Devrani jethani ki Shayari | devrani jethani quotes
Devrani jethani ki Shayari कोई भी लड़की जब अपना बाबुल का घर आँगन पीछे छोड़कर ससुराल आती है तो वहां अनेक नए रिश्ते उससे जुड़ जाते हैं। मां-बाप की जगह साथ ससुर ले लेते हैं और बहन भाई के रिश्ते जैसे ननंद देवर के रिश्ते जुड़ जाते हैं।
इन्हीं रिश्तो में एक रिश्ता होता है जेठानी देवरानी का रिश्ता इस रिश्ते के लिए हम लेके आये हैं Devrani jethani ki Shayari दोस्तों यह रिश्ता कई बार एक परिवार में बंटवारे का कारण बनता है तो कहीं परिवार की खुशियों का कारण।
Devrani jethani ki Shayari | देवरानी जेठानी की शायरी
हमारी दुआ है की यह रिश्ता कभी बँटवारे का कारण ना बने। देवरानी जेठानी का रिश्ता भगवान करे हर घर में बहन जैसा हो। इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए हमने देवरानी जेठानी की शायरियाँ लिखी है जिन्हें आप चाहो तो अपनी देवरानी जेठानी या अपनी बेटी को मायके में अपनी देवरानी जेठानी के साथ किस तरह व्यवहार रखना है इन शायरियों के माध्यम से बता सकते हैं।
इसी दुआ के साथ आइए चलते हैं देवरानी जेठानी की शायरी की पोस्ट की ओर और पढ़ते हैं अच्छी-अच्छी देवरानी जेठानी शायरी :
Devrani jethani ki Shayari | देवरानी जेठानी की शायरी
ये भी पढ़ें
- देवरानी के जन्मदिन की जबरदस्त हिंदी shayari
- जेठानी के जन्मदिन की लाजवाब हिंदी शायरी
- जेठ जेठानी शादी की सालगिरह पर ख़ूबसूरत बधाई शायरी
मुस्कान को ख़ुशी की कहानी समझ लेना
रिश्ते को स्वर्ग की निशानी समझ लेना
उनके प्यार मोहब्बत की क्या तारीफ़ करूँ
मैं देवी कहूँ तुम तो जेठानी समझ लेना

Devrani jethani ki Shayari | देवरानी जेठानी की शायरी devrani jethani love status
हमारे घर की खुशियों की तू कहानी है
छोटे देवर के दिल की तू महारानी है
अपनी छोटी बहन समझा है मैंने तुझे
कभी मत कहना मेरी तू देवरानी है

devrani jethani quotes in hindi
देवर मेरा देव है और तू है देवरानी
फूल सा सुंदर दिल तेरा सूरत बड़ी सुहानी
हंसते मुस्कुराते ही बीते हर दिन तेरा
दुआ है तेरी आँखों में कभी न आए पानी

देवरानी जेठानी की शायरी
लोग जिसे देवरानी कहते मैं तो कहूँ उसे बहना
दूरी ना आए हम दोनों में संग सदा ही रहना
लोग जहां में रहते होंगे आपस में उलझे उलझे
रिश्ता हम दोनों का जैसे है खुशियों का गहना

Devrani Shayari in Hindi
लगता है जैसे घर में मेरे मेरी बहन आ गई है
रूप बदलकर मानो वो देवरानी बन आ गई है
ख़ुदा का कैसे करूँ मैं शुक्रिया समझ ना आए
लेकर साथ लक्ष्मी खुशियों का धन आ गई है

मिली मुझे एक बहन सियानी
लोग कहे उसे मेरी देवरानी
पाकर उसको मुझे ऐसा लगता है
जैसे है मेरी सहेली जन्मों पुरानी

Devrani jethani ki Shayari
सब्जी में नमक मिर्च के बिना स्वाद नहीं होता
बिन मतलब रिश्तो में अच्छा वाद विवाद नहीं होता
जिस घर में देवरानी जेठानी का आपस में प्यार नहीं
खुशियों से वह घर कभी आबाद नहीं होता

मैं रूठूँ तो तुम मुझे मना लेना
तुम रूठोगी तो मैं तुम्हें मना लूँगी
मगर गलतफहमी को गले लगा कर
रिश्ते में दूरी मत बना लेना
ultimate Devrani जेठानी Shayari
प्यार मोहब्बत और हो अपनापन
रिश्ते को संजोने का करना जतन
देवरानी जेठानी का यह रिश्ता
घर की खुशियों का है दर्पण
ये भी पढ़ें
- सास बहू के प्यार की बेहतरीन शायरियाँ
- सहेली के लिए शादी की सालगिरह के बधाई शंदेश हिंदी में
- बहन के लिए जन्मदिन के जबरदस्त बधाई सन्देश हिंदी मे
- पीरियड्स शायरी स्लोगन हिंदी
देवरानी जेठानी के रिश्ते को आँच ना आने देना
टूट के बिखर न जाए रिश्ता काँच ना आने देना
आपस में मिल बैठके हर उलझन को सुलझा लेना
सुलझाने को कोर्ट कचहरी की जाँच ना आने देना

कुछ खट्टा कुछ मीठा है
कुछ नमकीन कुछ तीखा है
देवरानी जेठानी का यह रिश्ता
दुनिया में बड़ा अनोखा है
devrani jethani love quotes
आपस में प्यार मोहब्बत बनाए रखें
खुशियों से घर संसार सजाये रखें
देवरानी जेठानी होती है पिछले जन्म की बहनें
इसीलिए बहन को बहन बनाए रखें

एक दूसरे को समझने की करना कोशिश
रिश्ते को खूब ऊँचाई देने की करना कोशिश
देवरानी जेठानी नहीं छोटी बड़ी बहन बनकर
मिलके घर को स्वर्ग बनाने की करना कोशिश

एक-दूजे की पहचान बनेंगी
ससुराल की हम शान बनेंगी
इस घर की हम देवरानी जेठानी
मिलके खुशियों की खान बनेंगी
हम घर का बँटवारा नहीं होने देंगी
चमकते चांद को तारा नहीं होने देंगी
देवरानी जेठानी के रिश्ते को हम
घर काटने का आरा नहीं होने देंगी

तेरी मुस्कान पर अपनी हर कुर्बानी चाहूँ
समझा सकूँ तुझको ऐसी तेरी नादानी चाहूँ
एक ही दुआ करती हूँ मैं ख़ुदा से हमेशा
हर जन्म में तुझको अपनी देवरानी चाहूँ

jethani ke liye Shayari
कभी बहन कभी दोस्त कभी माँ बन जाती है
कुछ भी माँग लो तो वह हाँ बन जाती है
जाने किस मिट्टी की बनी है बहन सी मेरी जेठानी
जब कोई नज़र ना आए तो वो सारा जहां बन जाती है

प्यार मोहब्बत और खुशियों की निशानी
सच्चे दोस्त से कम नहीं है मेरी जेठानी
सदा मुस्कुराते ही रखना ऐ-ख़ुदा उसको
जिस से जुड़ी घर की मुस्कुराहटों की कहानी
बहन बनकर साथ निभाती है
सहेली बन कर दुख बँटाती है
जब याद आती है माँ कि मुझे
मेरी जेठानी माँ सी बन जाती है
Devrani jethani ki Shayari
नये घर में जब मेरे पैर पड़े थे
स्वागत में आप ले के नैन खड़े थे
जेठानी बनकर मिली मुझे बहना
शुक्र है ख़ुदा का मेरे भाग्य बड़े थे

सब रिश्तो में है यह रिश्ता ख़ास
है प्यार मोहब्बत का इसमें वास
खुश किस्मत बहुत है वह देवरानी
आप जैसी जेठानी है जिसके पास
ये भी पढ़ें:
कभी बहन कभी दोस्त कभी माँ नज़र आई
दर्द में सुकून मुझे ग़म में खुशियाँ नज़र आई
जब से बाबुल छोड़ कर मैं ससुराल आई हूँ
जेठानी में मुझे सारी सहेलियाँ नज़र आई है

मैंने खुदा से कहा ससुराल में मुझे प्यारी बहन मिले
सहेली बनकर मार्गदर्शन करें ऐसी न्यारी बहन मिले
ख़ुदा ने कहा मुझसे तेरी हर दुआ पूरी होगी
जेठानी तेरी तुझे तेरी बहन से भी ज़रूरी होगी
तो दोस्तों आपको कैसी लगी देवरानी Devrani jethani ki Shayari (देवरानी जेठानी की शायरी) हमें जरूर बताएं ताकि हम और बेहतर कर सकें हमारा यही प्रयास है कि जो भ्रांतियां इस रिश्ते में आज हमारे समाज में फैली है उनको कम किया जा सके और इस रिश्ते को और मजबूत और प्यार भरा बनाया जाए।
धन्यवाद!
Popular posts:

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें