वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने से पहले हम अपने प्यारे पाठ का वह बता देते हैं हमने इससे पहले भी खूबसूरत पहाड़ों पर शायरी और खूबसूरत पहाड़ों वाली शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में अपनी वेबसाइट पर लिख रखे हैं जीने एक बार जरूर पड़ेगा हमें पूरी उम्मीद है अगर आपको पहाड़ों से मोहब्बत है तो हमारी लिखी पहाड़ों पर शायरी जरूर पसंद आएगी आइए पढ़ते हैं शायरी के इस अंक में हमारी लिखी बेहतरीन वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी।
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Vadiyan shayari, status, quotes in Hindi
ये ख़ूबसूरत पहाड़ ये हसीन वादियां भी
मेरी मां की गोद जैसे हैं
इन्हें छोड़कर दूर जाने को जी ही नहीं करता
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2 वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/वादियां-शायरी-स्टेटस-कोट्स-इन-हिंदी.jpg)
सबका देखने का अपना अपना नज़रिया है
हमें तो ये पहाड़ ये हसीन वादियां जन्नत नजर आती है
कुछ तो जादू आता है इन खूबसूरत वादियों को
कोई यूं ही नहीं इनकी ओर खिंचा चला जाता
शहर की भीड़ में जब याद आती है वादियों की
तो मैं पहाड़ों की हसीन वादियों में हो आता हूं
हंसी वादियां शायरी दो लाइन स्टेटस कोट्स इन हिंदी
ये खुला आसमान और हसीन वादियां
खुशनसीब हैं वों
जिनकी होती है ख़ूबसूरत पहाड़ों में शादियां![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 4 😀](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/15.0/1f600/72.png)
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 5 😂](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/15.0/1f602/72.png)
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 4 😀](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/15.0/1f600/72.png)
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 5 😂](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/15.0/1f602/72.png)
एक मजबूत और वॉटरप्रूफ बैग सफर में जरूरी है
जैसे-जैसे पहाड़ों और हसीन वादियों में ठंड बढ़ रही है
वैसे वैसे ही मयखानों में भी भीड़ उमड़ रही है
अब यह जरूरी नहीं टूटे दिल वाले ही शराब ढूंढते हैं
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 7 वादियां शायरी दो लाइन स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/वादियां-शायरी-दो-लाइन-स्टेटस.jpg)
Vadiyan shayari, status, quotes in Hindi
ये ख़ूबसूरत वादियां भी मेरी मां की तरह हैं
हर पल मुझे अपने पास बुलाती रहती हैं
वादियां शायरी दो लाइन
यदि दौलत और हसीन वादियों में से
किसी एक का चुनाव करना पड़े तो मैं
हसीन वादियों का चयन करूंगा
क्योंकि प्रकृति से बढ़कर कोई दौलत नहीं
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 8 वादियां शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/वादियां-शायरी-स्टेटस-कोट्स-हिंदी.jpg)
मुझे अपनी और आकर्षित करते हैं
ये पहाड़, ये पर्वत, ये हसीन वादियां
मानो ये हमसे कुछ कहना चाहते हैं
ये पेड़, ये झरने, ये बहती नदियां
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप
पहाड़ी किसी से यह नहीं पूछते कि स्वर्ग कहां है
क्योंकि वे जानते हैं जिन पहाड़ों में,
जिन वादियों में वो रहते हैं वही स्वर्ग है
खूबसूरत वादियां हसीन मौसम
पंछियों की चहचहाहट, झरनों की सरगम
पहाड़ों के बीच से बहती नदियों का शोर
हर वक्त खींचता है मुझे अपनी ओर अपनी ओर
इन हसीन वादियों से मुझे इश्क हो गया है
अब इनसे दूर रहकर जीना मेरा रिस्क हो गया है
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 9 वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/वादियां-शायरी-स्टेटस-कोट्स-इन-हिंदी-फॉर-व्हाट्सएप.jpg)
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप
जब कभी मन उदास हो जाता है
तब इन हसीन वादियों से बतियाने निकल जाता हूं
जब ये खूबसूरत वादियां मुझे तरह-तरह की तान सुनाती है
सच कहूं तो मैं खुशी से मचल जाता हूं
पहाड़ों के सफर के खास लम्हों को कैद करने के लिए साथ रखें एक अच्छी कैमरा।
यहां झरने क्या, नदियां क्या
हवाएं क्या, कुदरत की हर चीज़ यहां,
अपना एक अलग राग सुनाती है
इनकी रंग बिरंगी सरगम से ये हसीन वादियां
और भी हसीन हो जाती है
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 11 वादियां शायरी स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/वादियां-शायरी-स्टेटस-.jpg)
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
हसीन वादियों को देखता हूं तो लगता है
ये ख़ूबसूरत वादियां कुछ कहना चाहती है
जैसे मेरा मन वादियों को बाहों में भरने को करता है
वैसे ही लगता है हवाओं के जरिए
मन करता है खो जाने को इन हसीन वादियों में
खुले आसमान और ख़ूबसूरत पहाड़ों की आजादियों में
वैसे भी उब चुका हूं ज़माने की बर्बादियों में
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 12 Vadiyan shayari, status, quotes in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/Vadiyan-shayari-status-quotes-in-Hindi.jpg)
हसीन वादियां शायरी, कोट्स, फॉर व्हाट्सएप स्टेटस
जो मज़ा पहाड़ों पर बसे गांव की हसीन वादियों में है
वो मज़ा कंक्रीट के बसे शहरों में कहां
जो आनंद पहाड़ों को काटती नदियों के शोर-शराबे में है
वो आनंद शहरों में बने बनावटी तालाबों की लहरों में कहां
ये भी जरूर पढ़ें :
- [TOP20+] ख़ूबसूरत पहाड़ों वाली शायरी
- [मनमोहक पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी
- [25+ Beautiful ] कश्मीर की सुंदरता पर शायरी
Vadiyan shayari, status, quotes in Hindi
वो शहर होते होंगे जहां का मौसम
प्रदूषित और गमगीन होता है
पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में तो
हर वक्त मौसम हसीन होता है
बिछड़ कर हसीन वादियों से
खो गये हैं शहर की बर्बादियों में
खुद की कब होगी पता नहीं
बस नाच रहे हैं दूसरों की शादियों में
![[BEST30+] वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 13 Vadiyan shayari, status, quotes two lines](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/Vadiyan-shayari-status-quotes-two-lines.jpg)
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
ये वादियां, ये पर्वत, ये झरने, ये जंगल पहले भी थे
मगर जब से इश्क हुआ है ये हसीन लगने लगे हैं
कुछ तो असर है इन हसीन वादियों का
मैं जहां भी जाता हूं सब कहते हैं पहाड़ी हो क्या?
चाय या कॉफी का मज़ा पहाड़ों में जरूर ले साथ रखें ये Travel Flask
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने वाले आप सभी पाठकों को हमारी दिल की गहराइयों से धन्यवाद अगर आप भी प्रकृति से प्रेम करते हैं उसे और पहाड़ों पर बताओ और वादियों से मोहब्बत करते हैं और लिखने का शौक रखते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर अपनी लिखी शायरी स्टेटस कोट्स को अपने नाम के साथ प्रकाशित कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए कॉमेंट करें धन्यवाद!
ये भी पढ़ें :