शायरी के इस अंक में आप पढ़ोगे युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी। हर वह इंसान जो कुछ नया करता है वो कहीं ना कहीं से प्रेरणा लेकर या प्रेरित होकर ही कुछ करता है। यह प्रेरणा किसी के विचारों को पढ़कर या किसी के कार्यों को देखकर या अनुभव करके ली जा सकती है। इस पोस्ट में हमने अपने विचारों को प्रेरित करने वाली शायरी का रूप देकर पेश किया है हमें उम्मीद है आपको हमारी लिखिए शायरी जरूर पसंद आएगी तो आइए दोस्तों पढ़ते हैं yuvaon ko prerit karne wali shayari
युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी | Motivational quotes in hindi
ख़ुद ही ख़ुद को साबित करना होगा
हर कठिनाई को पराजित करना होगा
होती नहीं ज़िंदगी ख़ुद- गुलज़ार
इसे ख़ुद फूलों से शुशोभित करना होगा
![[TOP] 10 युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी | Motivational quotes in hindi 1 युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/12/युवाओं-को-प्रेरित-करने-वाली-शायरी.jpg)
ख़ुद ही ख़ुद का सहारा बन
तारों की भीड़ में ध्रुव तारा बन
देखती रह जाए ज़माने की नज़रें
तू कुछ ऐसा नज़ारा बन
Yuvaon Ko Prerit Karne Wali Shayari
सफलता ज़रूर मिलेगी
ज़िंदगी में कभी उदास मत होना
निरंतर कोशिश करते रहना
असफलता में निराश मत होना
![[TOP] 10 युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी | Motivational quotes in hindi 2 Yuvaon Ko Prerit Karne Wali Shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/12/Yuvaon-Ko-Prerit-Karne-Wali-Shayari1.jpg)
किसी की सफलता देखकर मत जला कर
किसी को आगे बढ़ता देख मत बैठ मुंह फुला कर
तू चाहता है तेरे साथ भी कुछ अच्छा हो तो
ख़ुद भी आगे बढ़कर किसी का भला कर
युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
जो निरंतर परिश्रम करता है खामोशी से
उसकी कामयाबी शोर मचाती है जोरों से
जो ख़ुद के भरोसे आगे बढ़ेगा
सफलता की चोटी पर वही चढ़ेगा
![[TOP] 10 युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी | Motivational quotes in hindi 3 युवाओं को प्रेरित करने वाले कोट्स इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/12/युवाओं-को-प्रेरित-करने-वाले-कोट्स-इन-हिंदी.jpg)
जो ठान लेता है वो हिमालय पर्वत पर चढ़ जाता है
जिसे ख़ुद पर भरोसा नहीं वो असमंजस में पड़ जाता है
Yuvaon ko prerit karne wali shayari
करके दिखाऊंगा मन में जब यह
धारणा बन जाएगी
तो एक दिन तुम्हारी कामयाबी
लोगों के लिए प्रेरणा बन जाएगी
युवाओं को प्रेरित करने वाले कोट्स इन हिंदी
ख़ुद की ज़िंदगी दूसरों पर न
आश्रित कीजिए
करना है गर ख़ुद को साबित
तो ख़ुद ही ख़ुद को प्रेरित कीजिए
Motivational quotes in hindi
हम से टकराकर मुसीबतों को
अब पीछे मुड़ना पड़ेगा
झुकाएंगे आसमां
चाहे आसमां से ऊपर उड़ना पड़ेगा
![[TOP] 10 युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी | Motivational quotes in hindi 4 युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/12/युवाओं-को-प्रेरित-करने-वाली-शायरी1.jpg)
युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी से भरी हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और भी बेहतरीन शायरी कोट्स स्लोगन्स चुनाव से संबंधित शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए हमारी अन्य कैटेगरी पर एक बार जरूर क्लिक करें। किसी भी टॉपिक पर नई शायरी पढ़ना चाहते हो तो हमें टॉपिक पर कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उस विषय पर आपके लिए नई शायरी लिख कर ला सकें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: