Yuva neta status in Hindi
फोकस हिंदी डॉट कॉम के पाठकों के लिए लेकर आए हैं ( Yuva neta status in Hindi ) युवा नेता स्टेटस इन हिंदी। जो भी युवा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है उन पर केंद्रित लिखे गए युवा स्टेटस उनके सहायता करेंगे। राजनीति में युवा जोश की भागीदारी लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए सकारात्मक पहल है।
युवा नेतृत्व नई दिशा नई राह के लिए बहुत जरूरी है। युवा नेता के लिए लिखे गए स्टेटस हिंदी शायरी सारे नारे हमारे मौलिक है। कोई भी नारा चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं कहीं पत्र पत्रिका में प्रकाशित करने से पहले हमसे अनुमति लेना अनिवार्य है। चलिए पढ़ते हैं युवा नेता स्लोगन, युवा स्टेटस, जोश वाले स्टेटस, युवा नेतृत्व शायरी और Yuva neta status in Hindi
Best 21+ Yuva neta status in Hindi | युवा नेता शायरी इन हिंदी
बुलंदी पर पहुँचेगा पंचायत का विकास
अब युवाओं पर दिखाना होगा विश्वास
गाँव की नई दिशा नई राह तभी निकलेगी
पंचायत की कमान जब होगी युवाओं के पास
युवा स्टेटस | Yuva neta status in Hindi
जिनकी उम्र आराम की है उनको आराम दीजिए
गाँव को इस बार नई सोच नया आयाम दीजिए
बदल कर रख दे जो पंचायत की हर तस्वीर
ऐसे युवा के हाथ पंचायत की कमान दीजिए
जोश वाले स्टेटस
नामुमकिन को जो मुमकिन कर दे उसे जोश कहते हैं
जो तूफ़ानों का रुख़ बदल दे उसे युवा जोश कहते हैं
नया करने की जब नई बात होती है
नये जोश के साथ नई शुरुआत होती है
युवा नेतृत्व शायरी
देश की तरक्की इनकी ज़िम्मेदारी है
अब युवाओं की नेतृत्व करने की बारी है
युवा नेता शायरी इन हिंदी
झूठे वादे सुन जनता हारी
अब बदलाव लाने की युवाओं की बारी
ये भी पढ़ें :- झूठे नेताओं पर करारी करारी शायरी
युवा सोच भी है नया जोश भी है
कुछ कर गुजरने का होश भी है
जन-जन ने यह ठाना है
युवाओं को इस बार लाना है
Political status in Hindi
युवा सोच में नई तरक्की नज़र आती है
युवा नेतृत्व की दीवार पक्की नज़र आती है
Election shayari in Hindi
चुनावी रैलियों में हाथ हिलाते नज़र आते हैं
झूठे सपने जनता को दिखाते नज़र आते हैं
नेताओं के जाने कितने रूप हैं चुनाव आते ही
जनता के पैरों में सर झुकाते नज़र आते हैं
राजनीति स्टेटस
युवा सोच और अनुभव की साझेदारी होनी चाहिए
राजनीति में युवाओं की भी भागीदारी होनी चाहिए
विकास के नए फूल खिला कर देख लो
तरक्की की ख़ुशबू बिखरा कर देख लो
बहुत देख लिया अनुभव का झूठा प्रचार
इस बार युवा को आजमा कर देख लो
Yuva neta status in Hindi
जिसमें आग है वही दुनिया जगमगा सकता है
पंचायत में बदलाव युवा नेता ही ला सकता है
राज करने की अपनी कोई नीयत नहीं
समाज सेवा से बढ़कर कोई इन्सानियत नहीं
गांव में बदलाव लाना ज़रूरी है
युवाओं को जिताना ज़रूरी है
युवा उम्मीदवार स्टेटस
सब को परखा बार-बार
युवा उम्मीदवार अबकी बार
गाँव की जनता करे पुकार
युवाओं को मौका अबकी बार
झूठ का पुलिंदा नहीं चलेगा
चमचों का पसंदीदा नहीं चलेगा
ईमानदारी की गांव में चर्चा है
युवा ने भर दिया पर्चा है
झूठ ना झूठे का कोई दाँव चलेगा
युवा सोच के साथ ही गाँव चलेगा
तेजी से होगा गाँव का उत्थान
युवा जब बनेगा गाँव का प्रधान
बदलाव चाहते हो तो मतदान करो
युवाओं के हाथ में शक्ति प्रदान करो
गाँव की हर सूरत बदलना चाहता हूँ
सिर्फ चुनाव जीतना मेरा मक़सद नहीं
- ये भी पढ़ें
वक्त को बदलना है तो सोच बदलो
विकास चाहते हो तो सरपंच बदलो
उगेगा सूरज बिखरेगी धूप
युवा सोच ही बदलेगी गाँव का स्वरूप
ये भी पढ़ें : चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी
युवा सोच का साथ दो
गाँव की डोर युवा के हाथ दो
तो प्यारे साथियों आपको युवा नेता स्टेटस इन हिंदी कि अब पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आपके चुनावी सफ़र के लिए हमें उम्मीद है हमारे लिखे गए युवा नेता स्टेटस स्लोगन और हिंदी शायरी जरूर काम आएंगे। हमारी वेबसाइट में आपको और भी चुनावी शायरी समाज सेवा पर शायरी इत्यादि पढ़ने को मिल जाएगी वो भी जरूर पढ़ें
धन्यवाद!
फ्री पोस्टर बनवाने के लिए फेसबुक पर क्लीक करके हमे फेसबुक पर फॉलो करें और मेस्सेंजर पर मैसेज करें अपना नाम पता मोबाइल नंबर
Popular Posts:
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें