हम स्वयं आगे बढ़कर समाज के लिए कुछ अच्छा करें इससे बढ़कर समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। समाज से हम बहुत कुछ लेते हैं हमारी भी यह नैतिक ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि समाज को हम भी कुछ अच्छा दें। समाज के लिए कुछ शारीरिक या आर्थिक अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो भी मदद हो करनी चाहिए। यही समाज के लिए सबसे बेहतरीन संदेश है। समाज के लिए अच्छा संदेश पर हमने कुछ शायरी गढ़ ने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको पसंद आएगी तो आइए पढ़ते हैं सामाजिक संदेश शायरी स्टेटस।
समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी | Smaj ke liye achcha sandesh
आम आदमी अपने और
अपने परिवार के लिए जीते हैं
महान आदमी समाज की भलाई और
समाज की अच्छाई के लिए जीते हैं
![[Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी 1 समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/01/समाज-के-लिए-अच्छा-संदेश-शायरी-स्टेटस.jpg)
समाज में बदलाव जरूर आएगा
बदलाव की शुरुआत करो तो सही
अच्छा परिणाम जरूर निकलेगा
अच्छे की शुरुआत करो तो सही
![[Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी 2 समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/01/समाज-के-लिए-अच्छा-संदेश-शायरी.jpg)
मध्यमवर्ग का जीना बेकार है
अमीरों के हाथों में सरकार है
समाज हित के कार्यों के लिए
हम हमेशा तैयार रहते हैं
एक आधी बार नहीं
बल्कि हर बार रहते हैं
समाज में बदलाव स्टेटस
मुश्किलें हमेशा रास्ता रोकने के लिए नहीं आती
बल्कि ज़िंदगी में सही रास्ता दिखाने भी आती हैं
![[Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी 3 समाज के लिए अच्छा संदेश](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/01/समाज-के-लिए-अच्छा-संदेश-.jpg)
अच्छे कामों का समाज में
अच्छा ही संदेश जाता है
होते हैं जिस देश के नागरिक जागरूक
आगे वही देश जाता है
समाज के लिए अच्छा संदेश
जिस समाज की नियत अच्छी होगी
उस समाज की आपस में मिलजुल कर
आगे बढ़ने की रवायत होगी
समाज में अच्छा ज़रूर होगा
यदि समाज द्वेष भावनाओं से दूर होगा
समाज के हित के लिए लड़ना पड़े तो लड़ो
समाज विरोधियों के ख़िलाफ़ खड़ना पड़े तो खड़ो
जो कर रहे हैं निस्वार्थ समाज सुधार के काम
उनके साथ क़दम मिलाकर बढ़ना पड़े तो बढ़ो
![[Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी 4 Smaj ke liye achcha sandesh](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/01/समाज-के-लिए-अच्छा-संदेश-1.jpg)
Smaj ke liye achcha sandesh
सामाजिक कार्यों में हो समय का उपयोग
और आसपास में हो सब का सहयोग
अच्छे समाज का होगा स्वत ही निर्माण
जब समाज में होंगे अच्छे स्वभाव के लोग
समाज में ना कोई वंचित,
ना शोषित, ना कोई कमज़ोर हो।
हर तरफ हो बस प्यार ही प्यार
कहीं भी नफ़रत का ना शोर हो।
समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी
सामाजिक एकता को प्रभावित मत करो
समाज को टुकड़ों में विभाजित मत करो
पूरा विश्व एक परिवार की विचारधारा को
जातियों में बिखर कर पराजित मत करो
![[Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी 5 अच्छा संदेश शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/01/अच्छा-संदेश-शायरी.jpg)
ईमानदारी और अच्छाई
समाज से दूर होती जा रही है
आज के दौर में इंसानियत
घमंड के नशे में चूर होती जा रही है
सामाजिक शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
सोशल मीडिया से मेलजोल बढ़ता जा रहा है
आजकल सामाजिक मेलजोल घटता जा रहा है
समाज के लिए त्यागना पड़े तो
निजी स्वार्थ त्याग दीजिए
सुना था जरूरतमंदों की मदद करने से
मन को आनंद मिलता है लेकिन आज
जरूरतमंदों की मदद की तो
उस आनंद को अनुभव करने का अवसर मिला
![[Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी 6 Smaj ke liye achcha sandesh shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/01/Smaj-ke-liye-achcha-sandesh-shayari.jpg)
जो सच्चे और निस्वार्थ मन से
किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं
ईश्वर उनका ना घर खाली होने देता है
ना दिल में उनके लिए प्यार कम होने देता है
समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी स्टेटस
अगर तुम चाहते हो कि
ज़रूरत पड़ने पर कोई तुम्हारी
फरिश्ता बन कर मदद करे
तो किसी जरूरतमंद के लिए
तुम भी फरिश्ता बन जाना
![[Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी 7 समाज के लिए अच्छा संदेश स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/01/समाज-के-लिए-अच्छा-संदेश-स्टेटस.jpg)
ऊंच-नीच का समाज से भेदभाव मिट जाए
इंसान का इंसान से बैर भाव मिट जाए
हर तरफ प्यार के ही फूल महकते दिखें
एक दूसरे को नीचा दिखाने का स्वभाव मिट जाए
ये भी पढ़े : चुनौती पर दमदार हिंदी शायरी
अच्छे समाज के लिए भेदभाव की सोच अच्छी नहीं
सच के लिए झूठ की दलील अच्छी नहीं
भला नहीं होता स्वार्थ का स्वभाव रखने से
और कमज़ोर को दबाने की कोशिश भी अच्छी नहीं
समाज के लिए अच्छा संदेश पर लिखी गई हमारी है शायरी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं कोई त्रुटि या कोई सुझाव हो तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं। अगर आप भी लिखने का शौक रखते हैं और हमारी वेबसाइट पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो आप हमें अपने विचार भेज सकते हैं हम उनको आपके नाम के साथ हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: