Lovable words for husband in Hindi की ये पोस्ट पत्नी के पति के प्रति प्यार को शब्दों में बयान कर रही है। पत्नी के लिए यह एक सुखद एहसाहस होता है जब पति उसके पति प्यार का इज़हार करता है। पति पत्नी के रिश्ते में दोनों का महत्व बराबर होता है। शायरी के इस अंक में हमने पत्नी के दिल के जज्बातों को शब्दों का रूप दिया है उम्मीद है आपको शायरी पसंद आएगी। अगर आप भी यह इन शब्दों को अनुभव करना चाहती हैं, तो फिर देर कैसी, फोकस हिंदी के इस लेख को पढ़ें लवबले वर्ड्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी।
Lovable words for husband in Hindi | पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस व कविता
मेरी होली तुम, मेरी दिवाली तुम
मेरे जीवन का हर त्योहार तुम
मेरी जीत तुम, मेरी हार तुम
मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा तुम
मेरी मोहब्बत का हर किस्सा तुम
मेरा इश्क तुम, मेरी मोहब्बत तुम
मेरा यार, तुम मेरा प्यार तुम
![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 1 Lovable words for husband in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Lovable-words-for-husband-in-Hindi-1024x726.jpg)
Husband ke liye kuch lines in Hindi | पतिदेव के लिए शायरी
बिन तेरे मेरा जीवन वैसे ही अधूरा है
चांद बिन जैसे आसमान अधूरा है
तुम साथ हो तो जैसे राधा हूं
तुम साथ नहीं तो जैसे कृष्ण के बिन मीरा है
लव यू डियर हब्बी ![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 2 ❤️](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/2764_fe0f/32.png)
![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 2 ❤️](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/2764_fe0f/32.png)
पति के लिए शायरी इन हिंदी
तुमसे नाराजगी भी है और तुम जिंदगी के लिए जरूरी भी
देखो मुझसे कभी दूर मत होना
तुम मेरी ताकत भी हो और मेरी कमज़ोरी भी
पति के लिए स्टेटस इन हिंदी
ना हीरो की ख्वाहिश रखती हूं
ना धन दौलत की चाहत रखती हूं
पति रूप में तुम ही मिले हर जन्म में
ख़ुदा से बस यही फरियाद रखती हूं
![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 3 पति के लिए शायरी इन हिंदी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/पति-के-लिए-शायरी-इन-हिंदी.jpg)
Lovable words for husband in Hindi
तुम्हारे प्यार में मैं मैं गिरफ्तार हो गई
तुम्हारे इश्क में मैं भी गुनाहगार हो गई
जब जब तुमने मुझे प्यार से पुकारा
तुम्हारी बाहों में लिपटने को मैं बेकरार हो गई
हस्बैंड के लिए शायरी इन हिंदी
रो देती है आंखें मेरी
तुम मुझसे दूर जाने की बात मत करना
तुम बिन मेरी जिंदगी में अंधेरा छा जाता है
अच्छा देखो तुम मेरी मेरे दिन को रात मत करना
पति के लिए प्यार भरे शब्द इन हिंदी में
आता है जब आप की जुबान पर मेरा नाम
तो मुझे अच्छा लगता है
थी नहीं मुझे ख़ुद के नाम से इतनी मोहब्बत
मगर जब से जुड़ गया है आपके नाम के साथ
तब से मुझे मेरा नाम अच्छा लगता है
आपके साथ बीते हर लमहे को याद करना
मुझे अच्छा लगता है
Lovable words for husband in Hindi
अपने होठों से तुम मेरा नाम ले लेना
धड़कन को मेरी धड़कने का काम दे देना
करते हैं हम आपसे बेतहाशा मोहब्बत
चाहे जरूरत पड़े तो तुम मेरी जान ले लेना
![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 4 Hindi Lovable words for husband](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Hindi-Lovable-words-for-husband-.jpg)
हस्बैंड वाइफ के लिए रोमांटिक स्टेटस
घर के हर कोने कोने में हमारे प्यार की याद रहेगी
घर के आंगन में प्यार की ख़ुशबू फूल बनकर आबाद रहेगी
ओ मेरे प्यारे पिया तेरी मेरी जोड़ी
ज़िंदगी के साथ भी और ज़िंदगी के बाद भी रहेगी
Love quotes for husband in Hindi
मेरी आंखों की नज़रें तुम्हारे लिए है
होठों की लाली तुम्हारे लिए है
वैसे तो रहता है मेरे सीने में कहीं
मगर मेरे इस दिल की धड़कनें तुम्हारे लिए है
![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 5 Love words for husband in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Love-words-for-husband-in-Hindi.jpg)
Lovable words for husband in Hindi
तुम मेरे दिल के राजा हो
मेरी ज़िंदगी की खुशियों का दरवाज़ा हो
आपके संग कुछ यूं महक जाती हूं
जैसे महकता फूल कोई तरोताजा हो
तुमसे है सुबह तुम से ही शाम है मेरी
तुमसे है ज़िंदगी तुमसे है पहचान मेरी
मुश्किलों कि मुझे कोई परवाह नहीं
तुम साथ हो तो हर मुश्किल है आसान मेरी
पति पत्नी पर शायरी
और पत्नी पति का एहसास है
जहां पति पत्नी में प्यार होता है
वही पति पत्नी का रिश्ता सबसे खास होता है
Husband ke liye kuchh lines in Hindi
जब से तुम और मैं ‘हम’ हुए हैं
तब से मेरे हर ग़म कम हुए हैं
सचमुच संवर सी गई है ज़िंदगी
जब से तुम मेरे सनम हुए हैं
![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 6 Husband ke liye kuchh lines in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Husband-ke-liye-kuchh-lines-in-Hindi.jpg)
हसबैंड के लिए कुछ फनी लाइनें इन हिंदी
मैं हूं आपके दिल की मल्लिका और आप मेरे दिलवर हो
मैं हूं 24 कैरेट गोल्ड और आप मेरे सिल्वर हो
कुछ इस कदर है रिश्ता है हमारा आपस में जैसे
मैं हूं बुलेट और पतिदेव आप मेरे रिवाल्वर हो
Lovable words for husband in Hindi
ख़ुदा से एक हसीन तोहफ़ा मांगा
तो मुझे तुम मिल गए
इक दिन तुमसे मुलाकात हुई
नजरें मिली और फिर दिल मिल गए
![[Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस | Lovable words for husband in Hindi 7 Lovable words for husband in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Lovable-words-for-husband-in-Hindi-1.jpg)
Also read related post :
- पतिदेव के लिए शायरी
- पत्नी के लिए शायरी
- माँ के लिए शायरी
- सास बहु की शायरी
- बहु और बेटी में फर्क स्टेटस
- पीरियड्स पैन कोट्स इन हिंदी
दोस्तों, ये शब्द सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक प्रियतमा के अपने प्रीतम के प्रति प्यार से भरे भाव हैं। ये भाव शब्द का रूप लेकर जुबान से बयान होते हैं यही शब्द रिश्ते को मजबूती से बांधे रखते हैं और रिश्ते को अटूट बना देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको Lovable words for husband in Hindi (हस्बैंड के लिए लव कोट्स व मैसेज) पसंद आए होंगे। शायरी की इस पोस्ट में लिखी गयी रोमांटिक शायरियों, स्टेटस और कोट्स के माध्यम से आप अपने पति को खास महसूस करा सकती हैं। इन प्यार भरे ( Lovable words ) संदेशों से निश्चित ही आपके पति आपके दीवाने हो जाएंगे। ऐसी ही खूबसूरत और प्यार भरी शायरी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें फोकस हिंदी डॉट कॉम के साथ।
अगर आप भी लिखने का शोक रखती हों और हमारी वेबसाइट में कुछ लिखना चाहती हैं तो आप हम से संपर्क कर सकती हों।
धन्यवाद!