[TOP 10] मनोकामना पूरी हो स्टेटस शायरी हिंदी | Manokamna Puri Ho status shayari
फोकस हिंदी डॉट कॉम के पाठकों का सादर अभिनंदन। अगर आप किसी को मनोकामना पूरी हो का संदेश भेजना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं मनोकामना पूरी हो स्टेटस शायरी का हिंदी संग्रह।
जिनका इस्तेमाल आप किसी के लिए दुआ मांगने या किसी की मनोकामना पूरी होने के लिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को एसएमएस या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि के माध्यम से भेज सकते हैं।
तो दोस्तों आइए बढ़ते हैं हमारी इस पोस्ट की ओर जो केंद्रित है Manokamna Puri Ho status shayari in Hindi
मनोकामना पूरी हो स्टेटस हिंदी | Manokamna Puri Ho status shayari in Hindi
दिल से दुआ है, जो भी अधूरी हों
आपकी हर वो मनोकामना पूरी हो ..!
हर मुसीबत आपकी सरल हो जाए,
है दुआ, आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाए ..!
जो सच्चे मन से मांगता है
उसकी हर मनोकामना पूरी होती है ..!
मनोकामना पूरी हो शायरी
सारे ग़म आपकी ज़िंदगी से दूर हो जाए
खुशियां मिले इतनी कि आप मुस्कुराने को मजबूर हो जाए
करते हैं भगवान से हम यही दुआ,
कि आपकी हर अधूरी मनोकामना पूरी हो जाए ..!
यूं ही छूते रहो आप तरक्की की ऊंचाईयां
और यूं ही होती रहे आपकी हर मनोकामनाएं पूरीयां ..!
आप रहो हमेशा मुस्कुराते
ख़ुदा से यही हम सिफ़ारिश करते हैं
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
ख़ुदा से हर बार यही गुजारिश करते हैं
मनोकामना पूर्ण हो स्टेटस इन हिंदी
मिले आपको खुशियां इतनी,
कि मुस्कुराना आपकी मज़बूरी हो जाए
दुआ है ख़ुदा से आप की हर ख़्वाहिश,
हर मनोकामना पूरी हो जाए ..!
ज़िंदगी की हर ख़्वाहिश पूरी हो
आपकी कोई तमन्ना ना अधूरी हो
भोलेनाथ दे आपको हर वो ख़ुशी
जो आपके मुस्कुराने के लिए ज़रूरी हो
Manokamna Puri Ho status shayari
हर ख़ुशी का आप से सामना हो जाए
ग़म आपकी जिंदगी से फ़ना हो जाए
करते हैं हाथ जोड़कर विनती ख़ुदा से
पूरी आपकी हर मनोकामना हो जाए
मनोकामना पूरी हो स्टेटस हिंदी में
इस शुभ अवसर हम करते हैं यह कामना
कि पूरी हो आपकी हर मनोकामना
जिंदगी में आपके सदा खुशियां भरी रहे
कभी ना हो ग़मों से सामना,
चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे
और भगवान पूरी करे आपके दिल की हर मनोकामना ..!
नई हंसी मिले नहीं खुशियाँ मिलें
तरक्की की रोज़ नई ऊंचाईयाँ मिलें
पूर्ण हो आपकी हर मनोकामना
हर राह पर खुशियों की शहनाईयाँ मिलें
मनोकामना पूरी हो स्टेटस शायरी इन हिंदी की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए subscribe करें और पढ़ें बेहतरीन हिंदी शायरी।
आप जिस भी टॉपिक पर शायरी पढ़ना चाहते हो हमें कमेंट करके बताएं हम उस टॉपिक पर नई शायरी लिखकर आपके लिए लाएंगे।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें :
- समाज सुधार शायरी
- समाज सेवा पर हिंदी शायरी
- नटखट बच्चे के लिए शायरी
- स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी
- हैप्पी दीपावली बधाई संदेश व शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें