[2024] TOP 20+ रावण शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Ravan shayari status quotes

रावण शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी की हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हमने स्वरचित रावण शायरी लिखकर फोकस हिंदी डॉट कॉम आप सभी पाठकों के लिए लिख कर लाई हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं रावण दहन हर साल दशहरे के दिन किया जाता है।
विजयादशमी अर्थात रावण दहन करने का मतलब है अपने अंदर की बुराइयों को जलाकर अपने अंदर प्रभु श्री राम के विचारों को धारण करना। इसीलिए इस दशहरे में यह संकल्प करें कि हम अपने अंदर की बुराइयों को रावण दहन के साथ जला देंगे और अपने अंदर अच्छाइयों को जन्म देंगे।
तो आइए पढ़ते हैं रावण शायरी स्टेटस और कोट्स से भरी हमारी पोस्ट जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

रावण शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | रावण दहन शायरी | विजयादशमी पर शायरी

01.

एक तराजू में रावण को
दूसरे में ख़ुद को आंक लेना
रावण दहन से पहले
एक बार अपने अंदर जरूर झांक लेना
रावण शायरी स्टेटस कोट्स
रावण शायरी स्टेटस कोट्स

02.

रावण को जलाने हक़ उसी को
जिसके अंदर काम क्रोध लोभ मोह व
किसी अन्य प्रकार का पाप नहीं है

03.

रावण को जलाने कि किसी की औकात नहीं
क्योंकि राम जैसा कोई दूसरा हो नहीं सकता

रावण हिंदी स्टेटस शायरी

04.

अहंकारी रावण को उसके अहंकार ने मारा था
ललकार कर प्रभु श्री राम को
खुद-ब-खुद उसने मौत को पुकारा था
रावण हिंदी स्टेटस शायरी
रावण हिंदी स्टेटस शायरी

05.

रावण को बेशक जलाओ मगर
पहले ख़ुद राम बनो तो सही
ख़ुद में रावण लिए फिरते हैं जो
पहले ख़ुद अच्छा इंसान बनो तो सही

06.

जय श्री राम पुकारते रहो क्योंकि
राम को ललकारने वाले रावण ने भी
मरती बार जय श्री राम ही पुकारा था

रावण दहन शायरी

07.

खुद ही खुद का जीवन सुधारना पड़ेगा
अंदर छुपे रावण को ख़ुद ही मारना पड़ेगा
रावण दहन शायरी
रावण दहन शायरी

08.

रावण दहन से पहले एक बार जरूर सोचना कि
घमंडी और अहंकारी रावण को मारने वाला कौन था ?
और आजकल रावण को जलाने वाले कौन हैं?

रावण की शायरी

09.

रावण को जलाने वाली भीड़ में
राम कौन है मुझे इतना बता दो
रावण तो खुद ब खुद जल कर मर जाएगा
पहले ख़ुद थोड़ा सा राम बनकर दिखा दो

Ravan shayari status quotes in Hindi

10.

रावण का पुतला बनाकर जलाने से बेहतर है
अपने अंदर मौजूद असली रावण को मारना
Ravan shayari status quotes in Hindi
Ravan shayari status quotes in Hindi

राम रावण शायरी

11.

रावण को जलाने से पहले
अपने अंदर के रावण पर तीर चलाओ
और तब तक चलाते रहो जब तक रावण मर कर
अंदर राम पैदा ना हो जाए!

12.

जिस हृदय से अहंकारी रावण का नाश होगा
उसी ह्रदय में मेरे प्रभु श्री राम का वास होगा

रावण पर शायरी

13.

मन के भीतर बैठे रावण को मिटाइए
इस दशहरे एक तीर अपने अंदर भी चलाइए
रावण पर शायरी
रावण पर शायरी

रावण शायरी इन हिंदी

14.

रावण का दहन बहुत ज़रूरी है
मैं किसी पुतले की बात नहीं कर रहा हूं
बल्कि जो हमारे अंदर रावण रूपी बुराइयां हैं
उन बुराइयों के दहन की बात कर रहा हूं

15.

सुना है कुछ लोग
रावण का पुतला बनाए बैठे हैं
जो ख़ुद अपने अंदर
एक नहीं कईं रावण छुपाए बैठे हैं
रावण शायरी इन हिंदी 
रावण शायरी इन हिंदी

Ravan shayari quotes in Hindi

16.

रावण का पुतला जलाने वाले
अपने अंदर झांकना भूल गए
ख़ुद कितने बड़े रावण हैं
यह आंकना भूल गए

17.

मारकर अपने अंदर के रावण को
सोए राम को जगाना होगा
रावण दहन तभी होगा सफल
पहले अंदर के रावण को मिटाना होगा

रावण पर शायरी कोट्स स्टेटस इमेज़

18.

रावण का पुतला तो जला दिया
रावण की बुराइयां अभी बाकी है
रावण के पुतले पर तीर तो चला दिया
अपनी बुराइयों पर तीर चलाना अभी बाकी है
रावण पर शायरी कोट्स
रावण पर शायरी कोट्स

19.

रावण तो किसी ज़माने में
जलकर राख हो गया है
लेकिन आज जो हमारे मन के अंदर
जो रावण बैठा है वह उस ज़माने के
रावण से भी खतरनाक हो गया है

Ravan par shayari

20.

उस ज़माने में तो एक रावण था
आज कितने रावण घूम रहे हैं
आप ख़ुद ही अनुमान लगाइए
21.
रावण का अंत तब भी हुआ था
रावण का अंत अब भी होगा
रावण शायरी स्टेटस कोट्स से भरी हमारी अपोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप दशहरे या दीपावली का कोई पोस्टर बनाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम आपके लिए फ्री बहुत सुंदर पोस्टर बनाकर भेजेंगे।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें : 

0 0 votes
Article Rating
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
shayari
3 years ago

Thanks For Sharing The Amazing shayari content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.

sad shayari