☔ 50+ छाता शायरी स्टेटस कोट्स ☔ | Umbrella Shayari Status Quotes image in Hindi

छाता शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Umbrella Shayari Status Quotes image in Hindi

मौसम बेवफा है इसलिए साथ छाता रखिए
इंसान बेवफा है इसलिए प्रकृति से नाता रखिए
दो प्रेमियों के पास अक्सर एक छाता होता है
कोई बताए इसके पीछे क्या राज होता है
धूप हो या बारिश साथ निभाती है
छतरी हमारे कितने काम आती है
बेवफा मौसम की हमें क्या परवाह
हम घर से साथ छाता लेकर चलते हैं

छाता शायरी स्टेटस | Umbrella Shayari Status Quotes image in Hindi

जब ज़िंदगी मुसीबतों की बारिश करे
तब हौसलों का छाता खोल दिया करो
छाता शायरी स्टेटस Umbrella Shayari Status
छाता शायरी स्टेटस Umbrella Shayari Status
मैंने दादा के हाथ ताउम्र एक ही छाता देखा
सचमुच पुराने छाते बुढ़ापे तक साथ निभाते थे
बारिश रुक जाने पर उसे बोझ मत समझना
जो छाता हमें बारिश से बचाता है

Umbrella Shayari in Hindi | Umbrella Status in Hindi | छाता शायरी

यदि बारिश या कड़कती धूप से बचना है तो
छाते का बोझ उठाना सीखो
यदि रिश्तेदारी और अपनों को बचाना है तो
रिश्तो का बोझ उठाना सीखो

Chhata Shayari | Umbrella Quotes in Hindi

कभी धूप से बचाता है कभी बारिश से बचाता है
ये छाता कितनी शिद्दत से साथ निभाता है
जरूर पढ़ें :
जब भी मुसीबतों की बारिश आए
तुम मुझे छाते की तरह खोल देना
बारिश में आगे बढ़ना है तो छाता खोल दीजिए
और ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है तो दिमाग खोल दीजिए
छाता शायरी स्टेटस
छाता शायरी स्टेटस
मोहब्बत की बारिश में!
छाते की किसे परवाह?
बस मोहब्बत से भीग जाइए बेपनाह

बारिश छाता शायरी

छाते को हाथ से जुदा भी नहीं करते हो
और बारिश में भीगने की चाहत भी रखते हो
ये भी पढ़ें :
कुछ पल के लिए छाता बंद कर दो
और थोड़ा भीग जाओ क्योंकि
ये बारिश भी हमारी मुलाकातों की तरह है रोज़ नहीं होगी
बारिश छाता शायरी
बारिश छाता शायरी
आंखों से बरसने वाली बारिश के लिए
भी कोई छाता होना चाहिए
ये बेमौसम ही मुझे भिगो देती है

छतरी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप इंस्टाग्राम कैप्शन

कहीं भीग ना जाऊं तेरी मोहब्बत की बारिश से
अपनी यादों को रोको मेरे पास छाता भी नहीं
जब बारिश ने सोच ही लिया भिगोना है
तो फिर कोई भी छाता भिगोने से बचा नहीं सकता
सावन आ गया है अपने साथ छाता जरूर रखना
ना जाने कब बारिश हो जाए

छाता शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने वाले सभी पाठको का धन्यवाद। करना चाहता हूँ जो मेरे लेखों को पढ़ने, साझा करने और समर्थन करने का समय निकालते हैं। आपके बिना मेरे शब्द अपूर्ण होंगे। आपका सहयोग महत्वपूर्ण है और मुझे गर्व होता है कि आप मेरे पाठक हैं। धन्यवाद आपका!”

“मैं आपके प्रतिक्रिया और सुझाव के लिए आपका धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूँ। आपके मूल्यवान प्रतिसाद और मेरे लेखों को सुधारने में मदद करते हैं। आपके अनुभव और राय मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। धन्यवाद आपका