हम स्वयं आगे बढ़कर समाज के लिए कुछ अच्छा करें इससे बढ़कर समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। समाज से हम बहुत कुछ लेते हैं हमारी भी यह नैतिक ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि समाज को हम भी कुछ अच्छा दें। समाज के लिए कुछ शारीरिक या आर्थिक अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो भी मदद हो करनी चाहिए। यही समाज के लिए सबसे बेहतरीन संदेश है। समाज के लिए अच्छा संदेश पर हमने कुछ शायरी गढ़ ने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको पसंद आएगी तो आइए पढ़ते हैं सामाजिक संदेश शायरी स्टेटस।
समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी | Smaj ke liye achcha sandesh
समाज के लिए अच्छा संदेश पर लिखी गई हमारी है शायरी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं कोई त्रुटि या कोई सुझाव हो तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं। अगर आप भी लिखने का शौक रखते हैं और हमारी वेबसाइट पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो आप हमें अपने विचार भेज सकते हैं हम उनको आपके नाम के साथ हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें
very good