वीरता का संदेश देने वाली कविता वो कवितायेँ होती है जिन्हें पढ़ कर देश भक्ति और वीरता की भावना पैदा होती है। वीरता एक भाव ही जिसे वीरता से भरी कविता या कहानियों को पढ़ कर जागृत किया जा सकता है इस पोस्ट में हमने प्रताप ठाकुर हिमाचली की लिखी वीरता का सन्देश देने वाली कवितायेँ पोस्ट की है हमें उम्मीद है आपको वीरता पर कविता इन हिंदी जरूर पसंद आएगी।
वीरता का संदेश देने वाली कविता | बलिदान पर कविता | Desh bhakti kavita
तिरंगे पे कुर्बान…….
पाकर विजय वो दुश्मन पर तिरंगे पे कुर्बान हुए
लिपटकर आए तिरंगे में वो तिरंगे की शान हुए
उठी जो आंखें मातृभूमि पर वो हाथों से नोचे थे
दुश्मनों में था हाहाकार वो मौत बनकर नाचे थे
जब हम बैठे थे घरों में वो खून से लहूलुहान हुए
चीर गए छाती दुश्मन की वो वीर ऐसे महान हुए
देख कर मौत सन्मुख वो दुश्मन फड़फड़ाए थे
थरथराए शियारो जैसे जब वो शूरवीर दहाड़े थे
लाँघ कर हर सीमा घर दुश्मन के उजाड़े थे
देहतगर्दी का हर बीज जड़ से वो उखाड़े थे
आप पढ़ रहे हो : वीरता का संदेश देने वाली कविता
धन्य है वो माताएं जिनकी कोख से ये संतान हुए
राह निहारे जान जिसकी वो वीर अब बेजान हुए
ऐसे अजय वीरो पर ये धरती अम्बर भी मुरीद हैं
लिख गए स्वर्णिम वीरगाथा ऐसे वो वीर शहीद हैं
भारत मां के वीर सपूतों के विश्व में गुणगान हुए
ऐसे वो जांबाज मरकर भी अमर वीर जवान हुए
आप सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रचनाकार: प्रताप ठाकुर हिमाचली
वीरता पर कविता इन हिंदी | वीरता का संदेश देने वाली कविता | बलिदान पर कविता
आर्टिकल 370 हटने पर कविता षीर्सक
“इतिहास बदल गया भूगोल बदल”
इतिहास बदल गया भूगोल बदल गया
अरे! देखो! देखो! मेरे कश्मीर का माहौल बदल गया
जीती जागती मां भारती को मस्तक से तुम ने पकड़ा था
निजी स्वार्थ के लिए धारा 370 से तुमने जकड़ा था
मां भारती के सच्चे सपूतों ने ये करके दिखलाया है
फर्ज असली बेटों का देखो निभाकर के दिखलाया है
महाबलीदानी मुखर्जी के शिष्यों ने धारा
370 को अंतिम विदाई दी है
अरे! देखो! देखो! मेरे कश्मीर में उन्नति की किरण दिखाई दी है
पाकिस्तानियों की पैर तले जमीन भूचाल सी हिली है
अरे! देखो! देखो! आज मेरे कश्मीरी भाइयों को आज़ादी मिली है
एक-एक देश का गद्दार देखो अब नंगा हुआ है
ना ही आग जली ना देश में कहीं दंगा हुआ है
पूरा हुआ सपना पटेल जी का
अरे! देखो! देखो! पूरे देश का अब एक ही तिरंगा हुआ है
कमल का बटन देशवासियों का कमाल कर रहा है
एक एक वोट को देश निर्माण में इस्तेमाल कर रहे हैं
मोदी शाह की जोड़ी को हम नतमस्तक वंदन करते हैं
नजर ना लगे किसी की खुदा से यही दुआ करते हैं
मोदी-शाह को साथ हमारा ! मोदी-शाह है विश्वास हमारा!
मोदी-शाह है विकास हमारा!
रचनाकार: प्रताप ठाकुर हिमाचली
वीरता का संदेश देने वाली कविता पढ़ने के लिए आपका सब का धन्यवाद आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। हमारी इस वेबसाइट पर समय समय पर कविता शायरी कोट्स पोस्ट किये जाते हैं अगर आप लिखने का शोक रखते हैं और आप हमारी वेबसाइट पर पोस्ट लिखने चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। जय! हिन्द! जय! भारत! जय भारत की सेना!
धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें