वोट के लिए अपील शायरी: वोटिंग कहीं भी हो चुनाव लड़ने वाला हर प्रत्याशी जनता से वोट के लिए अपील करता है जिसमें वह चुनाव जीतने के बाद जो भी काम करेगा उसकी घोषणा एक पोस्टर के माध्यम से जनता तक पहुंचाता है। उस पोस्टर में कुछ शायरी भी लिखी रहती हैं। हमने यह पोस्ट वोट के लिए अपील शायरी खास उन्हीं प्रत्याशियों के लिए लिखी है हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं वोट के लिए अपील चुनावी शायरी:
वोट के लिए अपील शायरी स्टेटस कोट्स | चुनावी शायरी | Vote ke liye appeal shayari
विकास के लिए यही दलील
वोट देकर मेरा साथ देना
आप सभी से मेरी यही अपील
आपके हर आदेश को मैं क़ुबूल करता हूँ
क्षेत्र के विकास को अपना उसूल करता हूँ
हाथ जोड़कर आप सभी क्षेत्रवासियों से
मेरे पक्ष में वोट के लिए अपील करता हूँ
सरपंच के लिए शायरी
विकास के लिए लेकर अपनी दलील आया हूँ
आपके हक़ के लिए बनकर वकील आया हूँ
क्षेत्र की निरंतर प्रगति के लिए समर्पण भाव से
आप सबसे वोट के लिए करने अपील आया हूँ
आप सभी ग्राम वासियों से मैं अपील करता हूँ कि आप गांव और क्षेत्र के विकास के लिए एक विकासशील व ईमानदार प्रत्याशी को वोट दें ताकि क्षेत्र के विकास की गाड़ी को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाया जा सके। एक दूरदर्शी वह ईमानदार प्रतिनिधि का चयन हर विकास कार्य के लिए बहुत जरूरी होता है। इसीलिए सोच समझकर अपने कीमती मत का प्रयोग करना और एक सुयोग्य प्रतिनिधि का चुनाव करना।
प्रधान पद के लिए शायरी
चुनाव के दौरान हर कोई अपनी दलील देता है चांद तारों को धरती पर लाने की अपील करता है प्यारे दोस्तों सोच समझकर वोट देना चुनाव जीतने के बाद नेता ही जनता को जलील करता है
वोट मांगने के लिए नारे
स्वभाव अपना विकासशील है
समय के साथ सोच गतिशील है
हर ग़रीब की आवाज़ के लिए
आप सभी से वोट की अपील है
विरोधियों के लिए शायरी
भ्रष्टाचार करने की इस बार होगी नहीं ढील
क्षेत्र के नक्शे को विकास में करेंगे तब्दील
क्षेत्रवासियों मेरी आप सब से हाथ जोड़कर
ईमानदार के पक्ष में वोट करने की अपील
भ्रष्टाचारी टिकता नहीं ज्यादा दिन ये हक़ीक़त है
चुनना उसको जिसके अंदर कुछ लियाक़त है
लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना
चुनाव में जनता की वोट सबसे बड़ी ताक़त है
क्षेत्र के विकास के लिए शायरी
आपके क्षेत्र का विकास आपकी ज़िम्मेदारी है
इस बार आपको पहचानना हर भ्रष्टाचारी है
आप सभी क्षेत्र वासियों से यही अपील है
प्रतिनिधि उसे चुनना जिसमें होशियारी है
पाँच साल विकास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा
भ्रष्टाचारी फिर से चुनाव के मैदान में खड़ा
जनता से अपील उसको इस बार सबक सिखाना
जो क्षेत्र के नहीं अपने विकास के पीछे पड़ा
मुखिया चुनाव के लिए अपील शायरी
ना सड़कें बनी, ना अस्पताल में व्यवस्था
स्कूल की दीवारें टूट रही, पंचायत घर की हालत खस्ता
इस बार जनता सबक सिखाएगी
भ्रष्टाचारियों बांध लो अपना बोरी बस्ता
कहीं नल में जल नहीं, कहीं गांव का रस्ता कच्चा
स्कूलों की हालत जर्जर है बताओ पढ़ने कहाँ जाए बच्चा
वोट की ताक़त से हालात इस बार बदलेंगे
प्रतिनिधी चुनेंगे इस बार ईमानदार और नियत का सच्चा
गंदगी से नालियाँ भरी पड़ी है
जिसकी दुर्गंध के आसपास की गलियां सड़ी है
जनप्रतिनिधियों को कोई चिंता नहीं थी
चुनाव आए तो सफाई की नौबत आन पड़ी है
घरों में नल है लेकिन जल नहीं
सड़कों में स्ट्रीट लाइट है मगर रात को जलती नहीं
गंदगी से क्षेत्रवासियों का जीना मुश्किल हो गया है
जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ़ अपने विकास पर ध्यान दिया
क्षेत्र के विकास पर नहीं
इस बार जनता से हमारी अपील है एक योग्य उम्मीदवार का चयन करें
ताकि क्षेत्र के सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
सरपंच के लिए स्टेटस
इस बार होगा नहीं किसी से भेदभाव
विकास का होगा हर क्षेत्र में एक समान बहाव
आप सभी क्षेत्रवासियों से है यही अपील
वोट देकर ईमानदार को इस बार जिताना चुनाव
नेता नहीं बेटा बन कर आया हूँ
चुनाव प्रचार तो बस एक बहाना है
आप सब का लेने आशीर्वाद आया हूँ
जनप्रतिनिधि जनता के समस्या और जनता की सुविधा के लिए चुने जाते हैं ताकि आम जनता कि हर समस्या को चुनाव जनप्रतिनिधि एक उचित मंच पर रखें इसीलिए आप सभी से यही अपील है कि अपना प्रतिनिधि सोच समझकर चुने अपने वोट की ताकत को समझें और लोकतंत्र के इस पर्व का जरूरी सा बने और अपने मत का प्रयोग जरूर करें ताकि एक सुयोग्य प्रतिनिधि का चुनाव किया जा सके।
सभी क्षेत्र वासियों से यही अपील है कि प्रत्याशी का चेहरा देखकर नहीं बल्कि प्रत्याशी की सोच और नियत देखकर वोट देना चुनाव प्रत्याशी निष्पक्ष और निर्भीक होना चाहिए जो क्षेत्र की आवाज़ को उचित मंच से उठाए। हर पल क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत रहे ऐसे उम्मीदवार का चयन करना क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है। आप सभी से यही अपील है कि अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना।
वोट के लिए अपील शायरी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और चुनाव जीतने के बाद ईमानदारी से अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे हम आप सबसे यही आशा करते हैं। हमारी वेबसाइट www.focushindi.com जुड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले।
धन्यवाद !
Related Posts:
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें