झूठे नेता पर करारी करारी शायरी | Jhuthe netaon par shayari

“इन झूठे नेताओं के वादे झूठे होते हैं, समाज सेवा करने के हर इरादे झूठे होते हैं” झूठे नेता पर शायरी का उद्देश्य किसी नेता पर आरोप लगाना नहीं बल्कि उन भ्रष्टाचारी झूठे नेताओं के चेहरे को उजागर करना है जो भ्रष्टाचार करने की सजा काट रहे हैं जिन्होंने जनता को ठगा है उन नेताओं के दोगले पन को जो जनता से झूठे वादे करते हैं शायरी के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश है उम्मीद है आपको शायरी पसंद आएगी। तो आइए पढ़ते हैं झूठे नेताओं पर शायरी: 

झूठे नेता पर करारी करारी शायरी | Jhuthe netaon par shayari

जितना बड़ा झूठ बोला उतना बड़ा नेता बन गया
ग़रीब देखता रहा नेता का बेटा अभिनेता बन गया
बड़े अजीब रंग है इस राजनीति के खेला के
लोगों को ठगने वाला फरेबी लोकनेता बन गया
इनके मुंह से विश्वास की बातें बेईमानी लगती है
झूठे नेताओं के बीच सच्चाई अनजानी लगती है
न जाने कितने झूठे किस्से है इन झूठे नेताओं के
करे कोई नेता इमानदारी तो मेहरबानी लगती है

झूठे नेताओं पर शायरी

कपड़ों में सादगी दिल में इनके फ़रेब है
सभी नेता धनवान ख़ाली ग़रीब की जेब है
इन झूठे नेताओं ने क्या किस्मत पाई है
यही सियासत के बादशाह यही साहेब हैं
ये भी पढ़ें: 
झूठ का सच बड़ी होशियारी से बनाते हैं
चांद सूरज को हम ने बनाया बताते हैं
सियासत के झूठे नेताओं का क्या कहना
जहां वोट दिखे ये वहीं रोटी पकाते हैं

Jhuthe neta per shayari

ख़बर बिकती है, ख़बरों वाले इंसान बिकते हैं
झूठे नेताओं के हाथ यहाँ, झूठे ईमान बिकते हैं
कौन लिखेगा हक़ीक़त-ए-सूरत इस समाज की
दौर-ए-झूठ में, कलम बिकती है, कलाम बिकते हैं
झूठे नेताओं की झूठी कहानियाँ है
जनता के पास इनकी फ़रेब की निशानियाँ है
हर झूठे नेता ने समय समय पर ठगा है
इनकी हिफाज़त में कई सैनिकों ने दी कुर्बानियाँ है

Jhuthe netaon par shayari

करती है जनता भूल नेता को अपना मानने में
उम्र लगा दी जिसने सियासत को जानने में
यह नेता समाज सेवा का सादा लिबास पहनते हैं
जनता अक्सर गलती करती है झूठे नेता को पहचानने में
काम ना करने के इनके पास बहुत बहाने हैं
जहाँ पहुँच न पाए आम जनता वहाँ इनके ठिकाने हैं
जिन झूठे नेताओं को जनता अपना नेता माने
वही झूठे नेता जनता के लिए बन जाते बेगाने हैं

झूठे नेता पर शायरी

इनके झूठ के आगे झूठ भी शरमा जाता है
हर चुनावी भाषण जनता को भरमा जाता है
कमाल की अदा आती है इन झूठे नेताओं को
जहां नदी ना हो वहाँ भी इन नेताओं के द्वारा
पुल बनाने का मुद्दा गरमा जाता है

मक्कारी पर शायरी

नेताओं में अभिनेताओं से कम अदाकारी नहीं है
इनसे बढ़कर ज़माने में कोई भ्रष्टाचारी नहीं है
बोलते हैं झूठ सरेआम नेता आँखों में आँखें डाल
चोर उचक्कों से कम इनकी मक्कारी नहीं है
पहचान इनकी झूठ फ़रेब और मक्कारी
जन्मजात ज़्यादातर होते हैं भ्रष्टाचारी
सोच समझ झूठे नेताओं पर एतबार करना
इनको हर वक़्त सियासत करने की बीमारी

झूठे नेताओं पर शायरी

झूठ की बुनियाद पर हर नेता खड़ा है
जीत कर चुनाव पैसे के पीछे पड़ा है
झूठी इनकी नियत है, झूठा इनका इरादा
अच्छा नेता वही जो जनता के लिए लड़ा है
झूठ की नाव सच के समंदर पर कब तक टिकेगी
सच बोलने के लिए झूठे लोगों की ज़बान कब तक बिकेगी
एक ना एक दिन तो सारी हक़ीक़त बाहर आएगी
कब तक इन झूठे नेताओं की झूठी ईमानदारी दिखेगी

झूठे नेता पर शायरी

इन झूठे नेताओं के वादे झूठे होते हैं
समाज सेवा करने के हर इरादे झूठे होते हैं
जनता को ठगने वाले बेशर्म ये
नेता तो नेता इनके प्यादे झूठे होते हैं

झूठे वादे शायरी

झूठे नेताओं का दोगला चेहरा होता है
तन मन इनका झूठ से भरा होता है
सच और ईमानदारी कि इनसे उम्मीद मत रखना
इन झूठे नेताओं का ईमान मरा होता है
झूठे नेता कितने अजीब होते हैं
जब बोलते हैं तो लगता है
इन के सिवाय ग़रीब का कोई है ही नहीं
चुनाव जीतने के बाद जनता से ऐसे दूरी बनाते हैं
जैसे जनता से इनका रिश्ता कोई है ही नहीं

झूठे नेता पर शायरी

झूठ है मक्कारी है, ख़ून में इनके गद्दारी है
कोई कहे नेता इन्हें कोई कहे भ्रष्टाचारी है
सियासत के नेता होते हैं बड़े खिलाड़ी
इनको चुनना जनता की है लाचारी

झूठ की जीती जागती मूरत है नेता

कौन कहता है झूठ के पैर नहीं होते
झूठ की जीती जागती मूरत देख लो
नेता की भाषण देती सूरत देख लो
झुक जातें हैं नेता जनता के क़दमों पर
चुनाव में वोट की जरुरत देख लो
दोस्तों आपको झूठे नेता पर शायरी कैसी लगी जरूर बताएं झूठे नेताओं पर शायरी कि इस पोस्ट का उद्देश्य किसी भी नेता पर व्यक्तिगत आरोप लगाना नहीं है। और भी बेहतरीन चुनावी शायरी सरपंच शायरी ईमानदार नेता पर शायरी युवा नेता पर शायरी समाज सुधार नेता पर शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए www.focushindi.com वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और हर पोस्ट का नोटिफिकेशन मेल के जरिए पाएँ।
धन्यवाद!