[BEST] 21+ पति पत्नी के विश्वास पर शायरी | Pati patni ka Vishwas shayari
पति पत्नी का विश्वास शायरी: पति पत्नी का रिश्ता निभाने के लिए सबसे जरूरी होता है पति पत्नी का आपस में विश्वास। अपने पति या पत्नी के रिश्ते को खूबसूरत बनाए रखने के लिए विश्वास को बनाए रखें।
हर रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर ही टिकी होती है। हमने हमारी इस पोस्ट में पति पत्नी के विश्वास पर कुछ बेहतरीन शायरी लिखने की कोशिश किया है जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी। तो आइए दोस्तों पढ़ते पति-पत्नी का विश्वास शायरी का आर्टिकल।
पति पत्नी का विश्वास शायरी | पति पत्नी का ऐतबार शायरी | Pati patni ka Vishwas shayari
प्यार और अपनेपन का एहसास है
मोहब्बत का लिखा जाए वो इतिहास है
होता है सब रिश्तों में पति पत्नी का रिश्ता खास
क्योंकि इस पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास है
खज़ाना खुशियों का तमाम है पति-पत्नी
ताज़ी सुबह और ढलती सुहानी शाम है पति पत्नी
वैसे तो सुनी होगी विश्वास की कई मिसालें
मगर विश्वास का दूसरा नाम है पति पत्नी
जहां पति पत्नी का एक दूसरे पर विश्वास होता है
वहां रिश्ता निभाने का एक अलग ही एहसास होता है
हो अगर सच्ची मोहब्बत दिल में
तो साथ गुजरा हर एक पल खासमखास होता है
पति पत्नी का विश्वास शायरी
पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास को कभी टूटने मत देना
झूठ की धूल को रिश्ते में जमने मत देना
होता है पति पत्नी का रिश्ता सबसे खास
गलतफहमी में इस रिश्ते को टूटने मत देना
साथ अक्सर होता है निभाने के लिए
रूठते हैं अक्सर अपने मान जाने के लिए
टूटने मत देना हर रिश्ते की नीव होती है विश्वास
उम्र बीत जाती है किसी के दिल में जगह बनाने के लिए
विश्वास के बिना रिश्ता टिकता नहीं है
सच्चा प्यार कभी भी बिकता नहीं है
हर पल रहती है फ़िक्र अपने यार की
आंखों को अपने सामने यार जब दिखता नहीं है
अपनी जुबां पे मिठास मिलाना सीखो
गिले-शिकवे को दिल से मिटाना सीखो
विश्वास और रिश्तों की डोर होती है कच्ची
इसलिए विश्वास और रिश्ते को निभाना सीखो
पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास होना चाहिए
एक दूसरे के लिए दिल में प्यार ख़ास होना चाहिए
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
बस एक दूसरे के पास होने का एहसास होना चाहिए
Pati patni ka Vishwas shayari
तुझ पर विश्वास मुझे ख़ुद से भी ज्यादा
उम्र भर साथ निभाएंगे ये मेरा तुझसे वादा है
सिर्फ़ इस जन्म की ही बात नहीं
तेरे संग जन्मो जन्म बिताने का इरादा है
ये भी पढ़ें :
- [TOP 30+] पति पत्नी शायरी स्टेटस
- [LOVE 23+ ] पति के लिए भावनात्मक संदेश
- [TOP 22+] पत्नी का महत्व शायरी
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
कभी ना टूटेगा वो विश्वास है हम
तेरी हर मुसीबत में तेरे पास है हम
यूँ ही रहे सलामत रिश्ता हमारा जन्मो जन्म
खूबसूरत लम्हों में से लम्हा सबसे ख़ास है हम
जिस प्रकार जीने के लिए सांसें बहुत ज़रूरी है
उसी प्रकार पति पत्नी के रिश्ते में
विश्वास बहुत ज़रूरी है
पति पत्नी का विश्वास शायरी
पति पत्नी के विश्वास में दरार नहीं चाहिए
झूठ और दिखावे का प्यार नहीं चाहिए
पति-पत्नी की जोड़ियां बनती है खुदा के घर में
ख़ुदा के बनाए इस रिश्ते में तकरार नहीं चाहिए
पति पत्नी का ऐतबार शायरी
जो एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं
वो एक दूसरे का सम्मान एक बार नहीं हर बार करते हैं
रहता है रिश्ता उनका सलामत उम्र भर
जो पति-पत्नी एक दूसरे पर ऐतबार करते हैं
पति पत्नी के जिस रिश्ते में एक दूसरे का
मान है, सम्मान है, एक दूसरे की फ़िक्र है
तारीफ़ है, विश्वास है, एक दूसरे का ज़िक्र है
पति पत्नी का वह रिश्ता
दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता होगा
पति पत्नी का विश्वास शायरी
पति पत्नी के विश्वास में आंच मत आने देना
ख़ुदा के बनाए रिश्ते में खरोंच मत आने देना
तुम रूठो तो मैं तुम्हें मना लूंगा, मैं रूठ तो तुम मुझे मना लेना
रिश्ते में एक दूसरे को नीचा दिखाने की सोच मत आने देना
हमारा लिखा यह आर्टिकल पति पत्नी का विश्वास शायरी पढ़ने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको हमारा यह आर्टिकल जो पति पत्नी के प्यार और विश्वास को समर्पित है आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं।
हमारे द्वारा रिश्ते पर आधारित लिखी गई बेहतरीन शायरी संग्रह पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े :
- शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी
- स्वयं की शादी की सालगिरह
- स्वयं की शादी की सालगिरह पर शायरी
- Dada ke liye shayari
- रिश्तो की शायरी
- सास बहू की शायरी
- देवरानी जेठानी की शायरी
- जेठानी जन्मदिन की बधाई शायरी
- चुनावी शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें