चापलूसी पर शायरी, चमचों पर शायरी, तलवे चाटना शायरी
चापलूसी पर शायरी | चापलूसी करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज
ना चोरों से, ना दुश्मनों से, ना हमें जासूसों से खतरा है
बस चमचों और चापलूसों से दूर रहना
क्योंकि हमें केवल चमचों और चापलूसों से खतरा है

चापलूसों का जमाना है
सीधे-साधे लोगों को कौन पूछता है
अब कुत्ते को ही देख लो
ये भी आजकल ईमानदारों को भोंकता है
आज ईमानदार की ना पहुंच है ना सुनवाई है
बस चापलूसों की ही हर तरफ वाहवाही है
चापलूसी पर शायरी | chaplusi per shayari status quotes in Hindi
अपनों ने भी हमसे दूरी बनाई
क्योंकि हमें चापलूसी करने नहीं आई

चापलूसों ने भी चापलूसी की हद कर रखी है
बिना संघर्ष के आगे बढ़ने की जिद कर रखी
आजकल ईमानदार ग़रीब चापलूस मालामाल है
और कुछ नहीं यह बस चापलूसी का कमाल है
चापलूसी पर शायरी | chaplusi par shayari status quotes messages in Hindi
जब तक मतलब है तब तक चापलूसी करते हैं
मतलब निकलने के बाद जासूसी करते हैं
तलवे चाटने पर शायरी
चापलूसों की चापलूसी से यही समझ आता है
वो मीठी जुबान बोलता है हां में हां मिलाता है
सीधी बात करने वालों के दुश्मन ज्यादा होते हैं
और चापलूसी करने वालों के दोस्त

चापलूसों की चापलूसी पर शायरी
चापलूसों को क्या लेना देना है संघर्ष से
वो तो पा लेते हैं मुकाम कामयाबी का चापलूसी के दम पर
जब तक मतलब है तब तक मर मिटेंगे वो तुम पर
मतलब निकलने पर चापलूस
छिड़का जाते हैं नमक हरे भरे ज़ख्म पर
- 💔 20+ ज्योति मौर्या शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 💘
- डरावनी 50+ 🔥 बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इन हिंदी
सामने तारीफ पीठ पीछे बुराई और कानाफूसी करते हैं
चापलूस मतलब पड़ने पर मीठा बोल कर चापलूसी करते हैं
Chaplusi par shayari status quotes in Hindi photo
चापलूस मतलब पड़ने पर लात पकड़ते हैं
और मतलब निकलने पर लात मारते हैं

चापलूस सामने मीठा बोलकर तारीफों के पुल बांधते हैं
और पीठ पीछे यही अपने हाथों से जड़ें काटते हैं
ईमानदार की आजकल कहां चलती है
वो ईमानदार है यही उसकी गलती है
चापलूसी करने पर शायरी | चापलूस शायरी
आजकल जितने मर्जी हुनर सीख लो
अगर तुमने चापलूसी का हुनर नहीं सीखा
तो सब हुनर बेकार है
चापलूसी करके बनाई गई कामयाबी की इमारत की
बुनियाद नहीं होती
और बिना संघर्ष के जिंदगियां आबाद नहीं होती

चापलूसी पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
यदि ज़मीनी हक़ीक़त से वास्ता ही ना हो तो
चापलूसी करके कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने का क्या फायदा
कुत्ते की तरह दूम हिलाना और तलवे चाटना
चापलूसों के चापलूसी के गुण है
चापलूसी करके कामयाबी हासिल कर भी लो
लेकिन ज़िन्दगी का तजुर्बा हासिल नहीं होगा
चापलूसी पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ने वाले सभी पाठकों का धन्यवाद!
ये भी पढ़ें :