[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
प्यारे पाठको इस पोस्ट में हमने कुछ अपनी Famous shayari on life in Hindi लिखकर लाई है, जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी। प्यारे दोस्तों जिंदगी में उतार-चढ़ाव सुख दुख आता जाता रहता है इसीलिए किसी भी परिस्थिति में विचलित ना होएं।
हमेशा सकारात्मक सोचे और जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। जिंदगी में कई बार सफलता पहली बार में नहीं मिलती है मगर परिश्रम करते रहोगे तो एक न एक दिन ज़रूर मिलती है। आइए पढ़ते हैं हमारी कुछ famous shayari on life in Hindi
Famous shayari on life in Hindi | Sad msg in hindi for life | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
ज़िंदा दिल में कोई तमन्ना तो होनी चाहिए
इश्क नहीं है तो जुबान से मना तो होनी चाहिए
जिसका कोई मकसद नहीं उसने जी कर क्या करना
ए-ख़ुदा उसकी जिंदगी फ़ना तो होनी चाहिए
![[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी 1 Famous shayari on life in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Famous-shayari-on-life-in-Hindi.jpg)
Life ke upar shayari in hindi
उदास रहने के तो बहुत बहाने हैं ज़िंदगी में
मगर बिना बहानों के ख़ुश रहना ही ज़िंदगी है
मत समझना कि नादान हूँ
चालाकियां मैं सब की मैं चुचाप देखता हूँ
मगर उन्हें मैं कुछ नहीं कहता जो देते हैं धोखा पीठ पीछे
बस अपनी नज़रों से गिरा देता हूँ
![[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी 2 Famous shayari on life in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Famous-shayari-on-life-in-Hindi-1.jpg)
Famous shayari on life in Hindi
हादसे पे हादसा !
ज़िंदगी बता ! तेरी मुझसे कोई रंजिश तो नहीं ?
![[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी 3 फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/फेमस-शायरी-ऑन-लाइफ-इन-हिंदी.jpg)
ज़िंदगी मिली है तो कुछ नेक काम कर लो
हज़ारों लाखों ना सही पर एक काम तो कर लो
बार-बार अपनों पर भरोसा कर लेती है
ज़िंदगी तेरा कुछ तो असूल होना चाहिए
![[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी 4 Sad msg in hindi for life](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Sad-msg-in-hindi-for-life.jpg)
फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
ज़िंदगी कभी साथ नहीं छोड़ती
मगर इंसान ज़िंदगी जीना छोड़ देते हैं
हर किसी की ज़िंदगी आसान नहीं होती
कांटे भी मिलेंगे हर राह गुलिस्तान नहीं होती
छोटी-छोटी बात पर खुशी ढूंढना सीखो
ख़ुशियों की कहीं कोई दुकान नहीं होती
![[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी 5 Famous shayari status quotes on life in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Famous-shayari-status-quotes-on-life-in-Hindi.jpg)
Famous shayari status quotes on life in Hindi
कोई भी रास्ता ख़ुद राही की ओर नहीं चलता
करना पड़ता है ज़िंदगी में ख़ुद को साबित
यूँ ही यहाँ किसी के नाम का शोर नहीं चलता
![[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी 6 Famous shayari quotes on life in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Famous-shayari-quotes-on-life-in-Hindi.jpg)
Famous shayari on life in Hindi कि हमारे पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं ताकि हम और बेहतर कर सकें। यहां पर लिखी गई शायरी मात्र हमारे अपने विचार हैं जिनका किसी के निजी जीवन से कोई संबंध नहीं है। इन शायरी को पढ़कर अपने अंदर नकारात्मकता ना लाएं जिंदगी का नाम स्ट्रगल है इसीलिए जिंदगी में कभी परिश्रम को मत छोड़ना।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- जिंदगी पर बेहतरीन इमोशनल शायरी
- मोटिवेशनल हिंदी शायरी फॉर स्टूडेंट
- मोटिवेशनल हिंदी शायरी संग्रह
- भगवान राम सीता पर हिंदी शायरी
- अहंकारी शायरी
- रावण पर हिंदी शायरी
- दीपावली बधाई शायरी
- उम्मीद पर हिंदी शायरी
- स्वच्छ भारत पर हिंदी स्लोगन्स
- साफ़ सफाई पर हिंदी शायरी
![[LATEST] Famous shayari on life in Hindi | फेमस शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी 7 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें