30+ बेईमान सरपंच के लिए करारी शायरी जरूर पढ़ें

“धर्म जाति से ऊपर उठकर, ईमानदार भेजो इस बार चुनकर” राजनीति और बेईमान नेताओं का रिश्ता अक्सर उजागर होता रहा है। कई ऐसे भ्रष्टाचार हुए जो बेईमान सरपंच बेईमान नेता की वजह से हुए हैं और कई नेताओं को भ्रष्टाचार की सजा काटने के लिए जेल तक जाना पड़ा है बहुत से ऐसे बेईमान नेता जेलों में हैं भी। इस पोस्ट पर हमने बेईमान सरपंच और बेईमान नेताओं पर शायरी गढ़ने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं बेईमान सरपंच के लिए शायरी।

बेईमान सरपंच के लिए शायरी | बेईमान नेताओं पर शायरी

होगा बेईमान जिस पंचायत का सरपंच
वह पंचायत बनेगी भ्रष्टाचारियों का मंच
बेईमान सरपंच पंचायत के विकास में रोड़ा है
जिसने भ्रष्टाचार का हर बार रिकॉर्ड तोड़ा है
बेईमान सरपंच के लिए शायरी
बेईमान सरपंच के लिए शायरी
भ्रष्टाचार की हर रोज नई कहानी
बहुत हुई बेईमान सरपंच की बेईमानी
इस बार क्षेत्र की जनता ने यह ठानी
और नहीं चलेगी बेईमान नेता की मनमानी
क्षेत्र का विकास होने नहीं देता
हर किसी से काम की घूस लेता
क्षेत्र की तरक्की में रुकावट है
जहां का भी होगा बेईमान नेता

बेईमान नेताओं पर शायरी

झूठी बातों में इनकी कभी मत आना
चुनावों में इनको सबक सिखाना
चाहते हो अगर क्षेत्र का विकास तो
बेईमान नेता को चुनाव कभी मत जीताना
स्वभाव में जिसके मिलावट है
चेहरे की मुस्कान में झूठी सजावट है
बेईमान नेता बोलकर वोट मत देना
वो गांव के विकास में रुकावट है
झूठे वादे, झूठे इरादे, झूठा जिनका ईमान है
सोचो क्या होगा उस पंचायत का
जिस पंचायत का सरपंच होगा बेईमान है

बेईमान नेता के लिए शायरी

बेईमान नेता भी कमाल करते हैं
उसी को दोषी ठहरा देते हैं
जो इनसे सवाल करते हैं
बेईमान नेताओं पर शायरी
बेईमान नेताओं पर शायरी
जो बस अपने चम्मचों की सुनें
गांव का सरपंच बेईमान ना चुनें
किसके पक्ष में मतदान करूं
चुनाव में सभी नेता बेईमान खड़े हैं
कभी एक लूटे कभी दूसरा लूटे
जनता की नज़रों में बनकर महान खड़े हैं
बहुत कोशिश की हमें बेईमानी नहीं आई
पता नहीं लोग कैसे राजनीति कर लेते हैं
बेईमान सरपंच के लिए चुनावी शायरी
बेईमान सरपंच के लिए चुनावी शायरी
दिल में कड़वाहट आंखों में प्यार
बातें ईमान की कर्मों में भ्रष्टाचार
जीतने मत इन बेईमान नेताओं को
जो कर रहे हैं ज़ोर शोर से चुनाव प्रचार

बेईमान सरपंच के लिए चुनावी शायरी

बेईमानी के लिए ईमानदारी के वादे करते हैं
चुनावों में बेईमान नेता बड़े दावे करते हैं
इनके झूठ को पकड़ना बहुत मुश्किल है
झूठ का सच बनाकर दिखावे करते हैं
बेईमान की बात का भरोसा मत करना
सोच समझकर ही मत का प्रयोग करना
कमियाँ हर इंसान में होती है
मगर बेईमानी नहीं होनी चाहिए
चुनाव तो आते जाते रहेंगे
पंचायत में मनमानी नहीं होनी चाहिए

बेईमान सरपंच के लिए शायरी

बेईमान सरपंच चुनने की मत करना गलती
बेईमानी से विकास की गाड़ी आगे नहीं चलती
बेईमान सरपंच के लिए _ चुनावी शायरी
बेईमान सरपंच के लिए _ चुनावी शायरी
बेईमान नेता क्या करेगा क्षेत्र का विकास
इसीलिए ईमानदार नेता को जिताने के लिए
इस बार सब मिलकर करो प्रयास
ईमानदारी की उम्मीद बेईमान से मत रखना
अपने मत का प्रयोग इमानदारी से करना
बेईमान ने दिल में बहम पाल रखा है
जीतकर चुनाव भ्रष्टाचार करने का ख्याल पाल रखा है
अगर आपने अपना मत देने में गलती कर दी तो
बेईमान नेता को बेईमानी करने का मौका मिल जाएगा
इसलिए मत का प्रयोग सोच समझकर करना
ऐसा नेता चुनने में भूल मत करना
जिसका असूल हो बेईमानी करना
राजनीति भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है
विकास के ऊंचे ऊंचे सपने दिखाने वाली
विनाश का गहरा गड्ढा बन गई है
विकास के हर काम को फाइलों में टांगते हैं
बेईमानी और भ्रष्टाचार जिनकी पहचान है
ना जाने किस आधार पर ऐसे बेईमान नेता
जनता से वोट मांगते हैं
बेईमानी इनका धर्म है
ये नेता बड़े बेशर्म है

चुनावी नारे हिंदी में

धर्म जाति से ऊपर उठकर
ईमानदार भेजो इस बार चुनकर
चुनावी नारे हिंदी में 2021
चुनावी नारे हिंदी में 2021
बेईमानों पर चोट करो
ईमानदारी पर वोट करो
पाँच साल पड़े ना रोना
इसलिए सोच समझकर वोट देना
झूठे वादे कब तक चलेंगे
भेष बदलकर कब तक छलेंगे
जनता जान चुकी है हर सच्चाई
इस बार बेईमानों की होगी विदाई
बेईमान को वोट देने से पहले सोचना पड़ेगा
वर्ना पाँच साल फिर विकास खोजना पड़ेगा
इस बार जनता ने कसम उठाई है
बेईमानों की करनी विदाई है
भ्रष्टाचार की जड़ है बेईमान नेता
अत्याचार की जड़ है बेईमान नेता
इन को कभी भी वोट मत देना
भेदभाव की जड़ है बेईमान नेता
भ्रष्टाचार को अगर साफ़ करना है
और क्षेत्र से अगर इंसाफ़ करना है
तो इस बार बेईमान नेताओं को
बिल्कुल भी नहीं माफ़ करना है
चुनाव प्रचार में बेईमान नेता ख़ूब पैसा लगाता है
वो जानता है अगर जीत गया तो पैसा ही पैसा आता है
तो साथियों आपको हमारी पोस्ट बेईमान सरपंच के लिए शायरी बेईमान नेताओं के लिए शायरी की यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएं और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े और निरंतर नई नई पोस्ट पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट www.focushindi.com में आपको चुनावों से संबंधित ईमानदार सरपंच के लिए शायरी, युवा नेता शायरी, चुनाव जीत की शायरी, चुनाव पोस्टर शायरी, चुनावी नारे, समाज सेवा शायरी, समाज सुधार शायरी इत्यादि पढ़ने को मिल जाएगी जो भी शायरी पढ़ना चाहते हो उस पर क्लिक करें और पढ़ें।
धन्यवाद!
ये भी पढ़ें: