[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी
Shayri on smile | Shayari on smile in Hindi : “मुस्कुराता चेहरा हमेशा ख़ूबसूरत लगता है, इसीलिए ख़ूबसूरत दिखना चाहते हो तो मुस्कुराते रहिए” प्यारे पाठको नमस्कार हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यारी स्माइल फोटो के ऊपर शायरी मुस्कान पर शायरी हिंदी में। दोस्तों मुस्कुराना जिसको अच्छा नहीं लगता है शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा। हर किसी को मुस्कुराने से मोहब्बत होती है लेकिन जमाने में ऐसे भी लोग हैं जिनकी किस्मत में बहुत कम मुस्कुराहटें लिखी होती है। ऐसे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने में एक अलग ही आनंद का अनुभव होता है। तो आइए दोस्तों इस पोस्ट में हम पढ़ते हैं शायरी ऑन स्माइल हिंदी में।
Shayri on smile | Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी
मायूसी चेहरों के बीच
मुस्कुराता चेहरा उसी प्रकार दिखता है
जिस प्रकार लाखों सितारों के बीच
चमकता हुआ चांद दिखता है
इसीलिए हमेशा मुस्कुराते रहिए
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 1 Shayri on smile | Shayari on smile in hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Shayri-on-smile-Shayari-on-smile.jpg)
ज़िंदगी बहुत छोटी है इसे मायूसी में मत बिताओ
सबको मुस्कुराहटें बांटो और ख़ुद भी मुस्कुराओ
मुश्किलें तो आएंगी और चली जाएंगी मगर
इसलिए चेहरे पर मायूसी नहीं मुस्कान सजाओ
Smile ki shayari hindi me
जिंदगी की जिसको पहचान होती है
उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है
जो बीत गया उसको याद करके मत रोइए
छोटी-छोटी बातों पर मायूस मत होइए
व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद क्या करना
मुस्कुराहटें बिखेरो और मुस्कुराते रहिए
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 2 मुस्कान पर हिंदी शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/मुस्कान-पर-हिंदी-शायरी.jpg)
मुस्कान पर हिंदी शायरी
जिसके चेहरे पर मुस्कान सजती है
उसके घर में खुशियां सजती है
मुस्कान और खुशियों का आपस में गहरा रिश्ता है
अगर आप मुस्कान से रिश्ता जोड़ोगे
तो खुशियां झख मर कर आपके पास आएगी
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 3 Shayari on smile](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Shayari-on-smile.jpg)
Shayari on smile in Hindi | स्माइल शायरी इन हिंदी
मुस्कुराने की वजह मत ढूंढिए
ज़िंदगी को जीना है तो बेवजह मुस्कुराइए
गिन कर मिली है जीने के लिए सांसें
यूं व्यर्थ मायूस रह कर सांसें मत गंवाइए
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 4 Pyari smile shayari | प्यारी स्माइल शायरी हिंदी में](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Pyari-smile-shayari-प्यारी-स्माइल-शायरी-हिंदी-में.jpg)
ग़म में डूब जाने से ग़म कम नहीं होता
बल्कि ग़म ज़्यादा लगने लगता है
इसलिए ग़मो में मुस्कुराओगे तो
ग़म भी कम होने लगता है
Shayri on smile | Shayari on smile in Hindi
मुस्कुराने की वजह हो तो हर कोई मुस्कुराता है
मगर बेवजह मुस्कुराने का तो अपना ही मज़ा है
जिंदगी में हर दम इतना मुस्कुराइए कि
आपकी ज़िंदगी से हर ग़म दफा हो जाए
अपनी मुस्कान की खुशबू ऐसे बिखराए कि
बाग़ का हर फूल आपसे खफा हो जाए
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 5 प्यारी स्माइल शायरी हिंदी में](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/प्यारी-स्माइल-शायरी-हिंदी-में.jpg)
ख़ूबसूरत तोहफों में से एक है
किसी के चेहरे पर मुस्कान सजाना
पर उससे भी खूबसूरत तोहफा है
किसी के लिए मुस्कान बन जाना
Pyari smile shayari | प्यारी स्माइल शायरी हिंदी में
जब एक प्यारी स्माइल से दुनिया को जीता जा सकता है
इसलिए दुनिया को जीतना है तो चेहरे पर स्माइल रखिए
सजा लो चाहे चेहरे पर जितने मर्जी बेशकीमती गहने
अगर चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल नहीं तो सब बेकार है
गमों में भी खुशियां ढूंढ लेते हैं वो
जिन्हें मुस्कुराने की आदत होती है
किसी फरिश्ते से कम नहीं है वो
जिन्हें लोगों को हंसाने से मोहब्बत होती है
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 6 स्माइल फोटो शायरी | smile photo shayari in hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/स्माइल-फोटो-शायरी-smile-photo-shayari-in-hindi-.jpg)
स्माइल फोटो शायरी | smile photo shayari in hindi
ज़िंदगी को हंसकर देखोगे तो हंसती दिखेगी
मायूस होकर देखोगे तो ये मायूस दिखेगी
जिंदगी का हर पल
खुश होकर जिओगे तो ज़िंदगी खुशहाल दिखेगी
ज़िंदगी में मुस्कुराओ इतना कि मुस्कुराना आदत बन जाए
हंसते हुए बिताओ हर पल ऐसे की हंसना मोहब्बत बन जाए
Shayari on smile in Hindi language
ख़ुदा उसके लिए खुशियां छांट कर रखता है
जो दूसरों के ग़म को बांटना जानता है
मुस्कुराता चेहरा हमेशा ख़ूबसूरत लगता है
इसीलिए ख़ूबसूरत दिखना चाहते हो तो मुस्कुराते रहिए
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 7 Shayari on smile in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Shayari-on-smile-in-Hindi-language.jpg)
Shayari on smile in Hindi की हमारे या पोस्ट करने पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद आपको हमारी लिखी मुस्कान पर यह शायरी कैसी लगी कमेंट करके हमें अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें ताकि हम और बेहतर कर सकें हमारी और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के अन्य पेज पर एक बार जरूर क्लिक करें। धन्यवाद
आपको यह शायरी भी पसंद आएगी एक बार जरूर पढ़ें :
![[TOP] 20+ Shayari on smile in Hindi | मुस्कान पर हिंदी शायरी 8 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें