फोकस हिंदी डॉट कॉम के सभी पाठकों को हमारा सादर प्रणाम प्यारे साथियों कोरोनावायरस जिस प्रकार अपना कहर भारत में फैला रहा है सचमुच डरावना है और जो कोरोनावरियर्स फ्रंट लाइन पर इस वायरस से लड़ रहे हैं उनको हर कोई सलाम कर रहा है जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपने देश की जनता के लिए सेवा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं इन corona warriors की जितनी तारीफ की जाए कम है। इस कोरोना शायरी पोस्ट में हम लेकर आए हैं corona warriors quotes in Hindi जो समर्पित है इन सभी कोरोना योद्धाओं को।
Corona warriors quotes in Hindi | कोरोना योद्धाओं पर हिन्दी शायरी
जान हथेली में रखकर अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे हैं
कोरोना वारियर सचमुच कमाल कर रहे हैं
बस कर ख़ुदा और कितना इम्तिहान लेगा
Corona warriors निडरता से
तेरे तूफ़ान के आगे खड़ रहे हैं
![[20+ Best] Corona warriors quotes in Hindi 2021 | Corona yodha shayari 1 Corona yoddha status in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Corona-yoddha-status-in-Hindi.jpg)
नमन उन योद्धाओं को जो सबसे आगे खड़े हैं
कोरोनावायरस की औकात क्या इनके हौसले बड़े हैं
अपने घर परिवार की परवाह किए बिना
इस अदृश्य कोरोना वायरस को हराने पर अड़े हैं
Corona yoddha status in Hindi
कुछ सरहदों पर खड़े, कुछ बीमारी से लड़ रहे
कुछ ने वैक्सीन निजात की,
तो कुछ अंतरिक्ष में भारत का नाम गढ़ रहे
ना जाने किस मिट्टी के बने हैं ये वीर योद्धा
पाँव में इनके ज़ख्म कई हैं, मगर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं
उम्मीद पर दुनिया टिकी है इसलिए जरूर पढ़ें जबरदस्त प्रेणादायक :
Corona warriors shayari in hindi
भगवान का तो पता नहीं मगर,
ये कोरोना वारियर्स भगवान से कम नहीं हैं
क्या कर लेगा ये करोना वायरस
हरा दे जो भगवान को
किसी दानव में इतना दम नहीं है
![[20+ Best] Corona warriors quotes in Hindi 2021 | Corona yodha shayari 2 Corona warriors quotes in](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Corona-warriors-quotes-in.jpg)
Corona warriors quotes in Hindi
वीर योद्धा क्या होता है ज़माने को दिखा दिया
कोरोना योद्धाओं ने लड़ने का अलग इतिहास लिखा दिया
करते हैं नमन सौ सौ बार इन कोरोना वारियर्स को
जिन्होंने ख़ुद पीकर ज़हर औरों को अमृत पिला दिया
Corona yodha shayari in hindi
कितने भी रूप बदल तेरा अंत होकर रहेगा
तेरे घावों का बदला अनंत होकर रहेगा
कमर कस ली है मेरे देश के कोरोना वारियर्स ने
कोरोनावायरस अब तेरा क्रिया कर्म होकर रहेगा
![[20+ Best] Corona warriors quotes in Hindi 2021 | Corona yodha shayari 3 कोरोना योद्धाओं पर हिन्दी शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/05/कोरोना-योद्धाओं-पर-हिन्दी-शायरी-.jpg)
कोरोना योद्धाओं पर हिन्दी शायरी
ख़ुद की जान को जलते अंगारों में झोंक रहे हैं
हर तरफ करोना योद्धाओं के नारे गूंज रहे हैं
दिल से नमन इन कोरोना वारियर्स को जो
अपने प्राणों से देश के प्राणों में प्राण फूंक रहे हैं
Corona warriors shayari in hindi
कोरोनावायरस का नामोनिशान मिटेगा
दम घोटने वाले तेरा दम ज़रूर घुटेगा
वक्त बुरा है हौंसला रखो ज़रूर बीतेगा
कोरोना वारियर जीतेगा तो देश जीतेगा
![[20+ Best] Corona warriors quotes in Hindi 2021 | Corona yodha shayari 4 कोरोना वारियर स्टेटस इन हिंदी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/05/कोरोना-वारियर-स्टेटस-इन-हिंदी.jpg)
प्राणों से ऊपर शान-ए-हिंदुस्तान रखी है
इन योद्धाओं ने बाँध हथेली से जान रखी है
है शत शत नमन इन करोना योद्धाओं को
जिन्होंने देश को जिताने की ठान रखी है
कोरोना वारियर स्टेटस इन हिंदी
फैला जितना फैला सकता है जहरीला फन
कोरोना के योद्धा खड़े हैं संजीवनी बन
कोरोनावायरस तुझे कुचलकर एक दिन
करोना वारियर्स बचा लेंगे मानव जीवन
Corona yodha shayari in hindi
करोना योद्धाओं का और इम्तिहान मत ले
प्राणों के बदले अब ओर प्राण मत ले
बहुत दे दिए घाव कोरोना वायरस ने ओ ख़ुदा!
गलती है इंसान की, मगर इंसान की जान मत ले
![[20+ Best] Corona warriors quotes in Hindi 2021 | Corona yodha shayari 5 corona warriors quotes in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/05/corona-warriors-quotes-in-Hindi.jpg)
धरती पर साक्षात भगवान देख लो
सफ़ेद कपड़ों में इंसान देख लो
कौन कहता धरती पर ख़ुदा देखना नहीं
कोरोना वारियर के रूप में भगवान देख लो
तो साथियों आपको corona warriors quotes in Hindi की पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। यह पोस्ट कोरोनावायरस का हौसला बढ़ाने के लिए लिखी गई है। हमारी वेबसाइट पर और बेहतरीन समाज सेवा शायरी समाज सुधार शायरी इत्यादि पढ़ने को मिलेगी। आप चाहो तो हमारी वेबसाइट www.focushindi.com को यहां से सब्सक्राइब कर सकते हैं।
