[TOP] 22+ पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari?
पत्नी अगर रूठ जाए तो पत्नी का दिल कैसे जीते पति के लिए बड़ी समस्या हो जाती है। पत्नी का दिल कैसे जीते इस समस्या को हम समाप्त तो नहीं कर सकते मगर पत्नी के लिए लिखी ये शायरी आपकी कुछ मदद कर सकती है। आइए दोस्तों पढ़ते हैं पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari?
पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari | बीवी के लिए शायरी
तुम बिन बताओ हम कैसे जीएं
सांसों के बिना भी क्या दिल कभी धड़क सकता है ?
मेरी बेजान सांसों की जान हो तुम
मेरी हर खुशी की पहचान हो तुम
इक पल भी तुमसे दूर नहीं रह सकते
मेरे ख़ाली मन मंदिर में बसे हुए भगवान हो तुम
तुम साथ नहीं तो हर खुशी नामंजूर है हमको
तुम साथ नहीं तो हर हंसी नामंजूर है हमको
ज़िन्दगी के हर उतार चढ़ाव में साथ चलेंगे
हाथों में हाथ नहीं तो हर सफ़र नामंजूर है हमको
बीवी का दिल कैसे जीते हैं शायरी
मुझे दो चीजें पसंद है एक तो तुम और
दुसरा तुम्हारे लिए शायरी लिखना
ज़माने को जीने के लिए सांसो की जरूरत है और मुझे
जीने के लिए तुम्हारी
हर जन्म में पत्नी तुम ही चाहिए
तुम नहीं तो फिर जन्म ही नहीं चाहिए
पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari?
व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम की तुम क्या बात करते हो
तुम्हारी तस्वीर तो मेरे दिल की डीपी पर सजी हुई है
पत्नी का दिल कैसे जीते हैं शायरी कोट्स स्टेटस इन हिंदी
हाथ से हाथ कभी छूट न जाए
रिश्ते की हमारी डोर कभी टूट ना जाए
हर पल रखता हूं ख्याल इस बात का
कि तुम हमसे कभी रूठ ना जाए
पत्नी का दिल जीतने के लिए शायरी
रूठोगे तो हम तुम्हे मना लेंगे
तेरी ख्वाहिशों को अपना जुनून बना देंगे
तुम गाओ बस खुशियों के ही गीत
तुम्हारे संग हम भी गुनगुना देंगे
ये भी पढ़ें: [TOP 22+] पत्नी का महत्व शायरी
आपकी मुस्कुराहट के हम तलबगार हो गए
आपके प्यार के दीवाने हम बेकरार हो गए
साथ निभाया कुछ इस कदर आपने भी हमारा
कि हम आपके प्यार के कर्ज़दार हो गए
पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari?
अक्सर मुझे तेरी याद बहुत आती है
दिन रात सुबह शाम बेवक्त आती है
आदत सी पड़ गई है तेरी इस कदर मुझे
कि तुम ना दिखे तो मेरी सांसे रुक जाती है
गमों में तेरी खुशी बन जाऊंगा
मुश्किलों का तेरे मैं साथी बन जाऊंगा
जब कभी भी आए आंखों में नमी
तेरी प्यारी प्यारी आंखों की मैं हंसी बन जाऊंगा
पत्नी का दिल कैसे जीते हैं शायरी कोट्स स्टेटस इन हिंदी
ज़िंदगी से हमेशा मुझे शिकायत रहती शिकवा रहता
अगर मुझे तू ना मिलती
मुझे जीने की कोई ख़्वाहिश ना रहती
बस दुनिया को दिखाने के लिए जीने का दिखावा करता
तू रोटी पकाना मैं सब्जी पकाऊंगा
तु मुझे खिलाना मैं तुझे खिलाऊंगा
जब कभी रात को तुझे नींद ना आए तो
मैं तुझे लोरी गा कर सुलाऊंगा
I love you janu
उम्मीद है आपको पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari अच्छी लगी होंगी और आप सब अपनी पत्नी का दिल जीत जाए इन्हीं दुआओं के साथ आप सब का पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:
- पत्नी के लिए शायरी
- [TOP] 21+ पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
- [BEST] 21+ पति पत्नी के विश्वास पर शायरी
- [LOVE 22+] पति के लिए दिल को छू लेने वाली सालगिरह की शुभकामनाएं शायरी
- [Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस
- [Top 50] पति की तारीफ में शायरी जो दिल को छू जाये
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें