शिव चरणों की मैं धूल बन जाऊँ, शिवलिंग पर चढ़े वो फूल बन जाऊँ, दिन-रात डूबा रहूँ भक्ति में उसकी, ऐसा शिव भक्ति का असूल बन जाऊँ महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी:
दोस्तों जय शिव शंकर एक बार फिर हम महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर लेकर आए हैं महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी की बेहतरीन डायरी जिन्हें पढ़कर आप भोलेनाथ की भक्ति में खो जाओगे हमें उम्मीद है आपको हमारी यह महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी कि यह पोस्ट पसंद आएगी और आप अपने दोस्तों के साथ यह अच्छी सुंदर-सुंदर शायरियां जरूर शेयर करेंगे तो आइए चलते हैं Mahashivratri ki hardik shubhkamnaen shayari की ओर
Mahashivratri ki hardik shubhkamnaen shayari | महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
शिव भक्ति का जिसको रंग चढ़ जाता है
वो हर मुश्किल के आगे खड़ जाता है
हर कठिनाई को झुकना ही पड़ता है
महाकाल का भक्त जब अड़ जाता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
कोई ना जाने महादेव की माया
हर जीव पर महादेव करते हैं छाया
हर लेते हैं उसके सब कष्टों को
महादेव को जिसने दिल में बसाया

हर और महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं
डमरु नाद और ढोल नगाड़े बज रहे हैं
शिवरात्रि की रौनक देखते ही बन रही
हर शिवालय में चांद सितारे सज रहे हैं
ओम नमः शिवाय हैप्पी शिवरात्रि

महाशिवरात्रि मैसेज हिंदी
हर हर महादेव का नारा
हर लेता है संकट सारा
आओ मिलकर वो नाम पुकारें
जिसने सारा संसार तारा
हरि ओम नमः शिवाय

महाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी
महाशिवरात्रि का पर्व होगा
महादेव के दर्शन का गौरव होगा
जय महादेव के जब लगेंगे नारे
हमें भी, महादेव की भक्ति का गर्व होगा
जय महादेव! शिवरात्रि की बधाई

ये भी पढ़ें :
शिव नाम का घोटा पीने दो मुझे
महादेव के चरणों में जीने दो मुझे
ज़िंदगी की चादर जहां से भी फटी है
शिव नाम की तुरपाई से सीने दो मुझे
Mahashivratri ki hardik shubhkamnaen

शिव पार्वती स्टेटस
बसा लो दिल में वो न्यारी छवि
शिव पार्वती की वो प्यारी छवि
जिसने जग को प्यार सिखाया
शिव शक्ति की वो दुलारी छवि

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं shayari
उसे क्या परवाह जिसे महादेव का सहारा है
तैरने नहीं जानता जो उसे भी शिव ने तारा है
अमीर हो या हो गरीब, छोटा हो या हो बड़ा
महादेव को तो हर भक्त उसका प्यारा है

दोस्तों महाशिवरात्रि का यह पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महाशिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हिमाचल के कई देवी देवता इस मेले में हिमाचल के अलग-अलग जगहों से देवी देवता मंडी महाशिवरात्रि के मेले में पधारते हैं महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिरों में भंडारे व जागरण का आयोजन होता है वैसे तो शिव भक्तों के लिए हर दिन ही शिवरात्रि है लेकिन महाशिवरात्रि के दिन भक्तों में महादेव के प्रति अलग ही भाव प्रगट होता है पूरे समर्पण के साथ भंडारों का आयोजन वह शिव जागरण का आयोजन शिवभक्त करते हैं।
खुशियों के भरने रंग और रंगोली लाई है
महाशिवरात्रि भक्तों की भरने झोली आई है
महादेव मुस्कुरा रहे हैं देख सारा नज़ारा
जब देखा मिलने भक्तों की टोली आई है
Happy Shubh Mahashivratri

ओम नमः शिवाय शायरी
कोई काम नहीं भक्ति के सिवाय
जीने की राह महादेव ही दिखाए
इतनी कृपा कर दो भोले बाबा
मन मेरा जपता जाए ओम नमः शिवाय

भक्तों को अपने से महादेव दूर नहीं करते
महादेव खुद खुद को मशहूर नहीं करते
झुकता है जो सर दर पर इनके उसे महादेव
किसी के आगे झुकने को मजबूर नहीं करते

होगा वही जो शिव शंभू की रज़ा है
शिव नाम बिन जीने में क्या मज़ा है
जीवन खुशहाल हो जाता है उसका
जिसका दिल शिव मंदिर सा सजा है
जय महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल की किताब में नाम शिव का छपाए बैठे हैं
धड़कन में सांसो में शिव को ही बसाए बैठे हैं
बना दिया है अपने दिल को शिव धाम नगरी
इस दिल में शिव नाम की अलख जगाए बैठे हैं

शिव चरणों की मैं धूल बन जाऊँ
शिवलिंग पर चढ़े वो फूल बन जाऊँ
दिन-रात डूबा रहूँ भक्ति में उसकी
ऐसा शिव भक्ति का असूल बन जाऊँ
2021 महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Mahashivratri ki shayari
शिव की महिमा का गुणगान करो
पावन शिव चरणों का ध्यान करो
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर
कालों के काल महाकाल का बखान करो

जय शिव शंकर तो दोस्तों आपको कैसी लगी महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी से भरी हमारी यह पोस्ट हमें जरूर बताएं और शायरी फोटो अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ फेसबुक watsapp instagram के माध्यम से जरूर शेयर करे और महाशिवरात्रि की शुभकामनायें दें महदेव आपकी हर मनोकामना पूरी करे आप सभी फोकस हिंदी के पादतकों को हमारी ओर से भी महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूरी करें Mahashivratri ki shayari ये पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद जयशंकर
related Posts: