बहन से प्यारा जहां में कोई दोस्त नहीं, और आप से प्यारी जहां में कोई बहन नहीं! हेलो दोस्तों आपका Heart touching birthday wishes for Sister in hindi की इस पोस्ट में सवागत है। हम लेकर आये हैं Happy Birthday Wishe image download for Sister, Birthday WhatsApp Status for Sister Wishes For Sister SMS in Hindi
बहन छोटी हो या बड़ी बहन तो बहन होती है। उसका जनमदिन सिर्फ जन्मदिन नहीं भाई के लिए त्योंहार होता है। आप सभी भाइयों के लिए आपकी बहन का जन्मदिन को खास मानाने के लिए हमने Heart touching birthday wishes for Sister in hindiकी behan ke liye shayari लिखी है।
उम्मीद है आपको behan ke liye birthday shayari के SMS एवं Quotes, Status images जरूर पसंद आएँगें। Wishes को हमने Images के साथ बनाया गया है, जिन्हें आप अपनी प्यारी बहन को WhatsApp, Facebook, twitter, Instagram इत्यादी पर भेज कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाईयाँ दे सकें। आपकी प्यारी बहन को हमारी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी badhai। आइये देखते है बहन के जन्मदिन पर बधाई शायरियां :
Heart touching birthday wishes for Sister in hindi | behan ke liye shayari
खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे .. .. !!
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
behan ke liye birthday shayari
बहन का साथ पर शायरी
ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है
रिश्ता खुशीयों से भी अनमोल हो जाता है
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है .. .. !!
Happy birthday dear sister
sister ke liye birthday shayari
Birthday wishes SMS for sister
रब्बा मेरी बहन का हर सपना पूरा हो
हर पल हर दिन उसका सुनहरा हो
खुश रहे हमेशा बहन मेरी ओ रब्बा
हर दिन उसका खुशियों से भरा हो .. .. !!
Happy Birthday my sweet sister
bahan ke liye happy birthday shayari
बहन की कामयाबी पर शायरी
बहन मेरी है चमकता सितारा
मिले उसको खुशियों का ज़हान सारा
हर कामयाबी उसके कदम चूमे
ख़ूबसूरत हो उसकी ज़िंदगी का हर एक नज़ारा .. .. !!
Happy Birthday my cutest beautiful sister
bahan ke liye happy birthday shayari
मुश्किल में साथ निभाती है
जो मुझको खूब हँसाती है
हर मुश्किल में साथ निभाती है
उस का जन्मदिन मैं खास मनाऊँगा
जो बहन मेरा जन्मदिन खास बनाती है .. .. !!
Happy Birthday to my dear sister
behan ke birthday ke liye shayari
बहन भाई के रिश्ते पर शायरी
बहन भाई का रिश्ता सबसे खास होता है
चाहे दूर भी हों तो पास होने का एहसास होता है
अक्सर दूरियों से रिश्तों में प्यार कम हो जाता है
मगर बहन भाई का रिश्ता हमेशा दिल के पास होता है .. .. !!
Happy birthday my lovely sister
happy birthday wishes for sister in hindi download
लड़ना झगड़ना फिर एक दूसरे को प्यार से मनाना
दूर रह रहकर भी भाई बहन का रिश्ता निभाना
खुदा सदा सलामत रखना मेरी प्यारी बहन को
देना खुशियाँ ही खुशियाँ उसको ग़मों से कभी मत सताना
मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन मुबारक हो .. .. !!
बहना है अनमोल सबसे
बहना मेरी है अनमोल सबसे
खासों में खास और अलग है सबसे
जन्मदिन मुबारक हो आपको
दिल में आपके लिए जगह खास है सबसे .. .. !!
मेरी बहन को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
Heart touching birthday wishes for Sister in hindi
खुदा हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकता
इसलिए खुदा ने एक माँ बनाई
हर वक्त माँ हमारे साथ नहीं हो सकती
इसीलिए खुदा ने एक बहन बनाई .. .. !!
खुदा की बनाई उस प्यारी बहन को जन्मदिन की ढेरों बधाई
Birthday wishes for sister in Hindi download
बहन भाई का रिश्ता सबसे प्यारा है
खुशियों से भरा मेरी बहन का जहान सारा है
नज़र ना लगे कभी तेरी मुस्कान को
यही अरमान दिल का यही अरमान हमारा है .. .. !!
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
behan ke liye जन्मदिन बधाई
खुशबू के बिना फूल रह नहीं सकते
पतझड़ को बहार कह नहीं सकते
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो आपको
शुभकामनाएँ कहे बिना हम रह नहीं सकते .. .. !!
Happy birthday dear sister
birthday wishes for sister in hindi
Birthday wishes for sister in Hindi funny
बहन मेरी का जन्मदिन आया
दिल मेरा खुशियों से भर आया
अब तो पार्टी दे दो बहना
हैप्पी बर्थडे वाला हमने भी गाना गाया .. .. !!
Happy birthday my dear sister
मेरी बहना आप हो हजारों में एक
साथ लेकर उपहार अनेक
सबसे अच्छा लाऊँगा केक
आपको जन्मदिन मुबारक हो
आप हो बहना हज़ारों में एक .. .. !!
Wish you very happy birthday
Happy birthday wishes for in hindi
जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक
खुशियों की हर हलचल मुबारक
बहिन हर दिन हो आपका जन्मदिन जैसा
आज मुबारक आने वाला कल मुबारक .. .. !!
Happy birthday and god bless you sister
birthday wishes for sister in hind shayari
तेरे लिए चाहे दुनिया के सारे दर्द सहूँगा
पर हर जन्म में तुझे अपनी बहन चाहूँगा
पूछे अगर कोई मुझे सबसे प्यारा कौन है
तो मैं सबसे प्यारी मेरी बहन कहूँगा .. .. !!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई दीदी जी
Heart touching birthday wishes for Sister in hindi
ज़िंदगी की हर कठिनाई आसान हो
खुशियों से भरा आपका आसमान हो
आपके जन्मदिन पर है ये दुआ मेरी बहना
आपके मुखड़े पर सदा खुशियों की मुस्कान हो .. .. !!
Many many happy returns of the day dear sister
Birthday wishes for sister in Hindi download
कभी आँखों से टप टप आँसू बहते हैं
कभी जिसके ओंठ मंद मंद मुस्काते हैं
उस नादान सी मेरी प्यारी बहना को
जन्मदिन की हम लाखों बधाई कहते हैं .. .. !!
विश यू हैप्पी रिटर्नस ऑफ द डे माय लवली सिस्टर
Birthday par behan ke liye dua shayari
मेरी किस्मत अच्छी है जो आप मेरी बहन हो
ख़ुदा का लाख लाख शुक्रिया जो आप मेरी बहन हो
खुशियाँ जन्मदिन की मुबारक हो आपको
जो सबसे ख़ास है मेरे लिए वो आप मेरी बहन हो .. .. !!
birthday wishes for younger sister in hindi language
दोस्तों आप सबको बहन के जन्मदिन के लिए लिखी heart touching birthday wishes for sister in Hindi शायरियां कैसी लगी हमें जरूर बताएँ आपका एक-एक शब्द हमें हौंसला देता है। आपके विचार हमें और भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
एकदम नई शायरी प्रताप ठाकुर हिमाचली द्वारा लिखी गई है। जो भी शायरी आपको पसंद आए उसको कॉपी करके और इमेज को डाउनलोड करके अपनी प्यारी बहन को भेज दीजिए और बनाइए अपनी बहन का जन्मदिन खास। हमें जरूर बताएँ कौन सी शायरी आप को अच्छी लगी।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें