[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi
“फिक्र मत करो बेटी और बहू में फर्क नहीं रखेंगे बहु नहीं बेटी बना के ले जा रहे हैं ” ससुराल वाले जब शादी करके बहू को घर लाते हैं तो मायके वालों से जरूर यह कहते हैं।
लेकिन बेटी और बहू में फर्क का असली स्टेटस बेटी को ससुराल में जाकर ही पता चलता है। जो बेटियां खुशकिस्मत होती हैं उनको मायके से ज्यादा मान और सम्मान ससुराल में मिलता है।
लेकिन कुछ ऐसी भी होती है जिनके नसीब में ससुराल में सिर्फ दुख ही दुख मिलते हैं। बात-बात पर ताने सुनने पड़ते हैं। बेटी और बहू को अलग-अलग नज़र से देखा जाता है।
इस पोस्ट में हमने बेटी और बहू में फर्क वाले स्टेटस कोट्स और शायरी लिखी है जो हमें उम्मीद है आपको अच्छी लगेगी।
बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu quotes in Hindi |
Beti quotes in Hindi
01.
बेटी से घर की रौनक है
बहू से घर की बधाईयां
बेटी और बहू में फर्क कैसा
बेटी से घर में रक्षाबंधन
बहू से घर में किलकारियां
![[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi 1 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/बेटी-और-बहू-में-फर्क-स्टेटस-300x300.jpg)
02.
रिश्ता वहीं टिकता है जहां विश्वास होता है
और विश्वास वहीं होता है जहां रिश्ता
हर ज़रूरत से ऊपर होता है
03.
जिस घर में बहू और बेटी में फर्क नहीं होता
सचमुच वह घर स्वर्ग से कम नहीं होता
04.
बेटी घर की फुल है
बहू घर की ख़ुशबू
बेटी घर की शान है
बहू घर का सम्मान
बेटी और बहू में फर्क कैसा
बेटी से घर की रौनक है
बहू से घर की बधाईयां
![[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi 2 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | कोट्स](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/बेटी-और-बहू-में-फर्क-स्टेटस-कोट्स-300x300.jpg)
Bahu quotes in Hindi
06.
बहू और बेटी में फर्क मत समझना
जैसे बेटी होती है
वैसे ही बहू भी किसी की बेटी होती है
07.
मां जैसी जिस घर में सास होती है
उस घर में बहू भी बेटी जैसी ख़ास होती है
करती हैं बेटी से बढ़कर बहू को प्यार
जरूरी नहीं हर घर में हुक्म चलाने वाली सास होती है
![[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi 3 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस कोट्स](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/बेटी-और-बहू-में-फर्क-स्टेटस-कोट्स-1-300x300.jpg)
08.
आज भी जिस घर में बहू और बेटी में फ़र्क समझा जाता है
उस घर में आज भी बहू को बेड़ियों में बांधा जाता है
09.
मत बांधो बेड़ियों में मुझे स्वच्छंद उड़ने दो
मत खींचो रश्मरिवाजों से मुझे आगे बढ़ने दो
घर की बहू हूँ क्या यही मेरा कसूर है ?
रौंद दूंगी पर्वत पैरों तले मुझे पर्वत पर चढ़ने दो
मत बांधो बेड़ियों में मुझे स्वच्छंद उड़ने दो
बहू और बेटी में फर्क स्टेटस
10.
बेटी को ससुराल में खुश देखना चाहते हो
तो बहू को भी ससुराल में खुश रखो ना
अगर चाहते हो बहू सास ससुर में मां बाप देखे
बहु में भी अपनी बेटी को देखो ना
11.
बेटी की गलतियां नजरअंदाज कर दी जाती है
और बहू की गलतियों पर गहरी नज़र रखी जाती है
फिर भी बड़े शान से कहते हैं
बहू नहीं बेटी बना कर रखा है
![[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi 4 Bahu aur Beti mein fark status](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Bahu-aur-Beti-mein-fark-status-300x300.jpg)
12.
बेटी को ससुराल में अगर ज्यादा काम करना पड़े तो
कहते हैं हमारी बेटी को ससुराल में बहुत काम है
बहू को ससुराल में अगर ज्यादा काम करना पड़े तो
कहते हैं तो क्या हुआ तेरा ही तो घर है
Bahu aur Beti mein fark status
13.
बहू और बेटी में अक्सर फर्क देखा गया
एक तरफ जो घर बेटी के लिए स्वर्ग
दुसरी तरफ वही घर बहू के लिए नर्क देखा गया
![[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi 5 Bahu aur Beti mein fark status Quotes](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Bahu-aur-Beti-mein-fark-status-Quotes-300x300.jpg)
14.
जो ननंद भाभी पर आर्डर चलाती हैं
उन्हें याद रखना चाहिए कि
वे भी एक दिन किसी की भाभीयाँ बनेंगी
15.
ज़माने की नज़रों में कैसा यह फ़र्क हो गया है
बहू और बेटी के लिए अलग अलग नज़रिया
अलग अलग तर्क हो गया है
16.
बाबुल वाले कहते थे
बेटी तू ससुराल में राज करेगी
मुझे क्या मालूम था मेरे मायेके वाले भी झूठ बोलेंगे
![[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi 6 बहू और बेटी में फर्क शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/बहू-और-बेटी-में-फर्क-शायरी-300x300.jpg)
17.
थी ख्वाहिश कि मैं भी आसमान छू लूँ
फिर मुझे याद आया,
मैं तो किसी के घर की बहू हूँ
बहू और बेटी में फर्क शायरी
18.
बहु की ससुराल से एक गुहार
मुझे भी बेटी जैसा मिले प्यार
ज़माने की नज़रो से अगर
बहू और बेटी का फर्क मिट जाये
तो कितना सुन्दर हो जाये यह संसार
बहू और बेटी में फर्क स्टेटस कोट्स शायरी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। हमारी वेबसाइट में और बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए आप हमें सब्सक्राइब करके हर नई पोस्ट का नोटिफिकेशन अपनी मेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- रिश्तो की शायरी
- देवरानी जेठानी की शायरी
- सास बहू की प्यार भरी शायरी
- देवरानी के लिए जन्मदिन शायरी
- जेठानी के लिए जन्मदिन शायरी
- जेठ जेठानी के लिए मैरिज एनिवर्सरी विशेज शायरी
![[BEST] 2024 बेटी और बहू में फर्क स्टेटस | Bahu beti quotes in Hindi 7 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें