Best 👍 Pahadan quotes, status, shayari | पहाड़न कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी
Pahadan quotes, status, shayari निम्नलिखित कुछ कोट्स मैसेज हमारे स्वरचित हैं जो आपको प्रेरित जरूर करेंगे।
Pahadan quotes status shayari in Hindi | पहाड़न कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी
1. “मैं पहाड़न वह नहीं जो तुम सोचते हो, पर मैं वह हूँ जो मैं चाहती हूँ।”
2. “पहाड़न किसी दूसरे के दिखाए रास्ते पर नहीं चलती, वह अपने रास्ते खुद बनाती है।”
3. “पहाड़न अपने सपनों को वास्तविकता में बदलने की शक्ति रखती है।”
Pahadan quotes
4. “पहाड़न को समझना आसान नहीं, क्योंकि पहाड़न की ज़िन्दगी भी पहाड़ों सी कठिन होती है।”
5. “पहाड़ चाहे कितना भी ऊंचा क्यों ना हो, एक पहाड़न के हौसले से ऊंचा नहीं हो सकता।”
6. “पहाड़न अपनी सफलता का कहानी खुद लिखती है, क्योंकि वह अपनी ताकत पहचानती है।”
पहाड़न कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी | Pahadan quotes
7. “यक़ीनन पहाड़ खुबसूरत होते हैं मगर पहाड़न की खुबसूरती और सादगी के आगे कुछ भी नहीं।”
8. “जिन पहाड़ों को देखकर बड़े-बड़े लग जाते हैं कांपने, वहां पहाड़न रोज जाती है घास काटने।”
9. “पहाड़ों में घर और घर में पहाड़न नसीब वालों की बात है।”
10. “किसी ने पूछ लिया खूबसूरती किसे कहते हैं? अब पहाड़ों की मिशाल दूं या पहाड़न की!”
11. “पहाड़न हूं ख़ुद को हर बार साबित किया है मैंने
पहाड़ों से भी कठिन जीवन जिया है मैंने”
12. “जीवन की राहों में चढ़ती हूँ मैं, पहाड़ों सी अटलता से भरी,
साहस और समर्पण के साथ, जीती हूँ हर मुश्किल को।”
ये पहाड़ों से जुड़ी शायरी जरूर पढ़ें :
13. “पहाड़ी महिला हूँ, दिल में है सूर्य की तरह जलने की चाह,
आसमान को छूने के लिए हूँ मैं तैयार”
14. “पहाड़ों की खूबसूरती और भी खूबसूरत हो जाती है,
जब पहाड़ों में मुस्कुराती हुई पहाड़न नज़र आती है”
ये भी पढ़ें :
- [मनमोहक ] पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी | वादियां शायरी
- ☔ 50+ छाता शायरी स्टेटस कोट्स ☔
- डरावनी 50+ 🔥 बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इन हिंदी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें