Mother shayri : “ख़ुदा तेरा कद मां से ऊंचा नहीं हो सकता, क्योंकि तू जिस इंसान की मौत लिखता है, मां उस इंसान को पैदा करती है”
प्यारे दोस्तों शायरी की शाम को हम लेकर आए हैं मां शायरी। मां एक छोटा सा शब्द है लेकिन इस शब्द की व्याख्या बहुत बड़ी है जिसे शब्दों में नहीं समेटा जा सकता। हमने इस पोस्ट में मां के प्यार पर कुछ शायरी लिखने की कोशिश की है जो हमें उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगी। Maa ke liye shayari dedicate करने के लिए Maa status in Hindi इस पोस्ट में आपको मिल जाएंगे तो आइए पढ़ते हैं मदर शायरी इन हिंदी।
Mother shayri | maa shayari | maa ke liye shayari | maa status in Hindi
मुसीबतों की क्या औकात है
जब मां का काला टीका साथ है
बच्चों की खुशियों के लिए मां जो ठानती है
उसे कैसे हकीकत करना है वह जानती है
दुआएं मांग मांग कर मजबूर कर देती है भगवान को
मां है साहिब वो हार कहां मानती है
मां हर मुसीबत से हंसते हंसते खेल सकती है
मगर अपने बच्चों के दर्द को नहीं झेल सकती है
मां के लिए शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी
बच्चा गर दर्द में है तो मां कैसे सो पाएगी
ना तो हंस पाएगी ना वो रो पाएगी
न जाने ख़ुदा क्यों तूने मां की ऐसी किस्मत लिखी
मां के दर्द की बराबरी किसी से ना हो पाएगी
मुसीबतों को भी अपनी औकात पता चल जाएगी
जब होगा सामना मां के काले टीके से
Mother shayri | maa ki shayari
कोई कितना भी बड़ा आदमी बन जाए
मां के लिए वो ताउम्र बच्चा ही रहता है
वैसे तो मैंने भगवान को नहीं देखा है
मगर मुझे पूरा विश्वास है वो मां जैसा होता है
एक मां अपने बच्चे के लिए सब कुछ करती है
मगर बदले में उसे कुछ नहीं चाहिए
सिवाय बच्चे की खुशी के
इसीलिए दुनिया मां को सलाम करती है
Maa status in Hindi language
हर रिश्ते में कहीं न कहीं स्वार्थ छुपा होता है
सिर्फ़ मां और बच्चे का एक ऐसा रिश्ता है
जिसमें स्वार्थ को कोई जगह नहीं है
सिर्फ़ प्यार ही प्यार छुपा होता है
दिन की सारी थकान चुटकियों में गायब हो
घर पहुँचते ही माँ जब बच्चा कह कर बुलाती है
जब तक बच्चा घर वापस नहीं आ जाता
तब तक मां बेचैन रहती है
Mother shayri | maa shayari
मां की दुआओं से ही
हर इंसान की किस्मत बदलती है
जब भी निकलती है
मां के मुंह से दुआ ही निकलती है
सब कुछ मिल जाएगा दुनिया में मगर
मां का प्यार कहीं नहीं मिलेगा
मां वो फूल है जो एक बार मुरझा गया तो
फिर नहीं खिलेगा
Maa ke liye shayari । मां की दुआ शायरी
मांग लेती है जो मां दुआ
वो दुआ कभी खाली नहीं जाती
मां की जगह ख़ुदा से भी ऊपर है इसलिए
मां की फ़रियाद ख़ुदा से भी टाली नहीं जाती
मां बच्चे के रिश्ते की गहराई का अंदाज़ा
इस बात से लगा लीजिए कि
जब जब चोट बच्चे को लगी है दर्द मां को हुआ है
मां की गोद शायरी, स्टेटस, कोट्स
मां की गोद में जो सुकून मिलता
वो कहीं और नहीं मिलेगा
चाहे पुरा ब्रह्मांड ख़ोज लेना
मां जैसा फरिश्ता और नहीं मिलेगा
मां की गोद में मैंने जन्नत देखी
मां की बदौलत अपनी दुनिया उन्नत देखी
ए ख़ुदा मेरी मां का सलामत रखना
इनकी दुआ से पूरी होती हर मन्नत देखी
Mother shayari in Hindi
ख़ुदा तेरा कद मां से ऊंचा नहीं हो सकता
क्योंकि तू जिस इंसान की मौत लिखता है
मां उस इंसान को पैदा करती है
मां के लबों पर हर वक्त दुआ देखी है
हर लम्हा बच्चों की परवाह देखी है
प्यार की कहानी को बयां करती
वो मां की आंखें प्यार की गवाह देखी है
Maa ke liye shayari । मां के हाथ की रोटी शायरी
बड़े बड़े होटलों में खाना खाने के शौकीनों
शायद तुम ने मां के हाथ की रोटी नहीं खाई
प्रदेश में पेट भर खाना खाकर भी भुख नहीं मिटती
तो मां के हाथ की रोटी बहुत याद आती है
मां का रिश्ता शायरी | Mother shayri | maa shayari | maa ke liye shayari | maa status in Hindi
मां मेरे हक़ में दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है
जब भी जन्म इस जहां में मिले
हर जन्म तेरी ही गोद और
हर जन्म में मां तु ही मां मिले
मां के पैर छूकर जो घर से निकलता है
उसकी राहों में सफलता ही सफलता है
Mother shayri in Hindi language
कौन कहता है मां मुझसे दूर चली गई है
आज भी मेरी मां सपनों में आकर मुझे लोरी सुनाती है
Mother shayri मां के प्यार पर शायरी और मां के लिए शायरी से भरी हमारी या पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आप भी अपनी मां से प्यार करते हैं तो आप इन शायरी को अपनी मां के बनाए लिए जरूर डेडीकेट करें। हमें कमेंट करके बताएं आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें