[TOP 10] कश्मीरी पंडितों के दर्द पर शायरी | Kashmir panditon par shayari, Quotes in Hindi
कश्मीरी पंडितों पर शायरी: हमारे कश्मीर पंडित भाइयों पर जो अत्याचार हुए उनकी पीड़ा को तो वही समझ सकते हैं लेकिन आज जिस प्रकार उनके दर्द को पूरे देश में अपना दर्द समझना शुरू कर दिया है और उनके साथ खड़े होते नजर आ रहे हैं भले ही यह उनके दर्द को कम नहीं कर सकता लेकिन उन्हें यह अनुभूति जरूर हो रही है कि उनका देश भी उनके साथ खड़ा है। हमने इस पोस्ट में उन कश्मीर पंडित भाइयों के दर्द को अपनी शायरी कविता और कोट्स के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश की है आप भी कश्मीर पंडितों पर शायरी की हमारी यह पोस्ट एक बार जरूर पढ़ें
कश्मीरी पंडितों पर शायरी | Kashmir panditon par shayari
टूट कर टुकड़ों में खंडित हो गया था
अपने ही घर से बेघर जब कश्मीरी पंडित हो गया
मजहबी एकता की दुहाई देने वालों
इसी एकता के हाथों वो बेबस दंडित हो गया था
![[TOP 10] कश्मीरी पंडितों के दर्द पर शायरी | Kashmir panditon par shayari, Quotes in Hindi 1 कश्मीरी पंडितों पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/कश्मीरी-पंडितों-पर-शायरी.jpg)
घर का पता ना पूछो उससे
वह अपना घर बार छोड़कर आया है
अत्याचार और जुल्म हुए उस पर पूरी दुनिया खामोश रही
ना चाहते हुए भी बिखरी पड़ी अपनों की लाशों से मुंह मोड़ कर आया है
घर का पता ना पूछो उससे
वह अपना घर बार छोड़कर आया है
जब अपने घर में चैन से हर भारतवासी सोया था
तब अपना आशियाना छोड़कर वो कश्मीरी पंडित रोया था
खून की चश्मदीद बनी कश्मीर की घाटी को
जिहादियों ने कश्मीरी पंडितों के ख़ून से धोया था
जिहादियों कान खोल कर सुन लो एक दिन तुम वही काटोगे जो बीज तुमने बोया था
जब अपने घर में चैन से हर भारतवासी सोया था
तब अपना आशियाना छोड़कर वो कश्मीरी पंडित रोया था
कश्मीरी पंडितो पर शायरी स्टेटस कविता हिंदी में
मैं फिर लौट कर आऊंगा मेरी कश्मीर की घाटी में
उजड़ा आशियाना फिर बसाऊंगा मेरी कश्मीर की घाटी में
मेरी रूह, मेरी जान, मेरा स्वाभीमान है कश्मीर
दहशतगर्दों और कितना ख़ून बहाओगे मेरी कश्मीर की घाटी में
![[TOP 10] कश्मीरी पंडितों के दर्द पर शायरी | Kashmir panditon par shayari, Quotes in Hindi 2 कश्मीरी पंडितो पर शायरी स्टेटस कविता हिंदी में](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/कश्मीरी-पंडितो-पर-शायरी-स्टेटस-कविता-हिंदी-में.jpg)
कश्मीरी पंडितो पर शायरी स्टेटस कविता हिंदी में
है जिंदा तो जिंदा होने का सबूत दो
जिन्होंने उजाड़ा अमन चैन कश्मीर की घाटी का
वों जिहादी भी नेस्तनाबूत हों
बेबस कश्मीर पंडित के दर्द को
हिम्मत करके किसी ने आज दिखाया है
वो रोए थे उस दिन अपना सब कुछ उजड़ता देख
आज इस सच्चाई ने पूरे देश को रूलाया है
बेबस कश्मीर पंडित के दर्द को
हिम्मत करके किसी ने आज दिखाया है
कश्मीरी पंडितो पर शायरी, कोट्स, स्टेटस, कविता हिंदी में
लुटी गई इज्जत मां बेटियां की पूरा विश्व मोन रहा
धर्मनिरपेक्ष नेताओं के अलावा बताओ मुजरिम कौन रहा?
ये भी पढ़ें : देशभक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ
नेताओं ने सिर्फ राजनीतिक खेल खेला है
वो क्या जाने कश्मीरी पंडितों ने जो दर्द झेला है
स्वर्ग जैसी कश्मीर की घाटी को
कुछ जिहादियों के साथ मिलकर गद्दारों ने गड्ढे में धकेला है
वह क्या जाने कश्मीरी पंडितों ने जो दर्द झेला है
![[TOP 10] कश्मीरी पंडितों के दर्द पर शायरी | Kashmir panditon par shayari, Quotes in Hindi 3 Kashmir panditon par shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Kashmir-panditon-par-shayari-1.jpg)
कश्मीरी पंडितों पर जुल्म शायरी
वे लाचार थे, बेबस थे
अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर थे
जिनकी चीख-पुकार सुनकर
आसमान भी रोया होगा
मगर किसी ने नहीं सोचा लावारिस होकर
वो कश्मीरी पंडित फुटपाथों पर कैसे सोया होगा
कश्मीरी पंडितों पर शायरी
जिस तिरंगे का अपमान कश्मीर में आम बात थी
370 हटाने के बाद उसे सम्मान मिला है
यूक्रेन में जाकर देख लो गद्दारों तुम्हारी क्या औकात है
तिरंगा थामे पाकिस्तानियों को भी नया जीवनदान मिला है
कश्मीर से मुझे बेघर करने वालों तुम्हारी अब खैर नहीं
तुम्हें मिलेगा जहांनुम और देखो मुझे नया हिंदुस्तान मिला है
![[TOP 10] कश्मीरी पंडितों के दर्द पर शायरी | Kashmir panditon par shayari, Quotes in Hindi 4 कश्मीरी पंडितों पर जुल्म शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/कश्मीरी-पंडितों-पर-जुल्म-शायरी.jpg)
कश्मीरी पंडितों पर शायरी का मकसद सिर्फ कश्मीर पंडित भाइयों के दर्द को बयां करना है अगर हम कश्मीर पंडितों के दर्द को शब्द दे पाए हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारी गहरी संवेदना हमारे बेघर हुए कश्मीरी पंडितों के साथ हैं हमें पूरी उम्मीद है बदलते भारत में मेरे सभी पंडित भाइयों को उनका घर उनका आशियाना उनका खोया संसार एक बार फिर मिलेगा।
धन्यवाद् !
![[TOP 10] कश्मीरी पंडितों के दर्द पर शायरी | Kashmir panditon par shayari, Quotes in Hindi 5 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें