TOP 30 संघर्षमय जीवन पर शायरी | Sangharsh Shayari
शायरी के अंक में संघर्षमय जीवन पर शायरी लेकर हम अपने पाठकों के लिए एक बार फिर हाज़िर हैं। हमारी हर शायरी पर आप सभी पाठकों का बहुत प्यार मिला है। उम्मीद है इस नई संघर्षशील जीवन पर रचित हमारी शायरी को भी आप सबका को प्यार मिलेगा। हमारी लिखी Hindi Struggle shayari एक बार जरूर पढ़ें हमें उम्मीद है आपको यह शायरी प्रेरणा देगी। तो आइए पढ़ते हैं Sangharshmai Jeevan par shayari in Hindi
संघर्षमय जीवन पर शायरी | sangharsh shayari
उसकी ज़िंदगी में ही खुशियों का वक्त आएगा
जो संघर्षमय वक्त में भी आगे बढ़ता जाएगा

संघर्षमय जीवन में
विफलता भी है और सफ़लता भी है
नाम उसका रह जाता है जो
कठिनाइयां झेलता भी है और
संघर्षमय राहों पर चलता भी है
संघर्षमय जीवन में
गिरा भी हूँ और खड़ा भी हूँ
संघर्ष की इस जंग में
निडर होकर आगे बढ़ा भी हूँ
Sangharsh shayari status quotes in Hindi
उसी इंसान में आगे बढ़ने की हुनरता है
जो संघर्षमयी राह से होकर गुज़रता है
हारने के बाद भी
हार न मानने का जज़्बा होना चाहिए
संघर्षमय जीवन का
जीतना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए
संघर्ष पर शायरी
जीवन में संघर्ष के बिना
खुशियों की उम्मीद रखना फ़िज़ूल है
जो चलता है कांटों पर
उसी की राहों में खिलते फ़ूल हैं
संघर्षमय जीवन पर शायरी | Sangharshmai Jeevan par shayari
जीवन में संघर्ष ऐसा हो कि
हर संघर्ष एक नई कहानी बन जाए
आपके संघर्षमय जीवन से प्रेरित हो
ये दुनिया आपकी दीवानी बन जाए
संघर्षमय है जीवन मगर बेचारा नहीं हूं मैं
सहूंगा हर ठोकर मगर हारा नहीं हूं मैं
चमकूंगा सूरज बनकर एक दिन
जो टूट जाए वह तारा नहीं हूं
ये भी पढ़ें : [बेहतरीन 20+] संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स
संघर्ष जीवन पर शायरी
संघर्ष करो तो कुछ ऐसे की
कहानी बन जाए
समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत
आपकी जिंदगानी बन जाए
जो सुख में है उसने दुख भी झेला होगा
कठिनाइयों के तूफानों से वो भी खेला होगा
आज़ जिसके आगे पीछे है काफिला
कभी तो वह इंसान भी अकेला होगा
संघर्षमय जीवन पर हिंदी शायरी स्टेटस
ठहरा हुआ जीवन उस ठहरे पानी की तरह है
जो जहां ठहर जाता है वहीं सड़ जाता है
जो जीवन में अकेले संघर्ष करता है
वह एक दिन आसमां की बुलंदी को स्पर्श करता है
क्या मज़ा संघर्ष रहित जीवन जीने में
मज़ा तो तब है जब
कुछ कर गुजरने की आग लगी हो सीने में
संघर्ष स्टेटस | Struggle Shayari
उसको रोकना कठिन है भले ही
मुश्किलें कोशिशें तमाम करती हैं
संघर्षमय जीवन जीने वालों को
एक दिन दुनिया सलाम करती है
Struggle Status, quotes in Hindi
कामयाब लोगों के हम बेहतर दिन ही देखते हैं
उनके बुरे व संघर्ष भरे दिन केवल वही देखते हैं
संघर्षमय जीवन इंसान को मजबूत बना देता है
कामयाब इंसान की कामयाबी के सबूत बना देता है
ज़िंदगी को बदलना है तो संघर्ष कीजिए
अपने हाथों से इस बदलाव को स्पर्श कीजिए
संघर्षमय जीवन पर शायरी | sangharsh shayari
संघर्ष हमारी पहचान को दुनिया में खोने नहीं देता
ज़िंदगी में कुछ हासिल किए बिना हमें सोने नहीं देता
संघर्ष के बिना जीवन में कुछ हासिल नहीं होता
हम ख़ुद ही होते हैं गुनाहगार अपनी नाकामयाबी के
कोई दूसरा हमारी ज़िंदगी का क़ातिल नहीं होता

अनुपयोगी लोहे को भी जंग खा जाती है इसलिए
इंसान का जीवन उपयोगी होना चाहिए
Struggle Status Hindi
जिसके जीवन में संघर्ष नहीं
उसके जीवन में हर्ष नहीं
असफल इंसान संघर्ष किए बिना
इल्ज़ाम किस्मत पर लगा देते हैं
संघर्ष किए बिना किसी ओर को नहीं
ख़ुद की ज़िंदगी को ही दगा देते हैं
संघर्ष पर हिंदी शायरी
कामयाब लोगों की कामयाबी का राज संघर्ष होता है
संघर्षशील व्यक्तित्व ही उनका आदर्श होता है
सपने देखो तो ऐसे कि वो सोने ना दे
संघर्ष करो तो ऐसे की जीवन रोने ना दे
संघर्ष करने वाले को कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है
जीत जाए तो मंजिल, हार जाए तो मंजिल का रास्ता
ये भी पढ़े : चुनौती पर दमदार हिंदी शायरी
संघर्षशील व्यक्ति को कुछ मिले ना मिले
ज़िंदगी में मुस्कुराने की वजह ज़रूर मिल जाती है
जीवन में संघर्ष करते रहने से
मेहनत का फल भी मिलता है और समस्या का हल भी
संघर्षमय जीवन पर हिंदी शायरी की हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारी लिखी शायरी से आपको प्रेरणा मिली हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी बेवसाइट के अन्य पेज पर एक बार क्लिक करें।
धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:
- संघर्षशील शायरी
- स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल शायरी
- समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी
- समाज सेवा पर हिंदी शायरी
- समाज सुधार पर बेहतरीन शायरी
- स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी स्लोगन्स
- साफ़-सफ़ाई पर स्लोगन्स
- गंदगी पर शायरी स्टेटस

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें