[MOTIVATED 20+] गंदगी पर शायरी | Gandgi par shayari Status in Hindi
गंदगी पर शायरी लिखने का हमारा जो प्रमुख उद्देश्य है वह देश के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का है। प्यारे पाठको जैसा कि आप सभी जानते हैं कहीं ना कहीं हर बीमारी की जड़ गंदगी, प्रदूषण, दूषित खान पान ही है। इसीलिए स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता साफ सफाई बहुत जरूरी है।
इसीलिए अपने आसपास साफ सफाई रखें कूड़ा कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालें कोई भी चीज खाने के बाद उसके खाली पैकेट सड़कों रास्तों नदियों नालों या चौराहों बिल्कुल ना भेजें इससे हमारा पर्यावरण दूषित होता है।
स्वच्छता के लिए अपना योगदान दें और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाएं। इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेंगे गंदगी पर शायरी स्लोगन स्टेटस हिंदी में इनसे आप प्रेरणा लेकर देश को साफ सुथरा रखने में मदद करें
गंदगी पर शायरी | Gandgi par shayari Status Quotes in Hindi
01.
ज़रा सोचो अगर हम गंदगी फैलाएंगे !
तो अपने बच्चों के लिए क्या छोड़कर जाएंगे ?
02.
जानवर भी गंदगी को साफ़ करके बैठते हैं
फिर हम तो इंसान हैं !
03.
मक्खियों मच्छरों को बढ़ने ना दें
पानी को सर के ऊपर चढ़ने ना दें
गंदगी ही है सब रोगों की जड़
इधर उधर गंदगी को सढ़ने ना दें
04.
ख़ुद ही बीमारियों को बुलाएंगे
हम अगर गंदगी फैलाएंगे
05.
जहां होगी गंदगी वहां मक्खी मच्छर भिनभिनायेंगे
संग में वो बीमारियाँ लेकर आएंगे
गंदगी पर शायरी, कोट्स, स्टेटस
06.
साफ-सुथरा रहने के लिए
गंदगी से दूर नहीं बल्कि
गंदगी को दूर भगाना पड़ेगा
07.
इधर उधर गंदगी ना फैलाईये
देश हमारा है इसे साफ और सुंदर बनाइए
08.
बाहर की गंदगी हो या मन के अंदर की
दोनों को ही साफ़ करने की जरूरत है
क्योंकि बाहर की गंदगी बीमारियां लाती है
और अंदर की गंदगी ख़ुद ही एक बीमारी बन जाती है
Gandgi par shayari status quotes in Hindi
09.
बाढ़ तभी आती है जब गंदगी बढ़ जाती है
इसीलिए बाढ़ आए इससे अच्छा है
गंदगी को साफ़ कर लें
10.
बदबूदार और दूषित ना हो जाए ज़िंदगी
आओ मिलकर मिटाएं देश से गंदगी
11.
कूड़े कचरे से कहीं ज्यादा गंदगी
गंदी सोच और गंदे विचारों में होती है
गंदगी पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
12.
फैलाओगे गंदगी तो
बनकर मुसीबत ये लौट आती है
साफ सफाई रखना ही पड़ेगी वर्ना
बनकर बीमारी ये लौट आती है
13.
गंदगी की बीमारी से
हम सब मुसीबत में पड़ जाते हैं
चाहे थोड़ा या ज्यादा
हम सब गंदगी फैलाते हैं
गंदगी शायरी
14.
कुछ इस तरह से जिम्मेवारी उठाई है हमने
अपने आसपास की गंदगी को मिटाने की
ख़ूबसूरती और सुंदरता की बात करें तो
स्वच्छ भारत का ज़िक्र अपने आप ही आ जाता है
15.
ख़तरे में अब हर ज़िंदगी है
हवा पानी हर जगह गंदगी है
ये भी पढ़ें :
16.
जब देश अपना है तो
सोचो साफ सफाई रखने कोई विदेशी आएगा ?
17.
गंदगी में रहोगे तो कैसा होगा स्वास्थ्य सोचिए ?
इसलिए अपने आसपास गंदगी को फैलने से रोकिए !
गंदगी पर शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स इन हिंदी
18.
बेबस है वहां ज़िंदगी
जहां फैली हो गंदगी
जहां फैली हो गंदगी
19.
गंदगी को दूर भगाइए
अपने शहर अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाइए
गंदगी पर शायरी स्टेटस स्लोगन कोट्स से भरी हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें पता है और अपने आसपास सफाई रखें और देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभायें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी स्लोगन स्टेटस
- साफ सफाई पर शायरी हिंदी में
- समाज सुधार पर हिंदी शायरी
- समाज सेवा पर हिंदी शायरी संग्रह
- लड़की की सुरक्षा पर शायरी
- मासिक धर्म पर स्लोगन
- पीरियड्स पेन पर शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें