दिल को छूने वाली [TOP] 50+ दमदार लव शायरी इन हिंदी | Damdar shayari in Hindi love
दिल को छूने वाली दमदार शायरी इन हिंदी Love image पर लिखी शायरी आपको हमारी पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी।
आप love shayari photo के ऊपर लिखी गई शायरी को डाउनलोड कर सकते हैं। प्यार और लव से भरी यह दमदार शायरी पोस्ट आप अपने प्यार के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार का इजहार करने के लिए इन लव शायरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यहां पर लिखी गई टू लाइन लव शायरी, प्यार भरी लव शायरी इन हिंदी हमारी खुद की लिखी गई शायरी है। जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
दिल को छूने वाली दमदार शायरी इन हिंदी Love | दमदार शायरी इन हिंदी 2 line
मुझे नहीं पता यह प्यार क्या होता है
मगर जब भी आंखें तुम्हें देखती है
मेरे दिल की धड़कनें बढ़ जाती है
उसके ही ख्याल शायरी
पता नहीं इश्क, मोहब्बत या प्यार है
मगर इस दिल में हर पल
उसके ही ख़्याल उसकी ही यादें रहती है
ये भी पढ़ें:
- दिल को छूने वाली पति पत्नी के रिलेशन पर हिंदी शायरी
- किसी अपने से धोखा खाने पर शायरी
- पीरियड पैन पर हिंदी शायरी
बाहों पर शायरी
जिनको आजादी पसंद है वो कोई और होंगे
मुझे तो उसकी बाहों की गुलामी पसंद है
Damdar shayari in Hindi love
वो ना दिखे तो मेरी धड़कन रुक सी जाती है
कौन कहता है धड़कनें सांसो के चलने से चलती है
मेरी ख्वाहिश लव शायरी
बस इतनी सी ख़्वाहिश है मेरी की
जब तक चले मेरी सांसे तब तक तुम मेरे साथ हो
जब रुके मेरी सांसे तो तेरे हाथों में मेरा हाथ हो
और इस ज़िंदगी से मुझे कुछ नहीं चाहिए
दमदार लव शायरी इन हिंदी
कोई तो जादू टोना आता है तुम्हें
जो तुम्हारी बाहों में लिपटकर
मैं हर ग़म हर दर्द भूल जाती हूँ
लोगों की सांसें धक धक करती हैं
और मेरी सांसे तुम्हारा नाम रटती हैं
दमदार love शायरी कोट्स इन हिंदी
किसने कह दिया दिल का काम धड़कना होता है
ये मेरा दिल तो हमेशा उसके ख़्यालों में ही रहता है
मैं बात बात पर अक्सर रूठ जाती हूँ
ताकि वो बात-बात पर मुझे सीने लगाए
फोन जब भी बजता है
तो हमेशा एक ही ख़्याल आता है
मैं हेलो बोलूँ तो आवाज़ तेरी सुनाई दे
Damdar shayari in Hindi love
बहुत याद आता है उसका
मुझे सीने लगाकर कहना मैं हूँ ना
देखो तुम अपने लिए ना सही
पर मेरे लिए तो अपना ख्याल रखना
रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी
वह धीरे धीरे मेरे करीब आ रही है
मैं धीरे-धीरे इश्क़ के क़रीब जा रहा हूँ
मेरी ज़िंदगी की तुम सांस बन जाना
जब तक भी जीऊं बस तेरे सहारे जीऊं
ज़रा पास आकर कह दो कि हम पागल नहीं हैं
सब लोग कहते हैं मैं तेरे लिए पागल हो गया हूँ
दमदार शायरी इन हिंदी Love
सांस बन गए हो तुम
दिल की धड़कन बन गए हो तुम
जब से देखा है तुमको मेरी
हर ख़्वाहिश की तड़पन बन गए हो तुम
मुझे लंबी उम्र नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तेरा साथ हो
बस तब तक ये उम्र चाहिए
तेरे दिल का किराएदार हुए बैठे हैं
तुझे पाने के लिए बेकरार हुए बैठे हैं
जिस गुनाह की सज़ा इश्क होती है
उस गुनाह के हम गुनहगार हुए बैठे हैं
Love शायरी इन हिंदी
अपने इस दिल को उसे सौंप दूँ
या दिल की मिल्कियत उसके नाम लिख दूँ
मेरे खाली दिल पर उसने कब्ज़ा कर लिया है
दमदार शायरी इन हिंदी 2 लाइन
तुम्हारा इश्क़ शराब के नशे जैसा है
जितना पीते जाओ उतना ही बढ़ता जाता है
तुम्हें देखकर हर बार बेहक जाता हूँ
कौन कहता है इश्क़ एक बार होता है
मुझे हर जन्म में तुम चाहिए
हर जन्म में तुम अगर मेरी किस्मत में नहीं
तो फिर यह ज़िंदगी ही नहीं चाहिए
दमदार 2 लाइन लव शायरी इन हिंदी
हाथों की लकीरों में बस इतना मेरा नसीब हो
ज़िंदगी में ग़म मिले या ख़ुशी
मगर हर पल तू ही मेरे क़रीब हो
दिल चाहता है मैं तेरी जुल्फ हो जाऊं
जब दिल करे लटक कर कभी गाल कभी लब चूम लूं
क्या मुझे भूल गए हो उसने पूछा
तुम्हीं बताओ कोई साँस लेना भूल सकता है
दमदार ख़ूबसूरती पर शायरी इन हिंदी Love
मैंने पूछा ख़ुदा से कि तुम्हें इतना ख़ूबसूरत क्यों बनाया
ख़ुदा ने हंसकर कहा तेरे लिए बनाया
कौन कहता है यह इश्क़ एक बार होता है
मेरे सनम जैसा ख़ूबसूरत जिसका सनम होगा
उसे इश्क़ एक बार नहीं हजारों बार होगा
वह फूल ही क्या जिसमें ख़ुशबू ना हो
वह सांस ही क्या जिसमें तेरी याद ना हो
दमदार Love शायरी इन हिंदी
दिल की धड़कन बढ़ा कर तो देखो
दिल में किसी को बसा कर तो देखो
इश्क़ तुम्हें भी हो जाएगा है यक़ीन
इश्क़ के सागर में कश्ती उतार कर तो देखो
हर ग़म में ख़ुशी तलाश लेंगे हम
मुसीबत में ख़ुद को तराश लेंगे हम
रहो तुम अगर हमेशा साथ मेरे तो
टपकते आंसूओं में भी मुस्कान तलाश लेंगे हम
ये भी पढ़ें: हार्ट टचिंग शायरी | Sad Shayari
तेरा चेहरा देखकर सोना
तेरा चेहरा देखकर उठना चाहती हूं मैं,
तुझे ही मनाना और तुझसे ही रूठना चाहती हूं मैं..!
दमदार शायरी इन हिंदी Love
मुझे इस दुनिया की परवाह नहीं
तू ही मेरी दुनिया है मुझे और कोई चाह नहीं ..!
रुठो जो तुम तो मना लेंगे हम
मनाने से ना माने तो ज़ोर से गले लगा लेंगे हम ..!
मेरी ज़िंदगी की जितनी भी सांसे बची है
वो तेरे साथ लेना चाहता हूं
ग़म मिले या ख़ुशी ज़िंदगी में
तेरे साथ ही हंसना तेरे साथ ही रोना चाहता हूं ..!
किसी ने पूछा इस जहां में सबसे ख़ूबसूरत क्या है ..?
मेरे दिल को तेरा ख़्याल आया …!
अगर आप लिखी शायरी पढ़ते पढ़ते यहां तक आ गए हैं तो हमें यकीन है आपको हमारी लिखी दमदार शायरी इन हिंदी Love से भरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ या पोस्ट को शेयर करें। आप चाहो तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि नई नई शायरी की नोटिफिकेशन आपको मिलती रहे।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- विश्वास पर धोखा शायरी
- जिंदगी के ऊपर इमोशनल शायरी
- सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी इन हिंदी
- पति पत्नी के विश्वास पर शायरी
- पति की तारीफ में दिल को छूने वाली शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें