अगर आप भी सोच रहे हैं कि स्वयं की शादी की सालगिरह पर क्या लिखें? तो इस पोस्ट में हम स्वयं की शादी की सालगिरह पर शायरी का संग्रह लेकर आए हैं। यदि आपकी स्वयं की शादी की सालगिरह आई है तो इन शायरी, Quotes, Message का इस्तेमाल पति अपनी पत्नी के लिए मुबारकबाद और पत्नी अपने पति को शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह शायरी आपकी शादी की सालगिरह को ख़ूबसूरत बनाने के लिए लिखी गई है। हमारी यह पोस्ट पति पत्नी के खूबसूरत रिश्ते और प्यार पर केंद्रित है। हमें उम्मीद है आपको शादी के सालगिरह पर लिखी गई शायरी, Quotes, Message, Two line shayari पसंद आएगी।
स्वयं की शादी की सालगिरह | Anniversary wishes in hindi for wife | Husband
ख़ुदा के मन में कोई खूबसूरत ख्याल आया होगा
फिर निकालकर फुर्सत आपको उसने बनाया होगा
शायद कुछ खास है मेरे हाथों की किस्मत
इसीलिए खुदा ने हमको आपसे मिलाया होगा
Happy marriage anniversary to my sweet wife
तेरे प्यार का ही मुझे ये असर लगता है
सुनसान भी मुझे घना शहर लगता है
तू है तो जिंदगी में खुशहाली है
तेरे होने से ही घर मुझे घर लगता है
स्वयं की शादी की सालगिरह मुबारक जानेमन!
वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना श्रीमती
मेरा हर दिन, हर रात तेरी है
हर धड़कन, जुबान की हर बात तेरी है
सोचा नहीं था तुमसे दूर रहना पड़ेगा
मेरी हर याद, हर ख़्वाब में मुलाकात तेरी है
I Love You & Happy Wedding Anniversary!
स्वयं की शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए सन्देश
पति या पत्नी को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देने के लिए कार्ड बनवाने चाहते हो तो हमेंफेसबुकऔरइंस्टाग्रामपर फॉलो करें और मैसेज करें नाम औरपति या पत्नीकी फोटोग्राफ और शादी की सालगिरह की दिनांक।
और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी और नियमित नई पोस्ट की नोटिफिकेशन मेल से पाने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें