पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस और स्टैंडर्ड से नहीं चलता पति पत्नी का रिश्ता चलता है अंडरस्टैंडिंग से एक दूसरे की भावनाओं की क़दर करने से। पति पत्नी के रिश्ते में नोकझोंक भी होती है और प्रेम और मोहब्बत भी होती है। इसीलिए जब एक रूठ जाए तो दूसरे को मनाना आना चाहिए। Husband wife relationship की बॉन्डिंग शायरी quotes के शब्दों की तरह होनी चाहिए।
हमने शायरी के इस अंक में पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस कोट्स शायरी हिंदी में लिख कर लाई है। जो हम आशा करते हैं आप सभी को यह शायरी स्टेटस पसंद आएंगे। तो आइए पढ़ते हैं Husband wife relationship quotes in Hindi
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस | Husband wife relationship quotes in Hindi
पति-पत्नी में से कोई भी रूठे
तो एक दूसरे को मना लेना चाहिए
ना माने तो एक दूसरे को गले लगा लेना चाहिए
पति पत्नी का रिश्ता होता है ज़िंदगी भर का
इसलिए इस रिश्ते को ख़ूबसूरती से निभा लेना चाहिए
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
ग़म हो या ख़ुशी एक दूसरे का साथ देंगे
लड़खड़ाए जो क़दम थामने को हाथ देंगे
आओ करते हैं वादा ज़िंदगी भर के लिए
एक दूसरे को मुस्कुराने की सौगात देंगे
Husband wife relationship quotes
Husband wife relationship quotes in Hindi
जब मैं रूठूं तो तुम भी रूठ मत जाना
मान जाएंगे बस तुम प्यार से मनाना
छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा कर
देखो तुम हमसे दूरी मत बढ़ाना
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस, शायरी
प्यार में लड़ाई हो मगर, जुदाई ना हो
एक दूसरे से कोई बात, छुपाई ना हो
रखना संभाल कर, पति पत्नी का रिश्ता
टूट जाते हैं रिश्ते, अगर रिश्तों में सच्चाई ना हो
Pati patni ka rishta status
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस, शायरी, कोट्स इन हिंदी
प्यार, विश्वास और नोकझोंक का है यह रिश्ता
ख़ुदा के हाथ से लिखे संजोग का है यह रिश्ता
बात की जाए अगर पति पत्नी के रिश्ते की तो
ज़िंदगी भर एक दूसरे के सहयोग का है यह रिश्ता
Pati patni ka rishta status shayari hindi
कुछ कमियां तुझ में, कुछ मुझ में भी होगी
कुछ बुराईयां तुझ में, कुछ मुझ में भी होगी
कमियों और बुराइयों को छोड़ ध्यान अच्छाई पर दें तो
कुछ अच्छाईयां तुझ, में कुछ मुझ में भी होगी
Pati patni ka rishta status hindi
Pati patni ka rishta status, shayari, quotes in Hindi
अगर एक दूसरे की भावनाओं की क़दर ना हो तो
प्यार, मोहब्बत, इश्क सब बेकार की बातें लगती हैं
और पति पत्नी के रिश्ते में अगर
एक दूसरे की भावनाओं का ख़्याल रखा जाए
तो यह दुनिया एक दूसरे के बिना बेकार की बातें लगती है
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस, शायरी इन हिंदी
Husband wife relationship quotes, status in Hindi
सिर्फ़ अच्छाइयों से नहीं
एक दूसरे की बुराईयां से भी प्यार करना पड़ता है
बनाना हो पति पत्नी का रिश्ता ख़ूबसूरत तो
एक दूसरे की बातों पर एतबार करना पड़ता है
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस, शायरी इन हिंदी
शादी का मतलब पति पत्नी का साथ रहना ही नहीं होता
बल्कि एक दूसरे की छोटी सी छोटी बात को भी
गहराई सुनना और समझना पड़ता है
कभी कबार ज़्यादा उम्मीद कर बैठता हूं
इसीलिए कभी-कभी तुम से लड़ बैठता हूं
होने वालों को होता होगा एक बार प्यार
मैं तो हर रोज़ तुम पर पहले से ज़्यादा मर बैठता हूं
Husband wife relationship quotes, status in Hindi
Pati patni ka rishta status
तुम हमारा ख़्याल रखना, हम तुम्हारा ख़्याल रखेंगे
तुम हमारा मान रखना, हम तुम्हारा सम्मान रखेंगे
पति पत्नी का रिश्ता तभी सुंदर होगा,
तुम हमारा ध्यान रखना, हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
जिन रिश्तों में हम एक दूसरे को नीचा दिखाते हैं
वे रिश्ते एक न एक दिन टूट जाते हैं
कितना भी संभाल लो
गलतफहमी में रिश्ते अक्सर छूट जाते हैं
पति-पत्नी का रिश्ता स्टेटस, शायरी इन हिंदी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें। और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि हर नई पोस्ट का आपको नोटिफिकेशन ईमेल के द्वारा प्राप्त हो सके।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें