ट्रक ड्राइवर शायरी तो आपने भी ट्रक के पीछे लिखी हुई अक्सर पढ़ी हुई होगी। यह ट्रक की शायरी कई बार समाज को एक संदेश देती है तो कई बार ट्रक ड्राइवर अपनी भावनाओं को ट्रक के पीछे शायरी के रूप में लिखते हैं। सचमुच ट्रक ड्राइवर किसी योद्धा से कम नहीं है जो अपने परिवार को घर छोड़ कर सामान को देश के कोने कोने तक पहुंचाते हैं। हमारी लिखी ट्रक ड्राइवर शायरी उन्ही ट्रक ड्राइवरों को समर्पित है तो आइए पढ़ते हैं ट्रक शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी।
ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी | Truck Shayari | गाड़ी के पीछे लिखने के लिए शायरी
धीरे चल ओ तेज़ कार चलाने वाले
बहुत दूर चले गए जल्दी में रहने वाले
ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी
हम थोड़ा नवाब टाइप के हैं शान से चलेंगे
जिसको जल्दी है वो साइड से जा सकते हैं
सड़क पर जब अपना ट्रक चलता है
शान से और बेधड़क चलता है
ट्रक शायरी | Truck Shayari
अगर है अपने परिवार से प्यार तो
सीमा से ऊपर ना हो गाड़ी की रफ़्तार
ट्रक ड्राइवरों की न जाने कैसी ख़ुदा तुने किस्मत लिखी
अपनों से दूरी और ट्रक चलाना मजबूरी लिखी
गाड़ी के सहारे अपनी फैमिली पल रही है
यारों देखो नज़र मत लगाना
लोन पर अपनी गाड़ी चल रही है
ट्रक ड्राइवर शायरी
ट्रक चलाने वाला बहुत दिलदार होता है
उसे अपने सफर से बहुत प्यार होता है
Truck driver Shayari, Status, Quotes Image in Hindi
बार बार हॉर्न बजाने वाले थोड़ा सब्र तो कर
आगे ट्रैफिक है मुझे भी सड़क पर ट्रक खड़ा करने का शौक नहीं है
Truck driver Shayari, Status, Quotes Image in Hindi
आपके लिए तो ट्रक सिर्फ़ ट्रक है साहिब
मैं ट्रक ड्राइवर हूँ मेरे लिए तो ट्रक ही मेरा घर है
ट्रक ड्राइवर के लिए शायरी दो लाइन
आज इस शहर में, कल उस शहर में जाना है
ट्रक ड्राइवर की किस्मत में कहां घर ठिकाना है
ट्रक ड्राइवर के लिए शायरी दो लाइन
बह जाएगा आपकी आंखों से पानी
जब सुनोगे ट्रक ड्राइवरों की कहानी
Truck Shayari in Hindi | ट्रक ड्राइवर शायरी | Truck Status in Hindi | Truck Quotes in Hindi | Indian Truck Shayari | Truck Shayari 2 Line
ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी की हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। ड्राइवर भाइयों आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। हमारी वेबसाइट पर और भी बेहतरीन हिंदी शायरी पढ़ने के लिए हमारे अन्य पेज पर एक बार जरूर जाए।
धन्यवाद !
ये शायरी भी पढ़ें:
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें