Jeth jethani anniversary wishes in Hindi
“ज़िन्दगी का हर ख़्वाब आपकी बाहों में हो,आसमान का हर सितारा आपकी राहों में हो, मिले आप दोनों को ज़िंदगी में खुशियाँ इतनी, कि ज़माने की हर मुस्कान आपकी निगाहों में हो” Jeth jethani anniversary wishes in Hindi
जेठ जेठानी एनिवर्सरी विशेज इन हिंदी की पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। इस पोस्ट में Jeth jethani anniversary wishes शेयर कर रहे हैं। जो आप अपने जेठ जेठानी को उनकी शादी की सालगिरह पर शेयर कर सकते हैैं।
भारतीय संस्कृति में पति के बड़े भाई को जेठ और उसकी पत्नी को जेठानी कहते हैं। हमें उम्मीद है उसी जेठ जेठानी के रिश्ते पर आधारित लिखी गई शादी की सालगिरह शायरी आपको जरूर पसंद आएगी। आइए चलते हैं Jeth jethani anniversary wishes in Hindi की पोस्ट की ओर:
Unique and best Jeth jethani anniversary wishes in Hindi
प्यार का सच होता अरमान है आपका रिश्ता
विश्वास और ख़ुशीयों की दुकान है आपका रिश्ता
जेठ जेठानी का रिश्ता जन्मो जन्म यूँ ही बना रहे
चांद सितारों से चमकता आसमान है आपका रिश्ता
जेठ जेठानी को शादी की सालगिरह शुभकामनाएँ

खुशियों के हर हसीन पल मुबारक हो आपको
सपनों का सजा हर संसार मुबारक हो आपको
ग़म क्या ग़म का साया भी छू ना पाए आपको
तारों का सजा हर आसमान मुबारक हो आपको
प्यारे जेठ जेठानी जी को सालगिरह मुबारक
Anniversary wishes for Jeth jethani in Hindi
विश्वास की डोरी से रिश्ता आपका बंधा रहे
प्यार का जीवन में आपके चमकता चंदा रहे
है दुआ बनी रहे सालों साल जोड़ी आपकी
आपके अंगना में सदा खुशियों का परिंदा रहे
जेठ जेठानी को शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

जोड़ी रब ने आपकी बड़ी कमाल बनाई है
प्यारे-प्यारे फूलों से रब ने हर राह सजाई है
दुनिया की सबसे हसीन जोड़ी को
शादी की सालगिरह की दिल से बधाई है
जेठ जेठानी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
Wedding Anniversary wishes for Jeth jethani in Hindi
आपकी शादी की सालगिरह पर है दुआ हमारी
आपकी ज़िंदगी में आए खुशियाँ ढेर सारी
शादी का रिश्ता आपका सात जन्मों तक गहरा हो
हे दुआ हर सुबह हो आपकी प्यारी से भी प्यारी
Wish you Happy anniversary to Jeth jethani

आप दोनों की जोड़ी जहाँ में सबसे प्यारी है
मुस्कुराते चेहरों की मुस्कान सबसे न्यारी है
आए ना ज़िंदगी में आपके कभी कोई ग़म
जेठ जेठानी के लिए ख़ुदा से यही दुआ हमारी है
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी टू जेठ जेठानी जी
जब तक इस जहां में सूरज चाँद रहे
तब तक खुशियों से भरी आपकी माँग रहे
हर कली हर फूल महकाये ज़िंदगी आपकी
हर सुबह बने सुहानी ख़ूबसूरत हर साँझ रहे
Best jethani Ji happy marriage anniversary
Wish you a very Happiest Marriage Anniversary
ज़हां की सबसे हसीन जोड़ी
हसीन जोड़ी की हसीन कहानियाँ
उस हसीन जोड़ी को, हमारी ओर से
शादी की सालगिरह की हसीन बधाईयाँ
Happiest marriage anniversary to beautiful couple

सात फेरों का बंधन आपका सलामत रहे
जहां की हर ख़ुशी आपकी अमानत रहे
मिले आप दोनों को इतनी मुस्कुराहटें
कि आपको ज़िदगी से कोई भी ना शिकायत रहे
happy anniversary
ख़ुदा आप दोनों का साथ सदा बरकरार रखे
लाखों खुशियों से सजा आपका घर द्वार रखे
आपकी शादी की सालगिरह पर
करते हैं प्रार्थना आपके लिए
चांद तारों से सजाकर भगवान आपका संसार रखे
जेठ जेठानी जी को शादी की सालगिरह मुबारक

Jeth jethani anniversary wishes
जेठ जेठानी को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएँ
आप दोनों की जोड़ी हमेशा हमेशा बनी रहे
और खुदा आप दोनों को सुख, शांति,
समृद्धि और ढेरों खुशियाँ दे यही हमारी दुआ है
जेठ जेठानी जी आपकी शादी की सालगिरह पर
भगवान से हम यही प्रार्थना करते हैं कि
आप दोनों को भगवान इतनी खुशियाँ दे कि
आपको मुस्कुराने के लिए समय कम पड़ जाए और
आप दोनों का साथ यूं ही जन्मो जन्म तक बना रहे
Happy marriage anniversary
Happy anniversary Jeth jethani ji
दिल से हैप्पी एनिवर्सरी जेठ जेठानी जी
हर साल ऐसे ही मनाते रहे आप एनिवर्सरी
जहां प्यार खुशियां और मुस्कुराहटें
आपका जीवन सजाए हर दिन आपका
बेहतर से भी बेहतरीन हो हमारी यही दुआ है
जेठ और जेठानी के लिए हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी विश
जीवन के हर मोड़ पर खुशियाँ आपका इंतजार करे
प्यार में एक दूसरे का आप दोनों एतबार करे
यूँ ही बना रहे हर जन्म में साथ आप दोनों का
ख़ुदा मनोकामना आपकी पूरी हर बार करे
हैप्पी एनिवर्सरी जेठ जेठानी जी

ज़िन्दगी का हर ख़्वाब आपकी बाहों में हो
आसमान का हर सितारा आपकी राहों में हो
मिले आप दोनों को ज़िंदगी में खुशियाँ इतनी
कि ज़माने की हर मुस्कान आपकी निगाहों में हो
Happy anniversary Jeth jethani ji
Happy anniversary for Jeth and jethani in Hindi
आप का रिश्ता ख़ुदा ने फुर्सत में बनाया होगा
ख़ुद अपने हाथों से संसार आपका सजाया होगा
जन्मो जन्म का साथ है आप दोनों का
तभी ख़ुदा ने आप दोनों को मिलाया होगा
जेठ जेठानी को हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
तो दोस्तों आप को Jeth jethani anniversary wishes in Hindi की शायरी संग्रह की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। ताकि हम और बेहतर कर सकें। और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.focusHindi.com को सब्सक्राइब कर ले ताकि कोई भी नई पोस्ट हम वेबसाइट पर डाले तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाए।
धन्यवाद!

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें