
बुरी नज़र वाले
तुझे जो बिगाड़ना है बिगाड़ ले
मेरी महबूबा फिक्र मत कर जो ये ग़म की रात है
फिर लौट आऊंगा बस दो चार दिन की बात है
ग़म को तेरे ख़ुशी बना देंगे
चेहरे की मायूसी को हँसी बना देंगे
उड़ता वही है जिस हवाई जहाज़ में दम है
और अपना ट्रक क्या हवाई जहाज़ से कम है
Truck Shayari, Status, Quotes in Hindi
होगा लोगों की किस्मत में सारा जहान
अपना तो ट्रक ही सारा जहान है
मालिक की नज़र ट्रक की आमदनी पर होती है
और ट्रक ड्राइवर की जिंदगानी ही ट्रक पर होती है
अपनी ड्राइविंग का एक ही असूल है
चाहे जल्दी कितनी भी क्यों न हो
गाड़ी की स्पीड लिमिट से बाहर नहीं जाने देते
Gadi Ki Shayari Hindi
ना किसी की नजर बुरी होती है, ना किसी का मुंह काला होता है
कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जब ऊपर वाला रखवाला होता है
ट्रक ड्राइवरों के ट्रक ही उनके घर होते हैं
कौन कहता है ट्रक ड्राइवर बेघर होते हैं
Truck Shayari in Hindi | ट्रक शायरी | Truck Status in Hindi | Truck Quotes in Hindi | Indian Truck Shayari | Truck Shayari 2 Line
बेटी को बाहर जाने से मत रोको
लेकिन बेटे को अच्छे संस्कार जरूर दो
अगर पेट के लिए रोटी जरूरी है तो
रोटी उगाने के लिए किसान जरूरी हैं और
रोटी को आप तक लाने के लिए ट्रक ड्राइवर जरूरी हैं
आप चाहो तो ट्रक के पीछे ये देश भक्ति शायरी भी लिख सकते हैं :
जलो मत बल्कि जलाओ
देखो मत बल्कि दिखाओ
Gadi Par Likhne Wali Shayari
ये दुनिया बड़ी बेदर्द है
दर्द का अपने किसी से जिक्र मत कर
ऊपर वाला सब ठीक कर देगा तू फ़िक्र मत कर
ट्रक ड्राइवर पर मां वाली शायरी
मां का काला टीका माथे लगाकर घर से निकलता हूँ
बुरी नज़र वाले तू जितनी मर्ज़ी बुरी नजर लगा सकता है लगा ले
हर बुरी नज़र से मेरी सुरक्षा करती है
परदेस में भी मेरी मां की दुआएं मेरी रक्षा करती है
![[TOP 50+] ❤️ ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी ❤️ | Truck driver Shayari 7 ट्रक ड्राइवर पर मां वाली शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/ट्रक-ड्राइवर-पर-मां-वाली-शायरी.jpg)
एक राष्ट्र ड्राइवर शायरी | ek rashtriya Driver Shayari
हो गया एक मेरा देश जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक
यह देख सीना चौड़ा और ऊंचा हो जाता है अपना मस्तक
बेकार उसके सारे तीर्थ मथुरा काशी है
घर पर मां जिसकी प्यासी है
उसका कोई क्या बिगाड़ेगा मां की दुआ
जिसकी ताबीज़ बनकर हिफाज़त करे
चमचों पर ट्रक ड्राइवर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
वही समझदार इंसान है
जो चमचों से सावधान है
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो
चमचों को पीछे छोड़ना पड़ेगा
जरूर पढ़ें :
- [धांसू 25+] मत कर मोहब्बत ड्राइवर से शायरी | गाड़ी के पीछे लिखने वाले डायलॉग शायरी
- [BEST50+] गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari
जिंदगी में खुश रहना है तो
लोगों के बारे में नहीं ख़ुद के बारे में सोचो
Truck Shayari in Hindi | पिकअप शायरी
कभी-कभी जल्दी सुन लेता है कभी देरी भी लगेगी
ऊपर वाले पर विश्वास रख किस्मत तेरी भी बदलेगी
पी कर कभी भी गाड़ी मत चलाना
ख़ुद भी बचना और दूसरों को भी बचाना
पिकअप शायरी
पिकअप गाड़ी की नहीं, स्टेरिंग पर बैठे पायलट की होती है mind it👈
अगर आप प्रकृति और पहाड़ों से मोहब्बत करते हैं तो ट्रक के पीछे लिखने के लिए:
ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी की हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। ड्राइवर भाइयों आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। हमारी वेबसाइट पर और भी बेहतरीन हिंदी शायरी पढ़ने के लिए हमारे अन्य पेज पर एक बार जरूर जाए।
धन्यवाद !
ये शायरी भी पढ़ें: