[2023 Best ] चुनाव चिन्ह दूरबीन छाप पर शायरी | Chunav chinh Durbin Chhap par shayari
इस पोस्ट में आप चुनाव चिन्ह दूरबीन पर शायरी पढोगे जो खास चुनाव प्रचार हेतु हमारे द्वारा लिखी गयी है इन शायरी का चुनाव प्रचार के अलावा कहीं अन्य जगह इस्तेमाल व प्रकाशन हमारी अनुमति के बिना ना करें। आईए पढ़ते हैं एकदम ताजा और बेहतरीन चुनाव चिन्ह दूरबीन पर शायरी।
चुनाव चिन्ह दूरबीन छाप पर शायरी | Chunav chinh Durbin par shayari
हर बार धोखे देखे धोखेबाजों के झूठे वादे देखे
इस बार दूरबीन चुनाव चिन्ह को आज़मा कर देखें
![[2023 Best ] चुनाव चिन्ह दूरबीन छाप पर शायरी | Chunav chinh Durbin Chhap par shayari 1 चुनाव चिन्ह दूरबीन पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/चुनाव-चिन्ह-दूरबीन-पर-शायरी.jpg)
छंट जाएगा अंधेरा आएंगे अच्छे दिन
इस बार जब जीतकर आएगी दूरबीन
दाल में कितना नमक डालोगे
दाल उतनी ही नमकीन होगी
विकास की आवाज उतनी ही बुलंद होगी
जितनी बुलंदी से विजय दूरबीन होगी
पंचायत चुनाव का दिन होगा
दूरबीन चुनाव चिन्ह होगा
चुनाव चिन्ह दूरबीन छाप पर शायरी
आपके सहयोग और चुनाव चिन्ह दूरबीन के प्रयास से
इस बार क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा
![[2023 Best ] चुनाव चिन्ह दूरबीन छाप पर शायरी | Chunav chinh Durbin Chhap par shayari 2 चुनाव चिन्ह दूरबीन शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/चुनाव-चिन्ह-दूरबीन-शायरी.jpg)
बेईमानों और भ्रष्टाचारियों को चोट दो
दूरबीन चुनाव चिन्ह को वोट दो
Chunav chinh Durbin per shayari
बच्चा-बच्चा करे पुकार
दूरबीन पर वोट अब की बार
ये भी पढ़ें :
- युवा नेतृत्व पर हिंदी शायरी
- ज़बर्दस्त वोट के लिए अपील शायरी
- चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर शायरी
- विरोधियों को चित करने के लिए शायरी
गांव की उन्नति और विकास
दूरबीन चुनाव चिन्ह एक मात्र आश
गांव का हमारे तभी विकास होगा
जब दूरबीन चुनाव चिन्ह पर आपका विश्वास होगा
चुनाव चिन्ह दूरबीन पर हिंदी शायरी
क्षेत्र का विकास ही हमारा एक मात्र लक्ष्य रहेगा
चुनाव चिन्ह दूरबीन को चाहिए साथ तुम्हारा
फिर आपका एक-एक वोट विकास की गाथा कहेगा
![[2023 Best ] चुनाव चिन्ह दूरबीन छाप पर शायरी | Chunav chinh Durbin Chhap par shayari 3 Chunav chinh Durbin par shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/Chunav-chinh-Durbin-par-shayari.jpg)
चुनाव चिन्ह दूरबीन पर शायरी | Chunav chinh Durbin par shayari
मत समझना हमारे पास पैसा नहीं है तो हम कमज़ोर है
जनता जीसके साथ है उसी के जीतने का शोर है
चुनाव चिन्ह दूरबीन पर शायरी संग्रह कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और हमें और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करें। चुनावों से संबंधित पोस्टर बनवाने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें और आपने संक्षिप्त जानकारी हमें मैसेज करें। फ्री में चुनावी पोस्टर बनवाने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। आपको जिस भी चुनाव चिन्ह की शायरी चाइये कमेंट कर सकतें हैं हम उस पर शायरी लिख कर जरूर लाएंगे।
धन्यवाद !
ये भी पढ़ें:
- चुनाव चिन्ह बल्लेबाज शायरी
- चुनाव चिन्ह कंप्यूटर पर शायरी
- चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर शायरी
- चुनाव चिन्ह मोतियों का हार शायरी
- चुनाव चिन्ह कन्नी पर हिंदी शायरी
- चुनाव चिन्ह अंगूरों का गुच्छा शायरी
- चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर शायरी
- चुनाव चिन्ह टेलीविज़न पर शायरी
![[2023 Best ] चुनाव चिन्ह दूरबीन छाप पर शायरी | Chunav chinh Durbin Chhap par shayari 4 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें