[TOP] 21+ महिला प्रत्याशी के लिए चुनावी शायरी | Mahila pratyashi ke liye shayari
हर चुनावों में महिला प्रत्याशीयों की संख्या बढ़ती जा रही है फिर चाहे वह पंचायत चुनाव हो, ग्राम सरपंच चुनाव हो, नगर पंचायत चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो।
हर क्षेत्र में महिला ने अपना परचम लहराया है। इस पोस्ट में हमने महिला प्रत्याशी के लिए बेहतरीन चुनावी शायरी लिखी है शायरी का कोई भी महिला प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल कर सकती है। हमें उम्मीद है आपको यह महिला चुनावी स्लोगन पसंद आएंगे।
महिला प्रत्याशी के लिए चुनावी शायरी | Mahila pratyashi ke liye shayari | महिला चुनाव प्रचार शायरी
1.
क्षेत्र के विकास की नई रीत होगी
इस बार नारी शक्ति की जीत होगी
2.
महिला प्रत्याशी का मिलकर साथ दो
क्षेत्र के विकास की बागडोर हाथ दो
3.
महिला प्रत्याशी हूँ पर कमज़ोर मत समझना
मिलकर करेंगे अपने क्षेत्र का विकास
मेरी बातों को चुनावी शोर मत समझना
4.
सबको परखा बारी-बारी
इस बार महिला की है बारी
महिला प्रत्याशी के लिए चुनावी स्लोगन
5.
इस बार महिला के नाम का शोर है
मत समझो महिला प्रत्याशी कमज़ोर है
6.
भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत का आवाहन कीजिए
इस बार महिला प्रत्याशी के हाथ कमान दीजिए
7.
खुद आवाज उठानी होगी
महिलाओं को अपने सम्मान के लिए
महिला प्रत्याशी को जिताना होगा
महिलाओं की सुरक्षा और आतमसम्मान के लिए
महिला प्रत्याशी के लिए चुनावी शायरी
8.
बहुत हुआ शराब दारु और पैसों का खेल
महिला प्रत्याशी का वोट देकर साथ दें
ताकि नशे और भ्रष्ट्राचार पर कसी जा सके नकेल
9.
महिला के नेतृत्व में जो समाज आगे बढ़ेगा
यक़ीनन वह समाज नए कीर्तिमान गढ़ेगा
10.
क्षेत्र का विकास करे पुकार
महिला प्रत्याशी जीते अबकी बार
ये भी पढ़ें: ज़बर्दस्त चुनाव प्रचार शायरी
11.
अपने क्षेत्र के विकास का वह गला घोंट रहा है
जो चुनाव में शराब और पैसा बांट रहा है
महिला सरपंच चुनाव के लिए शायरी
12.
महिलाओं को नेतृत्व का अवसर दो
ताकि क्षेत्र का विकास बेहतर से बेहतर हो
13.
क्षेत्रवासियों ने इस बार ठाना है
नारी शक्ति को इस बार लाना है
14.
नारी शक्ति को आज़मा कर देखो
विकास की डोर थमा कर देखो
15.
अगर आप सब का समर्थन मिला तो
मेरी दो प्राथमिकताएं रहेगी
पहली महिलाओं की सुरक्षा
और दूसरी महिलाओं की शिक्षा
महिला प्रत्याशी के लिए चुनावी शायरी
16.
नारी के हाथ जब होगी नेतृत्व की डोर
तो अपना क्षेत्र भी बढ़ेगा प्रगति की ओर
17.
महिला है हर तरक्की का आधार
इस बार नेतृत्व देने का करो विचार
18.
जिम्मेवारी के संग भ्रष्टाचार मुक्त काम होगा
इस बार पंचायत नेतृत्व महिला प्रत्याशी के नाम होगा
19.
भेदभाव और भ्रष्टाचार पंचायत से दरकिनार होगा
इस बार महिला प्रत्याशी के हाथ पंचायत का दारोमदार होगा
20.
भ्रष्टाचारियों को इस बार चुनाव में चोट दीजिए
शिक्षित महिला प्रत्याशी को वोट दीजिए
शिक्षित महिला सरपंच प्रत्याशी के लिए चुनावी स्लोगन
21.
शिक्षित महिला ही है विकसित समाज की पहचान
गांव के विकास के लिए
इस बार शिक्षित महिला को बनाओ का प्रधान
22.
अपने मत का सही उम्मीदवार चुनने में करो उपयोग
इस बार शिक्षित महिला को जिताने में करो सहयोग
23.
कई बार ख़ुद को परिभाषित किया है
महिलाओं ने ख़ुद को साबित किया है
यह पोस्ट पढ़ने के लिए आप सब का धन्यवाद आपको महिला प्रत्याशी के लिए शायरी वह स्लोगन कि हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएं अगर कोई भी महिला या पुरुष अपने लिए चुनावी पोस्टर बनवाना चाहते हैं तो हम फ्री में पोस्टर बनाएंगे। फ्री पोस्टर बनवाने के लिए आपको हमारी इस पोस्ट में अपना नाम कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजना है साथ में कौन सा चुनाव लड़ रहे हो इसकी जानकारी हमें भेजनी है।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- युवा जोश युवा सोच चुनावी शायरी
- चुनावी शायरी व स्लोगन हिंदी में
- ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
- बेईमान सरपंच के लिए शायरी
- विधायक के लिए शायरी
- वोट मांगने के लिए अपील शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें