[TOP] 21+ राम सीता पर भक्ति और प्रेम से भरी शायरी | Ram Sita par shayari
फोकस हिंदी डॉट कॉम के सभी पाठकों को हमारी ओर से राम राम। प्यारे पाठको हमारे इस आर्टिकल में आप पढ़ोगे भगवान राम सीता पर शायरी ( Shayri on god ) जो हिंदी में लिखकर हमने लाई है। इस आर्टिकल में आपको फोटो के ऊपर राम सीता शायरी पढ़ने को भी मिलेगी।
प्रभु श्रीराम के यश, पराक्रम और कीर्तिमान को सारा जग जानता है। किस प्रकार उन्होंने इस धरती को पापों से मुक्त कराया और अहंकारी रावण जैसे पापियों को उनके पाप की सजा दी इस सत्य से भी दुनिया अवगत।
इस आर्टिकल में राम सीता के प्रेम कहानी को केंद्र मानकर हमने शायरी लिखी है यह शायरी हमने खुद से लिखी है अगर शायरी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें सीता राम आपकी हर मनोकामना पूरी करें जय जय सियाराम। आइए पढ़ते हैं Sita Ram par Hindi shayari
भगवान राम सीता पर शायरी | राम सीता की जोड़ी पर शायरी | Ram Sita par shayari in हिंदी | Shayri on god
राम राम कहो तो अच्छा लगता है
सीताराम कहो तो बहोत अच्छा लगता है
राम के बिना रामायण अधूरी है
सीता के बिना प्रभु राम अधूरे हैं
अयोध्या नगरी जब पराई बन गई थी
तो सीता राम की परछाई बन गई थी
तुम गीता बन जाना मैं पुराण बन जाऊंगा
तुम सीता बन जाना मैं राम बन जाऊंगा
भगवान राम सीता पर हिंदी शायरी | Ram Sita par shayari
सीता के मन में राम
और राम के मन में सीता बसी थी
राम का हर हाल साथ दिया
राम रोए तो रोई राम हंसे तो सीता हँसी थी
प्रभु श्रीराम बसे थे सीता के मन मंदिर में
प्रभु राम के मन में भी प्यार कम नहीं था
जिन्होंने देवी सीता के लिए
बांध दिया सेतु उफनते हुए समंदर में
राम सीता के प्रेम पर शायरी | Shayri on god
सीता चाहती तो महलों में रहती
मगर जिसने प्रभु श्री राम को मन में बसा लिया हो
फिर उसे महलों की ख़्वाहिश नहीं रहती
राम सीता से अथाह प्रेम करते थे
तभी तो सीता के लिए प्रभू श्रीराम ने
रावण को वंश सहित ख़त्म कर दिया था
जिस प्रेम कहानी में मर्यादा हो,
संयम हो, समर्पण हो !
दूसरी ऐसी कोई प्रेम कहानी नहीं मिलेगी
राम सीता के प्रेम जैसी इस दुनिया में तो क्या!
पूरे ब्रह्मांड में प्रेम कहानी नहीं मिलेगी
राम सीता पर शायरी | Shayri on god
ना हार की फिक्र है ना जीत की ख़्वाहिश
माता सीता को लेकर मेरे दिल में बस जाओ
प्रभु श्रीराम आपसे बस इतनी फरमाइश है
असली और सच्चे प्रेम की निशानी तो रामसेतु है
कौन कहता है ताजमहल प्रेम की निशानी है
ना धन वैभव ना ऊंचा नाम चाहिए
दो वक्त की रोटी बस इतना काम चाहिए
होगी चाहत जमाने को धन दौलत की
मुझे तो सिर्फ़ मेरे सियाराम चाहिए
Ram Sita par Hindi shayari photograph
सीता के बिना राम का नाम अधूरा है
सीता के बिना प्रभु का हर काम अधूरा है
घूम लेना चाहे जितने मर्जी तीर्थ स्थानों में
अगर दिल में सियाराम नहीं तो हर धाम अधूरा है
अधूरा है ज्ञान गीता के बिना
अधूरे हैं राम सीता के बिना
रावण ने जब सीता जी का हरण कर लिया
तो सीता जी को पूरा यकीन था कि प्रभु श्रीराम
अहंकारी रावण और उसके अहंकार का
सर्वनाश करने जरूर आएंगे
सीता राम पर हिंदी शायरी | राम सीता की जोड़ी पर शायरी
जोड़ी पूरी हो तो सीताराम की जैसी हो
और अधूरी हो तो राधेश्याम की तरह हो
सूरज के बिना यह ज़हान अधूरा है
सीता का नाम लिए बिना
प्रभु श्री राम का गुणगान अधूरा है
हर परिस्थितियों में वे हंसते हैं
जिनके सीने में सीता राम बसते हैं
सीता राम पर शायरी स्टेटस व कोट्स | god shayri in hindi
सचमुच यह जीवन धन्य हो जाए
अगर राम सीता के एक साथ दर्शन हो जाए
सीता के मन में राम, राम के मन में सीता बसती थी
सीता का हरण रावण की सबसे बड़ी गलती थी
चुराकर सीता को कैसे बच जाता रावण
जिस राम की सांसे सीता से चलती थी
भगवान राम सीता पर शायरी का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का आभार। अगर आपको हमारा आर्टिकल Ram Sita par shayari अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। हम यूं ही आपके लिए नई नई शायरी लिखते रहेंगे बस आप सभी पाठकों का साथ और प्यार हमें मिलता रहे यही उम्मीद करते हैं।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- दीपावली बधाई संदेश शायरी
- सुबह की राम राम शायरी
- रावण पर हिंदी शायरी संग्रह
- महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी इन हिंदी
- शिव शंकर शायरी
- महाकाल हिंदी शायरी स्टेटस
- महाशिवरात्रि पर हिंदी शायरी
- गर्लफ्रेंड के लिए होली पर हिंदी शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें