21+ Amazing सुबह की राम राम शायरी इमेज इन हिंदी | Subah ki Ram Ram shayari status image
प्यारे पाठकों राम राम शायरी की इस अंक में हम लेकर आए हैं सुबह की राम राम शायरी स्टेटस कोट्स से भरी हमारी यह पोस्ट। जो हमें पूरी उम्मीद है आपको पसंद आएगी और आप अपना स्नेह और प्यार हमारे इस पोस्ट में भी देंगे। प्यारे दोस्तों हमारी यह संस्कृति है जब भी हम एक दूसरे को मिलते तो राम-राम कहते हैं जो धीरे-धीरे लुप्त होती दिखाई दे रही है जिसके लिए हम सब जिम्मेवार।
आज भी हमारे बुजुर्ग जाओ एक दूसरे से मिलते हैं तो एक दूसरे को हेलो हाय नहीं बल्कि राम राम या जय श्री राम कहकर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। लेकिन पढ़े लिखे नौजवान राम राम कहने में शर्म महसूस करते हैं जो अच्छी बात नहीं। इस पोस्ट में सुबह की राम राम शायरी इमेज इन हिंदी भी आपको मिल जाएंगे तो आइए पढ़ते हैं subah ki Ram Ram shayari status image download
सुबह की राम राम शायरी | Subah ki Ram Ram shayari, status image download
इससे पहले कि आप शुरू करें
आज के शुभ काम
उससे पहले आपको
हमारी ओर से सुबह की राम राम
बनी रहे आपके चेहरे पर मुस्कान
सफल होए आपके आज सब काम
इसी दुआ के साथ स्वीकार करो
हमारी ओर से सुबह की राम राम
सुबह की राम राम शायरी इमेज इन हिंदी
गुज़रे आप का दिन मुस्कुराते हुए
खुशियों के गीत गुनगुनाते हुए
बन जाए सब बिगड़े काम आपके
बस चुटकियाँ बजाते हुए
सुबह की राम राम जी !
सुबह उठते ही अपने दो काम
पहला प्रभु के चरणों में प्रणाम
दूसरा आप को कहना राम-राम!
Subah ki Ram Ram shayari image in Hindi
जीवन में मत होना कभी परेशान
बस प्रभु श्री राम का रखना मन में ध्यान
हर समस्या का हो जाएगा जल्द समाधान
Subah ki Ram Ram ji
नई सुबह नए अरमान दे आपको
नए पुल नया पैग़ाम दे आपको
छू लो आप ऊंचे नील गगन को
हर नई सुबह नई उड़ान दे आपको
सुबह की राम राम जी आपको
सुबह की राम राम शायरी
सोचा प्यारे लोगों को याद करते हुए
प्यारी सुबह की शुरुआत करते हैं
प्यारे लोगों से याद आया
आप से राम राम कहने की शुरुआत करते हैं
अनपढ़ लोगों से ही हमारी संस्कृति सलामत है
वरना पढ़े-लिखे लोग तो माथे पर टीका लगाना,
चोटी रखना, धोती पहनना तो दूर
राम राम कहना भी शर्म समझते हैं
सुबह की राम राम शायरी इमेज
बहारें लेकर आए हर सुबह का उजाला
हर दिन हो नई नई मुस्कुराहटों वाला
सुबह की राम राम के साथ करते हैं दुआ
खोल दे प्रभु श्री राम आपकी खुशियों का ताला
Good morning
फूलों से सीखो हरदम महकना
चिड़ियों से सीखो हरदम चहकना
जिसके आते ही मिट जाता है अंधेरा
उस सूरज से सीखो हरदम चमकना
सुप्रभात एवं सुबह की राम राम जी
सुबह की राम राम शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
कांटो के बीच में रहकर भी फूल महकता है
इसीलिए कठिनाइयों से घबराना मत
कठिनाइयों को सहने वाला ही
एक दिन कामयाब होकर महकता है
सुबह की राम राम मित्रों
ये भी पढ़ें :
सुबह सुहानी हो जाती है
मुस्कुराहटों की कहानी हो जाती है
सुबह-सुबह कहिए राम-राम
राम नाम से ख़ूबसूरत जिंदगानी हो जाती
Subah ki Ram Ram shayari status quotes in Hindi
सुबह की शुरुआत सकारात्मकता से करते हैं
राम नाम है सब खुशियों की खान
आप हमें राम राम कहिए हम आप को कहते हैं
ना हेलो कहो ना हाय कहो
जब भी मिलो किसी से
तो उसे हाथ जोड़ कर राम-राम कहो
प्रातः की राम राम शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अच्छी बातें कहने वाले और लिखने वाले
बहुत मिल जाएंगे लेकिन
उन अच्छी बातों को अमल करने वाले कम ही मिलेंगे
प्रातः की राम-राम
आपके चेहरे पर मुस्कान बहुत अच्छी लगती है
इसलिए हमेशा खिलखिला कर मुस्कुराते रहिए
सुप्रभात एवं राम राम जी
कुछ इस कदर बसे हो आप मेरे दिल में
सोने से पहले भी तुम याद आते हो
और जागते ही सबसे पहले तुम याद आते हो
सुबह की राम-राम आपको
राम राम शायरी स्टेटस कोट्स
हे! मेरे राम, मेरे अपनों को दुआओं से भरा पैगाम देना
जो वो मांगे वो खुशियां तमाम देना
ग़म ना आए कभी उनकी ज़िंदगी में
हर वक्त उनके चेहरे पर मुस्कान देना
सुप्रभात एवं सुबह की राम-राम
चेहरे पर हमेशा ऐसी मुस्कान रखिए
कि हर कोई पूछे! इस मुस्कान का राज़ क्या है
सुबह की राम राम जी
Subah ki Ram Ram shayari status
ख़ूबसूरत सुबह और ख़ूबसूरत हो जाती है
जब राम का नाम लेकर सुबह की शुरुआत होती है
आपको हमारी ओर से सुबह की राम राम जी
सुबह की राम राम शायरी स्टेटस कोट्स कि हमारी पोस्ट को जरूर पसंद आई होगी प्रभु श्री राम आपके हर काम पूरे करें इसी दुआ के साथ हमारी राम राम शायरी इमेज क्या पोस्ट पढ़ने के लिए आप सब का बहुत-बहुत
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- राम सीता पर प्रेम भरी शायरी
- राम मंदिर स्टेटस शायरी
- दीपावली की बधाई शायरी
- रावण पर शायरी
- अहंकारी शायरी
- महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी इन हिंदी
- शिव पार्वती शायरी स्टेटस
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें