[TOP 10+] नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
नूपुर शर्मा कौन है ? नूपुर शर्मा पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता थी जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के बाद पार्टी से व पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है। यहां पर नूपुर शर्मा पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी लिखे गए हैं एक बार जरूर पढ़ें
नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
वो कुछ भी बोल सकते हैं उन्हें बोलने की आज़ादी है
हम हक़ीक़त बोल दे तो शोर बहुत उठता है
हम गैरों की बात क्या करें !
जब अपने ही साथ छोड़ दे तो दिल बहुत दुखता है
![[TOP 10+] नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 1 नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/नूपुर-शर्मा-शायरी-स्टेटस-कोट्स-इन-हिंदी-1024x1024.jpg)
सच को आईना क्या दिखाया
सेकुलर आइने पर ही सवाल उठाने लगे
जिनका इतिहास चिख चिख कर कह रहा है वो अत्याचारी था
सेकुलरो फिर तुम क्यों उस काले इतिहास पर बवाल मचाने लगे
नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
नूपुर शर्मा पर बिना सोचे समझे कार्रवाई करने वालों
सनातन धर्म का अपमान करने वालों पर कार्रवाई कब होगी
पूछता है भारत ?
कश्मीरी पंडित कश्मीरी पंडित चिल्लाने वालों
कश्मीरी पंडितों के गुनाहगारों पर कार्रवाई कब होगी?
पूछता है भारत ?
![[TOP 10+] नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2 Nupur Sharma shayari status quotes in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/Nupur-Sharma-shayari-status-quotes-in-Hindi.jpg)
जो नूपुर शर्मा जिस पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से लड़ती रही
उसी नूपुर शर्मा को पार्टी ने अकेला छोड़ दिया
कट्टर सनातनियों ने बीड़ा उठाया नूपुर शर्मा के साथ खड़े होने का
इन राजनीति के ठेकेदारों ने तो अपनी साख बचाने के लिए
एक महिला कार्यकर्ता को भी अकेला छोड़ दिया
Nupur Sharma shayari status quotes in Hindi
नूपुर शर्मा ने जो कहा वह झूठ है तो उसे साबित करो तो सही
शोर मचाने से कुछ नहीं होगा सच को झूठ से पराजित करो तो सही
![[TOP 10+] नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 3 नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/नूपुर-शर्मा-शायरी-स्टेटस-कोट्स-हिंदी.jpg)
धार्मिक भावनाएं सबकी होती है
फिर एक तरफा कार्रवाई क्यों हुई?
क्या हुआ जो हक़ीक़त बोल दी
यह एक तरफा सुनवाई क्यों हुई ?
नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
नूपुर शर्मा के शब्दों पर इतना बवाल क्यों ?
अपने इतिहास से पूछा! वर्तमान से सवाल क्यों ?
आंतक के आकाओं ज़रा बताना?
धार्मिक कट्टरता का मानवता के खिलाफ इस्तेमाल क्यों ?
ये भी पढ़ें :
![[TOP 10+] नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 4 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें