वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने से पहले हम अपने प्यारे पाठ का वह बता देते हैं हमने इससे पहले भी खूबसूरत पहाड़ों पर शायरी और खूबसूरत पहाड़ों वाली शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में अपनी वेबसाइट पर लिख रखे हैं जीने एक बार जरूर पड़ेगा हमें पूरी उम्मीद है अगर आपको पहाड़ों से मोहब्बत है तो हमारी लिखी पहाड़ों पर शायरी जरूर पसंद आएगी आइए पढ़ते हैं शायरी के इस अंक में हमारी लिखी बेहतरीन वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी।
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Vadiyan shayari, status, quotes in Hindi
ये ख़ूबसूरत पहाड़ ये हसीन वादियां भी
मेरी मां की गोद जैसे हैं
इन्हें छोड़कर दूर जाने को जी ही नहीं करता
सबका देखने का अपना अपना नज़रिया है
हमें तो ये पहाड़ ये हसीन वादियां जन्नत नजर आती है
कुछ तो जादू आता है इन खूबसूरत वादियों को
कोई यूं ही नहीं इनकी ओर खिंचा चला जाता
शहर की भीड़ में जब याद आती है वादियों की
तो मैं पहाड़ों की हसीन वादियों में हो आता हूं
हंसी वादियां शायरी दो लाइन स्टेटस कोट्स इन हिंदी
ये खुला आसमान और हसीन वादियां
खुशनसीब हैं वों
जिनकी होती है ख़ूबसूरत पहाड़ों में शादियां
जैसे-जैसे पहाड़ों और हसीन वादियों में ठंड बढ़ रही है
वादियां शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने वाले आप सभी पाठकों को हमारी दिल की गहराइयों से धन्यवाद अगर आप भी प्रकृति से प्रेम करते हैं उसे और पहाड़ों पर बताओ और वादियों से मोहब्बत करते हैं और लिखने का शौक रखते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर अपनी लिखी शायरी स्टेटस कोट्स को अपने नाम के साथ प्रकाशित कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए कॉमेंट करें धन्यवाद!
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें