[TOP चुनावी शायरी] Chunav prachar shayari, status in Hindi | चुनाव प्रचार शायरी, स्टेटस इन हिंदी
आज कोई भी चुनाव हो chunav prachar के बिना जितना मुश्किल है। इसीलिए चुनाव प्रचार के लिए हम लेकर आए हैं बेहतरीन चुनाव प्रचार हिंदी शायरी का संग्रह।
आप इन चुनावी शायरी को केवल विधायक चुनाव प्रचार, प्रधान चुनाव प्रचार, ग्राम सरपंच चुनाव प्रचार, नगर पंचायत चुनाव प्रचार, कॉलेज चुनाव प्रचार, जिला परिषद चुनाव प्रचार, बीडीसी चुनाव प्रचार व किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह शायरी हमारी स्वयं की रचित है जिनका पत्र-पत्रिका या किसी भी डिजिटल माध्यम से प्रकाशन हमसे पूछे बिना करना गैरकानूनी होगा।
आइए पढ़ते हैं chunav prachar shayari status in Hindi कि हमारी यह पोस्ट उम्मीद है हमें आपको शायरी जरूर पसंद आएगी और आप के चुनाव प्रचार में आपको मदद करेगी।
Chunav prachar shayari, status in Hindi | चुनाव प्रचार शायरी, स्टेटस इन हिंदी
01.
चंद परिवार देश की राजनीति में कब्ज़ा रखते हैं
हम भी वो हैं जो जड़ से उखाड़ने का जज़्बा रखते हैं
02.
जो रहते हैं शामिल जुर्म और भ्रष्टाचार में
वो जमकर पैसा बहाते हैं चुनाव प्रचार में
03.
भले ही आम आदमी है मगर
नेताओं की तरह अनपढ़ थोड़ी है
सबको है चुनाव लड़ने का अधिकार
चंद परिवारों का ठेका थोड़ी है
चुनाव शायरी हिंदी 2022 | Chunav prachar shayari in Hindi
04.
जो चुनाव प्रचार के लिए कर देता है खाली तिजोरी
चुनाव जीतने के बाद वही सरेआम करता है चोरी
05.
जब बढ़ जाए भ्रष्टाचारी राजनीति में
उन्हें जीताओ ईमानदारी हो जिनकी नियति में
06.
उन सब डोंगिया से रहना खबरदार
जो बन ईमानदार करते हैं चुनाव प्रचार
07.
चुनावों में सिर्फ़ पैसे वालों का शोर है
जिसके पास पैसा नहीं वह प्रत्याशी कमजोर है
Chunav prachar status in Hindi
08.
बड़े जोरों से चुनाव का प्रचार हो रहा है
हर नेता ग़रीबों का वफादार हो रहा है
09.
अपने क्षेत्र के विकास की सूरत बदलना जरूरी है
इसके लिए मुझे आपके वोट और सपोर्ट की ज़रूरत है
10.
चुनाव जीतने के बाद विकास होगा या दादागिरी
चुनाव प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं से पता चल जाता है
11.
ना वो नेता चुनो जो चुनाव के बाद लूट मचाए
ना वह नेता चुनो जो चुनाव के बाद छुप जाए
Chunav prachar shayari in Hindi
12.
कहां मिलता हैं अब कोई ईमानदार नेता
जो भी मिलता है भ्रष्टाचार का अड्डा होता है
13.
भ्रष्टाचार करने वालों मत सोचना दोबारा मौक़ा मिलेगा
तुम्हें जितनी मर्ज़ी मौक़े दे दो जनता को धोखा ही मिलेगा
14.
चुनाव प्रचार करते हुए ईमानदार, कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी बहुत मिलेंगे,
मगर जब चुनाव संपन्न हो जाएगा तो ढूंढने से एक भी नहीं मिलेगा।
15.
कुछ इस तरह मान-सम्मान कमाया है नेताओं ने
कोई भ्रष्टाचार की बात करें तो नेता याद आते हैं
चुनाव प्रचार शायरी, स्टेटस इन हिंदी
16.
मत चुनो उनको जो वादा तोड़ देते हैं
पकड़ कर हाथ, बीच राह में छोड़ देते हैं
17.
चुनाव प्रचार ने पकड़ लिया है ज़ोर
सच मज़बूत और झूठ पड़ रहा कमज़ोर
18.
झूठी बातें झूठा प्रचार
नीयत फरेबी काम में भ्रष्टाचार
19.
सिर्फ चुनावी वादे करने का ही नहीं
वादे पूरे करने का भी शौक है मुझे
20.
कुछ झूठे लोग बड़े शानदार तरीके से
चुनाव प्रचार करते हैं
छुपाकर अपने काले कारनामें
ख़ुद की ईमानदारी का ख़ुद ही गुणगान करते हैं
चुनाव प्रचार शायरी व स्टेटस इन हिंदी | गांव का विकास शायरी
21.
हम चुनाव लड़ रहे हैं गांव के विकास के लिए
जान भी देनी पड़ी तो दे देंगे आप के विश्वास के लिए
22.
चुनाव प्रचार की जरूरत है उनको है
जिनकी क्षेत्र के विकास के लिए अब तक कोई उपलब्धि नहीं
मेरे पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्य ही
मेरे चुनाव प्रचार के लिए काफी है
23.
आओ मिलकर प्रयास करें
अपने गांव का विकास करें
24.
बहुत बड़ी जीत उसका इंतजार कर रही है
जनता खुद जिसका चुनाव प्रचार कर रही है
25.
उस के पक्ष में वोट करके जीत का नया कीर्तिमान स्थापित करना
जिसने क्षेत्र के विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं
Chunav prachar shayari
26.
क्षेत्र और विकास के मुद्दे बड़े गंभीर हैं
आपका सही वोट ही क्षेत्र की तकदीर है
Chunav prachar shayari and statue in Hindi की यह पोस्ट आपको कैसी लगी कौन सी शायरी आपको पसंद आए जो आप अपने चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल करेंगे हमें जरूर बताएं। अगर आप अपने चुनाव प्रचार के लिए कोई पोस्टर बनवाना चाहते हैं तो अपना नाम पता चुनाव का नाम लिखकर हमें कमेंट बॉक्स पर भेजें हम फ्री में आपका चुनावी पोस्टर बनाएंगे और आप को भेजेंगे।
धन्यवाद!
चुनावों पर आधारित हमारी अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :
- प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी
- वोट मांगने के लिए अपील शायरी
- ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
- युवा नेतृत्व पर जबरदस्त हिंदी शायरी
- युवा जोश युवा सोच पर शायरी संग्रह
- विधायक के लिए चुनावी शायरी
- चुनावी शायरी व स्लोगन
- बेईमान नेता के लिए हिंदी शायरी
- चुनाव जीत की बेहतरीन हिंदी शायरी
- चुनाव हारने पर शायरी
- महिला प्रत्याशी के लिए शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें