पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi – सचमुच पिता उस घने पेड़ की तरह होते हैं जो शीतल छाया देते हैं। पिता अपने सुख की परवाह किए बिना अपने परिवार के लिए समर्पित होकर जिम्मेवारी निभाते हैं। लेकिन यह बात इंसान को तब समझ आती है जब उनके पिता उनसे दूर चले जाते हैं। फिर पिता के दिखाए गए रास्ते उनके बताए संस्कार और बातें सिर्फ यादें बनकर रह जाती है। उन्हें यादों को शब्दों में पिरो कर शायरी के इस अंक में मैं लेकर आया हूं पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी। मुझे उम्मीद है पिता पर यह शायरी संदेश जरूर आपके दिल को छू जाएंगे। तो आइए पढ़ते हैं पिता की पुण्यतिथि पर शायरी
पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi | पापा की याद में शायरी
हर रिश्ते के बहुत इंसान मिल जाएंगे मगर
पिता एक ऐसा रिश्ता है
जो सिर्फ एक इंसान से जुड़ा होता है
![21+ [Painful] पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi | पापा की याद में शायरी 1 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/10/पुण्यतिथि-पर-श्रद्धांजलि-संदेश-in-Hindi.jpg)
पापा जी आप इस दुनिया से दूर चले गए हैं
लेकिन मेरे दिल में आप अभी भी जिंदा हो
आप की पुण्यतिथि पर आपको भावभीनी श्रद्धांजलि
Miss you always papa ji
ज़िंदगी में सब कुछ है मगर फिर भी कुछ कमी सी है
कितना भी मुस्कुरा लूँ मगर इन आंखों में नमी सी है
जब से गए हैं आप मुझे अकेला छोड़ कर पापा जी
चलती फिरती ज़िंदगी मानो थमी सी है
आप की पुण्यतिथि पर आप को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
I love you my loving papa
हर ग़म हर दर्द को मैं, हंसते-हंसते सह लेता हूं
दिल की बातें अपनी, अपने दिल से ही कह लेता हूं
मगर पापा जब आपकी याद आती है तो
अपनी आंखों को जी भर के रोने को कह देता हूं
पापा आप दूर क्यों चले गए?
Love you and miss you always
पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi
बहुत किताबें पढ़ी लेकिन पापा !
जो आप ज़िंदगी का पाठ पढ़ा गए
वह किसी किताब में नहीं मिला
Miss you forever papa ji
![21+ [Painful] पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi | पापा की याद में शायरी 2 पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/10/पापा-की-पुण्यतिथि-पर-श्रद्धांजलि-संदेश.jpg)
पापा की अर्थी को जब कंधे पर उठाया
तो मानो मेरा सब कुछ खो गया
जिनके कंधे पर चढ़कर बचपन देखा था
आज उनका हाथ हमारे कंधे से दूर हो गया
पापा आप कहां चले गए मुझे अकेला छोड़कर
पापा फिर कहीं से लौट आओ ना
खेल खिलौने बचपन के फिर लाओ ना
नींद नहीं आती है अकेली रातों को
आकर मुझ को गोदी में सुलाओ ना
पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश शायरी in Hindi
मतलब की इस दुनिया में टिक नहीं पाता
हाथों से ख़ुद अपनी किस्मत लिख नहीं पाता
पैरों पर खड़ा होना सिखाया है पिता जी ने
वर्ना कौड़ियों के दाम में भी मैं बिक नहीं पाता
पिताजी थे जो मेरी गलतियाँ सुधार लिया करते थे
डांट कर तो कभी प्यार से पुकार लिया करते थे
अब छोड़ गए साथ हमेशा हमेशा के लिए
वो मेरी ख़ुशी के लिए न जाने कितने ग़म उधार लिया करते थे
![21+ [Painful] पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi | पापा की याद में शायरी 3 पापा की याद में शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/10/पापा-की-याद-में-शायरी.jpg)
पापा की पुण्यतिथि पर याद शायरी संदेश इन हिंदी
होनी ने कैसी ये अनहोनी कर दी
हंसती मुस्कुराती ज़िंदगी रोनी कर दी
ना जाने ये मौत कहां से आई और दूर ले गई आपको
फूलों की राह को कांटों की बिछौनी कर गई
यह संबंधित खूबसूरत रचनाएं भी पढ़े :
झेल कर खुद ग़मों को, हमें आपने हर ख़ुशी दी
ख़ुद चलकर कांटों में, फूलों से भरी हमें ज़िंदगी दी
क्यों दूर चले गए पापा याद बहुत आती है आपकी
रुला कर ही जाना था, तो क्यों मुस्कुराती ज़िंदगी दी
स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश शायरी in Hindi
मेरी ज़िंदगी में महकते और
खिलखिलाते फूल कैसे खिले
इसका पता मुझे तब चला
जब एक दिन कांटों से भरे
मैंने आपके जूते पहने लिए
![21+ [Painful] पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi | पापा की याद में शायरी 4 पिताजी की पुण्यतिथि पर संदेश शायरी in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/10/पिताजी-की-पुण्यतिथि-पर-संदेश-शायरी-in-Hindi.jpg)
आपकी कमी को मैं हर रोज़ महसूस करता हूँ
ख़ुशी में भी अपनी में ग़म महसूस करता हूँ
आपसे मिलना अब मुमकिन नहीं पापा जी
इसीलिए आपको अपनी यादों में महसूस करता हूँ
पिताजी की पुण्यतिथि पर संदेश शायरी in Hindi
आती है आपकी याद तो मैं रो लेता हूँ
रो कर ख़ुद ही अपने आँसू धो लेता हूँ
जब नींद ना आए तो पापा आपकी तस्वीर
सिरहाने रख कर सो लेता हूँ
- माँ के लिए प्यार भरी शायरी
- पापा के लिए कुछ शब्द शायरी
- 😪 20+ [SAD] सासु माँ को श्रद्धांजलि शायरी | सासु माँ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi
जब कभी आप मुझे डांटते थे तो बुरा लगता था
लेकिन आपकी डांट के बिना यह जीवन
पापा मुझे अब बहुत बुरा लगता है
फिर कहीं से मुझे डांटने आ जाओ ना पापा
![21+ [Painful] पापा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi | पापा की याद में शायरी 5 स्वर्गीय पिताजी की पुण्यतिथि पर संदेश शायरी in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/10/स्वर्गीय-पिताजी-की-पुण्यतिथि-पर-संदेश-शायरी-in-Hindi.jpg)
स्वर्गीय पापा की पुण्य तिथि पर संदेश in Hindi शायरी आपको कैसी लगी ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद!
ये भी पढ़ें: