महाकाल शायरी हिंदी पढ़ने से पहले आप सभी भक्तों को सावन महीने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं महादेव आपकी हर मनोकामना पूरी करें और हर महीना आपके लिए सावन का महीना हो जो आपकी जिंदगी में खुशियों की बरसात करें इन्हीं शब्दों के साथ आइए पढ़ते हैं Mahakal shayari Hindi 2026

महाकाल शायरी हिंदी 2026 | Mahakal shayari status Quotes 2026

किस्मत बदल जाती है कंगाल की
जब कृपा होती है महाकाल की
महाकाल शायरी हिंदी 2022
महाकाल शायरी हिंदी 2026
किस्मत बदलती देखी तक़दीर बदलती देखी
केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने
महाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी

महाकाल शायरी स्टेटस हिंदी 2026

वो भी तुमसे बेपनाह मोहब्बत करेगा
पर शर्त है तुम भी उससे बेपनाह करो
श्मशानों में जिनका घर है और भस्म जिनका वस्त्र
नेत्र जिनके ज्वाला है और त्रिशूल जिनका शस्त्र
वो भक्तों के लिए भोलेनाथ हैं और दुष्टों के लिए महाकाल

Mahakal shayari Hindi 2026

सोच समझकर गुनाह करना
उनके इंसाफ में अपीलें नहीं चलती
जिसमें गुनाह किया है उसे सजा होगी
महाकाल की अदालत में दलीलें नहीं चलती
महाकाल शायरी स्टेटस हिंदी 2022
महाकाल शायरी स्टेटस हिंदी 2022
महाकाल मेरा कभी तू हाथ मत छोड़ना
अटूट विश्वास को प्रभू कभी मत तोड़ना
ज़माने का हर रिश्ता आज़मा कर देख लिया
हर रिश्ता मुंह फेर गया पर तू मुंह मत मोड़ना

महाकाल शायरी हिंदी 2026

उनके हर दुख हर कष्ट दूर हो जाते हैं
जो महाकाल की भक्ति में चूर हो जाते है
महाकाल शायरी स्टेटस हिंदी
महाकाल शायरी स्टेटस हिंदी
महाकाल तेरी याद मुझे हर सुबह हर शाम आए
मेरी ज़िंदगी की एक-एक स्वास तेरे काम आए
तुझ से बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी
हर घड़ी हर पल मेरी जुबां पर बस तेरा नाम आए

महाकाल शायरी हिंदी 2026

बेवफाओं को जितना मर्जी प्यार कर लेना धोखा ही मिलेगा
मगर इश्क जब महाकाल से करोगे तो कभी धोखा नहीं मिलेगा
महाकाल के भक्त भी बड़े अजीब होते हैं
उन्हें दुनिया की कोई परवाह नहीं
बस भोलेनाथ ही उनके दिल के क़रीब होते हैं

Mahakal shayari Hindi 2026

मोहब्बत दुनिया से करोगे तो धोखा खाओगे
और महाकाल से करोगे तो खुश रहने का मौका पाओगे
महाकाल अपने भक्तों को रोने नहीं देते
बड़े से बड़े तूफान में भी खोने नहीं देते
जब जमाना तो हर वक्त मौका ढूंढता है
मगर महादेव अपने भक्तों के साथ अन्याय होने नहीं देते

महाकाल शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी 2026

मेरी सांसे चले और तुम्हारी याद ना आए
महाकाल ये कभी हो नहीं सकता
मेरे दुश्मन ज़हर देकर सुलाना भी चाहे मुझको मगर
ये भक्त तुम्हारा तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकता

Mahakal shayari status Quotes 2022

ज़माने को जितना मर्ज़ी आजमा लेना
यहां कोई साथ नहीं निभाता
ज़माने को छोड़कर नाता महाकाल से जोड़ो
क्योंकि महाकाल अपने भक्तों को कभी भी नहीं भुलाता

महाकाल शायरी हिंदी 2022

चढ़ा महाकाल की भक्ति का नशा ऐसा कि हम
भक्ति के नशे में खोते चले गए
कुछ तो जादू है महाकाल के नाम में
जो हम उन के होते चले गए
महाकाल शायरी हिंदी
महाकाल शायरी हिंदी
महाकाल शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी 2026 पढ़ने वाले सभी पाठकों को और महाकाल के भक्तों को हमारी ओर से धन्यवाद यूं ही हमारी व्यवसाय से जुड़े रहें और अपना प्यार और साथ देते रहे।
यह भी पढ़ें :