[TOP 20] प्रेरित करती साफ सफाई पर शायरी व स्लोगन | Saaf Safai par shayari

साफ सफाई पर शायरी लिखकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं अपने आसपास को भी साफ रखने में ध्यान देता हूँ।अपने आस-पड़ोस की सफाई उसी प्रकार जरूरी है जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई रखते हैं। अगर आसपास सफाई ना और हम अपना घर चमका कर रखेंगे तो आसपास की गंदगी से जो वातावरण गंदा होगा उसका प्रभाव हमारे घर और हमारे स्वास्थ्य पर जरूर पड़ता है।

इसीलिए साफ-सफाई को अपनाने की आदत बनाएं सड़कों पर गंदगी ना फैलाएं कूड़े करकट को कूड़ेदान में ही डालें। स्वच्छता और सफाई के लिए खुद को जागरूक कर के औरों को भी बताएं कि हमारे स्वास्थ्य और वातावरण के लिए सफाई कितनी जरूरी है।
इस पोस्ट में हमने साफ सफाई पर शायरी स्लोगन और स्टेटस लिखे हैं जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएंगे और आप इन सफाई पर शायरी स्लोगन व स्टेटस को अपनाएंगे और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाएंगे। आइए पढ़ते हैं Saaf Safai par shayari slogan in Hindi

सफाई पर शायरी स्लोगन | Saaf Safai par shayari

01.
ना आएगी बीमारी ना खाना पड़ेगी दवाई
इसीलिए अपने आसपास रखो साफ सफाई
सफाई पर शायरी स्लोगन
सफाई पर शायरी स्लोगन
02.
ना समझो इसे कभी मज़बूरी
साफ-सफाई है बहुत जरूरी
सफाई पर शायरी
सफाई पर शायरी
03.
मिलेगा बीमारियों से तभी छुटकारा
जब आसपास होगा साफ़ सुथरा हमारा
साफ सफाई पर शायरी स्लोगन
साफ सफाई पर शायरी स्लोगन

साफ सफाई पर शायरी स्लोगन

04.
सफाई रखना सिर्फ़ सफ़ाई कर्मियों का ही काम नहीं है
ज़रा दिल से सोचना क्या ये हमारा हिंदुस्तान नहीं है ?
साफ सफाई पर शायरी
साफ सफाई पर शायरी
05.
साफ़ सफ़ाई को आदत बनाओ
सब रोगों को दूर भगाओ
साफ सफाई शायरी
06.
सिर्फ शासन-प्रशासन या
सफ़ाई कर्मचारियों की ही नहीं है
साफ़ सफाई हम सबकी ज़िम्मेदारी है
Saaf Safai par Hindi shayari
Saaf Safai par Hindi shayari

साफ सफाई पर शायरी स्टेटस

07.
चाहते हो आपका शहर साफ़ हो
तो साफ सफाई में सहयोग दो
Saaf Safai pari shayari
Saaf Safai pari shayari
08.
आस पड़ोस के साथ-साथ
रिश्तो के बीच जमी हुई धूल को भी साफ़ करते रहें
ताकि बीमारियों और गलतफहमी को दूर रखा जा सके
Safai pari shayari
Safai pari shayari
09.
अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी सविधान में है
मत फेंको इधर उधर कूड़े की जगह कूड़ेदान में है
Safai pari shayari salogan
Safai pari shayari salogan

Saaf Safai par Hindi shayari status slogan

10.
ख़ुद से और प्रकृति से करो इंसाफ
हवा और पानी को रखो साफ
Safai pari shayari status
Safai pari shayari status
11.
मत कहो कि देश साफ सुथरा रहना चाहिए
कहो देश साफ़ रखने में हमको भी सहयोग देना चाहिए
सफाई पर शायरी इमेज
सफाई पर शायरी इमेज
12.
हवा साफ़ होगी पेड़ लगाने से
और देश साफ़ होगा
सफाई के लिए हाथ बढ़ाने से
साफ सफाई पर शायरी इमेज
साफ सफाई पर शायरी इमेज

साफ सफाई पर शायरी इमेज डाउनलोड करें | डस्टबिन पर शायरी

13.
आसपास सफाई रखने में सहयोग करें
कूड़ा फेंकने के लिए
हमेशा कूड़ेदान का उपयोग करें
डस्टबिन पर शायरी 
डस्टबिन पर शायरी
14.
बीमारियों को भगाइए
साफ-सफाई को अपनाइए
ये भी पढ़ें :
15.
साफ़ सफ़ाई करो स्वीकार
वर्ना रोग कर देंगे लाचार
साफ सफाई पर शायरी स्लोगन से भरी हमारी एयरपोर्ट आपको जरूर पसंद आई होगी और हमें पूरी उम्मीद है आप इन शायरी स्लोगन को पढ़कर इन से प्रभावित होकर अपने आस-पड़ोस को साफ रखने के लिए अपना योगदान देंगे।
औरों को प्रेरित करने के लिए हमारी पोस्ट को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आपको कौन सा शायरी स्लोगन अच्छा लगा कमेंट करके बताएं। अगर कहीं कोई कमी नज़र आई हो तो जरूर बताएं।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें :