[TOP 30+] चुनौती पर शायरी | चुनौती पर विचार

चुनौती पर शायरी की पोस्ट में आप पड़ेंगे मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में। दोस्तों जीवन बहुत कठिन होता है लेकिन इस कठिन जीवन में वही आगे बढ़ पाता है जो जिंदगी के सफर में आई चुनौतियों से आगे बढ़कर लड़ता है। इसीलिए चुनौती आने पर घबराना मत बल्कि मजबूती के साथ हर मुसीबत से टकराने के लिए तैयार रहना चाहिए। आई इस पोस्ट में पढ़ते हैं मेरी स्वयं की लिखी कठिन जीवन पर चुनौती शायरी।

चुनौती पर शायरी | चुनौती पर विचार | कठिन जीवन पर शायरी

चुनौतियों में जो सबसे आगे खड़ा होता है
सचमुच उसका हौंसला सबसे बड़ा होता है
ज़िंदगी में चुनौतियां तो आती रहेगी
मगर चूर होती जाएगी जो जो हम से टकराती रहेगी
चुनौती पर शायरी
चुनौती पर शायरी
भले ही राह में चुनौती बड़ी है
मगर ज़िंदगी भी आगे बढ़ने को अड़ी है
समुद्र को पार करना है तो
हर चुनौती से टकराना पड़ेगा
हर जंग में करनी है जीत हासिल तो
ज़िंदगी की हर हार को हराना पड़ेगा
चुनौती पर विचार
चुनौती पर विचार

चुनौती पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

ज़िन्दगी में आई चुनौतियों से घबराना मत
ज़िंदगी में हर चुनौती कुछ सिखाने आती है
असलियत में चुनौतियां रास्ता भटकाने नहीं
चुनौतियां तो मंज़िल तक ले जाने आती है
चुनौती पर शायरी स्टेटस कोट्स
चुनौती पर शायरी स्टेटस कोट्स
हर क़दम पर चुनौतियों का तूफ़ान खड़ा है
मंजिल पाई उसके जो इन तुफानों से डटकर लड़ा है
चुनौतियां जीवन में खुशियां भर देगी
हर ग़म को चेहरे की मुस्कान कर देगी
चुनौतियां से टकराएगा जो निडर होकर
उसकी कामयाबी ज़माने को हैरान कर देगी

Chunauti par shayari in Hindi

चुनौतियों से लड़ने वाले का आत्मविश्वास बढ़ता है
जो टकराता है चुनौतियों से आगे बढ़कर
एक दिन वही कामयाबी की बुलंदी पर चढ़ता है
ज़िंदगी में सफल होना है तो
हर चुनौती को स्वीकार करो
एक बार में नहीं मिलती कामयाबी
इसीलिए कोशिशें बार-बार करो
कठिन जीवन पर चुनौती शायरी
कठिन जीवन पर चुनौती शायरी

[TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav shayari

जिस तरह ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है
उसी तरह चुनौतियां इंसान को जीतना सिखाती है

चुनौती पर विचार

तू चुनौतियों की ठोकरें खा कर कभी गिरेगा
तो कभी तू लड़खड़ाएगा
चुनौतियों का तूफान देख क़दम पीछे हटाना मत
फिर देखना हर तूफ़ान तेरे क़दमों के नीचे गिड़गिड़ाएगा
ज़िंदगी का सफ़र चुनौती से कम नहीं है
मंजिल उसे नहीं मिलती है जिसमें दम नहीं है
चुनौतियों से भरा रास्ता तुझे ललकार रहा है
राह में खड़ा तूफान पुकार रहा है
मंजिल की खातिर हर हाल तुझे लड़ना पड़ेगा
बिना लड़े क्यों ज़िंदगी से हार रहा है

कठिन जीवन पर चुनौती शायरी

कठिन जीवन है चुनौतियों से भरी राह है
जीत जाता है वह जिसमें जीतने की चाह है
चुनौतियों को भी चुनौती देने का जज़्बा होना चाहिए
तूफानों को आंखें दिखाने का रुतबा होना चाहिए
जीवन में कठिनाइयां भी हम से टकराने से डरे
कठिनाइयों पर कुछ ऐसा अपना दबदबा होना चाहिए

Kathin jivan per chunauti shayari

नई चुनौती आने पर घबराया मत कर
बिना लड़े ही ख़ुद को हराया मत कर
नई चुनौती नया सबक सिखा कर जाएगी
यूं मायूस होकर मुरझाया मत कर
चुनौती पर हिंदी शायरी, स्टेटस, कोट्स
कठिनाइयों के आगे जो झुक जाता है
उसकी जीत का काफिला रुक जाता है
ज़िंदगी में हर रोज़ नई मुश्किलें आएंगी
जो इन मुश्किलों को पार करेंगे
उन्हीं के नसीबों में मंजिलें आएंगी

चुनौती पर शायरी

चुनौतियों के आगे झुकना मत
ज़िंदगी में जीतना है तो रुकना मत
नई चुनौतियां ही नये सबक सिखाएगी
हिम्मत वालों को जीने की नई राह दिखाएगी

चुनौतियों पर दो लाइन शायरी

जिसके सीने में जीतने की आग लग जाती है
उसके लिए अंगारों से भरी राह भी राख लग जाती है
ज़िंदगी हर रोज़ नई चुनौती दे रही है
कभी हंसते तो कभी रोती दे रही है
पिरोते जाना संघर्ष की माला में
ज़िंदगी हर रोज अनमोल मोती दे रही है
माना कि रास्ता कठिन है मगर
जीत की राह से अपनी उतर मत जाना
मंजिल को बेसब्री से इंतजार है आपका
चुनौतियों के आगे ठहर मत जाना

चुनौती पर हिंदी शायरी दो लाइन

इस कठिन जीवन में
कई चुनौतियां कई पड़ाव आएंगे
कहीं जख्म तो कहीं घाव आएंगे
मगर तू घबराना मत ज़िंदगी के सफ़र में
कभी कांटे तो कभी ग़ुलाब आएंगे
चुनौतियों से डरना सबसे बड़ी गलती है
क्योंकि नई मिसालें वही रचते हैं
जिनकी ज़िंदगियां चुनौतियों में पलती है
चुनौती के टलने का इंतजार नहीं करना चाहिए
बल्कि चुनौती को टकर दे कर आगे निकलना चाहिए
सफ़र में चुनौतियां डराने नहीं आती
बल्कि हमें मजबूत बनाने आती है

मुश्किल जीवन पर शायरी, मुश्किल चुनौती पर शायरी

चुनौती थोड़ी मुश्किल ज़रूर है मगर
तोड़ सके हमें इतनी मज़बूत नहीं है
चुनौतियों से लड़ोगे तो हुनर में निखार आएगा
थोड़ा बहुत नहीं बेशुमार आएगा
ये भी पढ़े :
चुनौती पर शायरी, स्टेटस, कोट्स से भरी मेरी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। हमें पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी दोस्तों इस मोटिवेशनल शायरी की पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। और बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के अंदर अन्य पेज पर एक बार जरूर जाएं।

धन्यावाद!