फोकस हिंदी डॉट कॉम के पाठकों के लिए इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं युवा जोश युवा सोच पर शायरी इस पोस्ट में लिखी गई हमारी सारी शायरी युवा जोश और युवा सोच पर आधारित है।
हमारा देश आज कहीं पर भी है लेकिन कल हमारा देश कहां होगा यह सब युवा सोच और युवा जोश पर निर्भर करता है।
देश की प्रगति के लिए युवा नेतृत्व की देश की राजनीति में भागीदारी बहुत जरूरी है। युवाओं को मध्य नज़र रखते हुए हमने युवा सोच पर कुछ स्वरचित बेहतरीन शायरी लिखने का प्रयास किया है हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
आइए पढ़ते हैं Best Yuva Josh par shayari | युवा जोश शायरी टू लाइन
युवा जोश पर शायरी | Yuva Josh par shayari | युवा स्टेटस पर शायरी | युवा राजनीति शायरी
युवा जोश को अब जगाना है जुल्म और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है
बहुत हो गया भाई भतीजावाद का खेल
इस भाई भतीजावाद को राजनीति से भगाना है
युवा जोश और भ्रष्टाचार पर शायरी
23.
बह मत जाना उधर, जिधर हवा का बहाव है
समझदार प्रत्याशी चुनने के लिए होता यह चुनाव है
24.
भ्रष्टाचारियों का घमंड चूर करेंगे भ्रष्टाचार को दूर करेंगे
जो कर ना सका कोई
है वादा हम वह काम ज़रूर करेंगे
युवा जोश और भ्रष्टाचार पर शायरी
25.
संकुचित सोच ने यह कैसा हाल कर दिया
क्षेत्र के विकास का हाल बेहाल कर दिया
वहां भी पूल बन दिया जहां नहीं है कोई नदी
न जाने भ्रष्टाचारियों ने ये कैसा कमाल कर दिया
युवा जोश शायरी टू लाइन
हम जवान हैं तो हालात से टकराना जानते हैं, जोश है रगों में, हर मुश्किल को हराना जानते हैं।
युवाओं के हौसलों से ही इतिहास बदले जाते हैं, जब आग जुनून की हो तो पत्थर भी पिघल जाते हैं।
नशा नहीं है हमें किसी दौलत या शोहरत का, हमारी पहचान है सिर्फ हमारे जुनून का।
थक कर बैठना हमारी फितरत में नहीं, युवा हैं हम, हार मानना आदत में नहीं।
जो सपना देखा है उसे पूरा भी करेंगे, युवा हैं साहब, किस्मत से नहीं डरेंगे।
जोश की आग है सीने में, रास्ते खुद बन जाएंगे, युवा जब उठ खड़े हों तो तख्त पलट जाएंगे।
हम वक्त के साथ नहीं, वक्त हमारे साथ चले, युवाओं का जोश है जो हर दौर में बोले।
डर को भी डर लगता है हमारे इरादों से, युवा की पहचान होती है उसके हौसलों से।
चल पड़े हैं तो रुकेंगे नहीं किसी के कहने से, युवा हैं, दुनिया बदल देंगे अपने जज़्बे से।
जोश इतना है कि खामोशी भी शोर मचाए, युवा जब जागे तो क्रांति खुद चलकर आए।
युवा जोश पर शायरी और युवा जोश और युवा सोच पर शायरी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आप कोई चुनाव से संबंधित पोस्टर बनवाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स पर अपना नाम और जगह का नाम हमें भेजें हम आपका सोशल मीडिया के लिए फ्री चुनावी पोस्टर बनाकर आपको भेजेंगे।