दिल को छूने वाली [TOP] 50+ दमदार लव शायरी इन हिंदी | Damdar shayari in Hindi love

दिल को छूने वाली दमदार शायरी इन हिंदी Love image पर लिखी शायरी आपको हमारी पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी।
आप love shayari photo के ऊपर लिखी गई शायरी को डाउनलोड कर सकते हैं। प्यार और लव से भरी यह दमदार शायरी पोस्ट आप अपने प्यार के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार का इजहार करने के लिए इन लव शायरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यहां पर लिखी गई टू लाइन लव शायरी, प्यार भरी लव शायरी इन हिंदी हमारी खुद की लिखी गई शायरी है। जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

दिल को छूने वाली दमदार शायरी इन हिंदी Love | दमदार शायरी इन हिंदी 2 line

मुझे नहीं पता यह प्यार क्या होता है
मगर जब भी आंखें तुम्हें देखती है
मेरे दिल की धड़कनें बढ़ जाती है
दमदार शायरी इन हिंदी Love
दमदार शायरी इन हिंदी Love

उसके ही ख्याल शायरी

पता नहीं इश्क, मोहब्बत या प्यार है
मगर इस दिल में हर पल
उसके ही ख़्याल उसकी ही यादें रहती है
ये भी पढ़ें:

बाहों पर शायरी

जिनको आजादी पसंद है वो कोई और होंगे
मुझे तो उसकी बाहों की गुलामी पसंद है

Damdar shayari in Hindi love

वो ना दिखे तो मेरी धड़कन रुक सी जाती है
कौन कहता है धड़कनें सांसो के चलने से चलती है
Damdar shayari in Hindi love
Damdar shayari in Hindi love

मेरी ख्वाहिश लव शायरी

बस इतनी सी ख़्वाहिश है मेरी की
जब तक चले मेरी सांसे तब तक तुम मेरे साथ हो
जब रुके मेरी सांसे तो तेरे हाथों में मेरा हाथ हो
और इस ज़िंदगी से मुझे कुछ नहीं चाहिए

दमदार लव शायरी इन हिंदी

कोई तो जादू टोना आता है तुम्हें
जो तुम्हारी बाहों में लिपटकर
मैं हर ग़म हर दर्द भूल जाती हूँ
दमदार लव शायरी इन हिंदी
दमदार लव शायरी इन हिंदी
लोगों की सांसें धक धक करती हैं
और मेरी सांसे तुम्हारा नाम रटती हैं

दमदार love शायरी कोट्स इन हिंदी

किसने कह दिया दिल का काम धड़कना होता है
ये मेरा दिल तो हमेशा उसके ख़्यालों में ही रहता है
दमदार love शायरी कोट्स इन हिंदी
दमदार love शायरी कोट्स इन हिंदी
मैं बात बात पर अक्सर रूठ जाती हूँ
ताकि वो बात-बात पर मुझे सीने लगाए
❤️❤️
फोन जब भी बजता है
तो हमेशा एक ही ख़्याल आता है
मैं हेलो बोलूँ तो आवाज़ तेरी सुनाई दे

Damdar shayari in Hindi love

बहुत याद आता है उसका
मुझे सीने लगाकर कहना मैं हूँ ना
Damdar shayari in Hindi love
Damdar shayari in Hindi love
देखो तुम अपने लिए ना सही
पर मेरे लिए तो अपना ख्याल रखना

रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी

वह धीरे धीरे मेरे करीब आ रही है
मैं धीरे-धीरे इश्क़ के क़रीब जा रहा हूँ
मेरी ज़िंदगी की तुम सांस बन जाना
जब तक भी जीऊं बस तेरे सहारे जीऊं
ज़रा पास आकर कह दो कि हम पागल नहीं हैं
सब लोग कहते हैं मैं तेरे लिए पागल हो गया हूँ
Damdar shayari in Hindi love
Damdar shayari in Hindi love

दमदार शायरी इन हिंदी Love

सांस बन गए हो तुम
दिल की धड़कन बन गए हो तुम
जब से देखा है तुमको मेरी
हर ख़्वाहिश की तड़पन बन गए हो तुम
मुझे लंबी उम्र नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तेरा साथ हो

बस तब तक ये उम्र चाहिए

Love शायरी इन हिंदी
दमदार शायरी इन हिंदी Love
तेरे दिल का किराएदार हुए बैठे हैं
तुझे पाने के लिए बेकरार हुए बैठे हैं
जिस गुनाह की सज़ा इश्क होती है
उस गुनाह के हम गुनहगार हुए बैठे हैं

Love शायरी इन हिंदी

अपने इस दिल को उसे सौंप दूँ
या दिल की मिल्कियत उसके नाम लिख दूँ
मेरे खाली दिल पर उसने कब्ज़ा कर लिया है
दमदार 2 लाइन लव शायरी इन हिंदी
दमदार 2 लाइन लव शायरी इन हिंदी

दमदार शायरी इन हिंदी 2 लाइन

तुम्हारा इश्क़ शराब के नशे जैसा है
जितना पीते जाओ उतना ही बढ़ता जाता है
तुम्हें देखकर हर बार बेहक जाता हूँ
कौन कहता है इश्क़ एक बार होता है
मुझे हर जन्म में तुम चाहिए
हर जन्म में तुम अगर मेरी किस्मत में नहीं
तो फिर यह ज़िंदगी ही नहीं चाहिए
🥰😍😘❤️
दमदार ख़ूबसूरती पर शायरी इन हिंदी Loveदमदार ख़ूबसूरती पर शायरी इन हिंदी Love
दमदार ख़ूबसूरती पर शायरी इन हिंदी Love

दमदार 2 लाइन लव शायरी इन हिंदी

हाथों की लकीरों में बस इतना मेरा नसीब हो
ज़िंदगी में ग़म मिले या ख़ुशी
मगर हर पल तू ही मेरे क़रीब हो
दिल चाहता है मैं तेरी जुल्फ हो जाऊं
जब दिल करे लटक कर कभी गाल कभी लब चूम लूं
2 लाइन लव शायरी इन हिंदी
2 लाइन लव शायरी इन हिंदी
क्या मुझे भूल गए हो उसने पूछा
तुम्हीं बताओ कोई साँस लेना भूल सकता है

दमदार ख़ूबसूरती पर शायरी इन हिंदी Love

मैंने पूछा ख़ुदा से कि तुम्हें इतना ख़ूबसूरत क्यों बनाया
ख़ुदा ने हंसकर कहा तेरे लिए बनाया
कौन कहता है यह इश्क़ एक बार होता है
मेरे सनम जैसा ख़ूबसूरत जिसका सनम होगा
उसे इश्क़ एक बार नहीं हजारों बार होगा
दमदार Love शायरी इन हिंदी
दमदार Love शायरी इन हिंदी
वह फूल ही क्या जिसमें ख़ुशबू ना हो
वह सांस ही क्या जिसमें तेरी याद ना हो

दमदार Love शायरी इन हिंदी

दिल की धड़कन बढ़ा कर तो देखो
दिल में किसी को बसा कर तो देखो
इश्क़ तुम्हें भी हो जाएगा है यक़ीन
इश्क़ के सागर में कश्ती उतार कर तो देखो
हर ग़म में ख़ुशी तलाश लेंगे हम
मुसीबत में ख़ुद को तराश लेंगे हम
रहो तुम अगर हमेशा साथ मेरे तो
टपकते आंसूओं में भी मुस्कान तलाश लेंगे हम
तेरा चेहरा देखकर सोना
तेरा चेहरा देखकर उठना चाहती हूं मैं,
तुझे ही मनाना और तुझसे ही रूठना चाहती हूं मैं..!
❤️❤️❤️
दमदार Love शायरी इन हिंदी
दमदार Love शायरी इन हिंदी

दमदार शायरी इन हिंदी Love

मुझे इस दुनिया की परवाह नहीं
तू ही मेरी दुनिया है मुझे और कोई चाह नहीं ..!
💓💓💓
रुठो जो तुम तो मना लेंगे हम
मनाने से ना माने तो ज़ोर से गले लगा लेंगे हम ..!
🥰🥰💋
Damdar shayari in Hindi love
Damdar shayari in Hindi love
मेरी ज़िंदगी की जितनी भी सांसे बची है
वो तेरे साथ लेना चाहता हूं
ग़म मिले या ख़ुशी ज़िंदगी में
तेरे साथ ही हंसना तेरे साथ ही रोना चाहता हूं ..!
😍😍😍
किसी ने पूछा इस जहां में सबसे ख़ूबसूरत क्या है ..?
मेरे दिल को तेरा ख़्याल आया …! 💓
Damdar love shayari in Hindi
Damdar love shayari in Hindi
अगर आप लिखी शायरी पढ़ते पढ़ते यहां तक आ गए हैं तो हमें यकीन है आपको हमारी लिखी दमदार शायरी इन हिंदी Love से भरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ या पोस्ट को शेयर करें। आप चाहो तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि नई नई शायरी की नोटिफिकेशन आपको मिलती रहे।
धन्यवाद!

यह भी पढ़ें: