[TOP 10] कश्मीर पर देश भक्ति शायरी | Kashmir par deshbhakti shayari in Hindi

कश्मीर पर देशभक्ति शायरी ढूंढने वाले प्यारे पाठकों को सादर नमस्कार हमारी इस पोस्ट में हमने बेहतरीन वह ताजा कश्मीर पर देशभक्ति शायरी स्टेटस कोट्स लिखे हैं उम्मीद है आप सबको पसंद आएंगे तो आइए दोस्तों पढ़ते हैं Kashmir par deshbhakti shayari in Hindi.

कश्मीर पर देश भक्ति शायरी | Kashmir par deshbhakti shayari in Hindi

आखिर श्वास तक ये तन जय हिंदुस्थान कहेगा
कश्मीर हिंदुस्थान का है हिंदुस्थान का ही रहेगा
कान खोल कर सुन लें पड़ोस में बैठे दहशतगर्द
तुम्हारे नापाक इरादों को फल पाकिस्तान ताउम्र सहेगा
कश्मीर सिर्फ माटी का टुकड़ा नहीं
कश्मीर हिन्द देश का सरताज है
जो भी रखेगा नापाक नज़र कश्मीर की धरा पर
समझो उसकी मौत का आगाज़ है
कश्मीर पर देश भक्ति शायरी
कश्मीर पर देश भक्ति शायरी

कश्मीर पर देश भक्ति शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

जकड़ रखा था कश्मीर जिन ज़ंजीरों से
अब धारा 370 की वो जंजीरे टूट चुकी है
कश्मीर की धरती में भी अब
अमन चैन की चिंगारी फूट चुकी है
स्वर्ग पापियों को ना सतयुग में मिला था,
ना त्रेता में मिला था, ना द्वापरयुग में मिला था
तो फिर स्वर्ग-ए-कश्मीर
कलयुग में कैसे जिहादियों को मिल सकता है
कश्मीर शाने हिंदुस्तान है और शाने हिंदुस्तान ही रहेगा

Kashmir par deshbhakti shayari status quotes in Hindi

पंजाब हिंदुस्तान का दिल है तो
कश्मीर हिंदुस्तान का मस्तक है
शान से लहराएगा ये तिरंगा कश्मीर की घाटी पर
जिस तिरंगे के आगे पूरा हिंदुस्तान नतमस्तक है
कश्मीर है भारत का मस्तक यह मस्तक झुकने नहीं देंगे
तेजी से बढ़ रहे इसके कदम ये कदम रुकने नहीं देंगे
कान खोल कर सुन ले सारे पड़ोसी मुल्क
आंख उठाकर भी देखा कश्मीर की और
तो फिर तुम्हारी आंखों को ये दुनिया देखने नहीं देंगे

कश्मीर पर देश भक्ति शायरी

सीने में हिंदुस्तान आंखों में कश्मीर रखता हूं
ज़हने-ए-यादों में ख़ूबसूरत हिंदुस्तान की तस्वीर रखता हूं
बंधा रहे मेरा भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक डोरी में
ऐसे हिंदुस्तान का हिंदुस्तानी होने की मैं तकदीर रखता हूं
हिंदुस्तान भी रहेगा और हिंदुस्तान का कश्मीर भी रहेगा
मगर जो आंखें हिंदुस्तान और कश्मीर की ओर उठेगी
ना वो आंखे रहेगी ना उन आंखों से देखने वाला शरीर रहेगा

कश्मीर पर देश भक्ति शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

जो कश्मीर को ज़मीन का टुकड़ा समझते हैं
वो कान खोल के सुन लें कश्मीर ज़मीन का टुकड़ा नहीं
हिन्दुस्तानियों के दिल का टुकड़ा है
जिसने भी दिल को जख़्म देने की कोशिश की
उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए जायेंगे
कश्मीर पर देशभक्ति शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने वाले आप सभी पाठकों का हार्दिक धन्यवाद यूं ही हमारी वेबसाइट के जरिए हम से जुड़े रहिए आपका साथ ही हमारा मनोबल है। किसी भी प्रकार की नई शायरी पढ़ना चाहते हो तो कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम नई नई शायरी आपके लिए लिख सके।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें :