Pahadi shayari | पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेंगे पहाड़ से होना एक पहाड़ी के लिए भावनाओं से भरा होता है। एक पहाड़ी की यादें पहाड़ से जुड़ी होती है। कैसे कैसे कठिन पहाड़ों में जीवन जीना सीखा और कैसे इन विकट पहाड़ों से लगाव हो गया यह एक पहाड़ी ही समझ सकता है। इन भावनाओं को शब्दों में लिखकर हमने पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स लाए हैं आपको जरूर पसंद आएंगे कृपया बाड़ी शायरी की इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi | पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
पहाड़ी होकर अगर #पहाड़ी_धाम का
मजा! ना लिया तो! काहे के पहाड़ी ?
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 1 Pahadi dham shayari status in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Pahadi-dham-shayari-status-in-Hindi.jpg)
उसका विश्वास कभी नहीं तोड़ते पहाड़ी
जिसे बना लेते हैं अपने सुख-दुख का आड़ी
हम पहाड़ी हैं, हम जहां अड़ जाते हैं
वहां बड़े-बड़े तूफान भी फीके पड़ जाते हैं
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 2 Pahadi shayari, status, quotes in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Pahadi-shayari-status-quotes-in-Hindi-1.jpg)
एक तो मैं खूबसूरत ऊपर से पहाड़ी अदा
इसी को ही तो कहते हैं सोने पर सुहागा
पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जिसका दिल और जान दोनों ही पहाड़ है
उसे ही पहाड़ों में रहना पसंद है
एक pahadi ही जानता है
पहाड़ों में रहने का कितना आनंद है
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 3 Pahadi shayari, status in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Pahadi-shayari-status-in-Hindi.jpg)
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi
मत छेड़ पहाड़ी को अंजाम बुरा होगा
जो भी छेड़ेगा उसका हिसाब पूरा होगा
जहां न पहुंचे सूरज की किरणे
वहां पहाड़ी रोज जाते हैं घूमने फिरने
जरूर पढ़ें :
देवभूमि शायरी
पहाड़ भी इनके हौसले के आगे सर झुकाता है
कोई यूं ही नहीं पहाड़ी बन जाता है
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 4 Pahadi shayari in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Pahadi-shayari-in-Hindi.jpg)
पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
हम पहाड़ी पहाड़ों से भी ऊंचा हौंसला रखते हैं
हर कठिनाई का स्वाद अपने हाथों से चखते हैं
हर किसी से पहाड़ी तहजीब से पेश आते हैं
मगर कोई बदतमीजी करें तो उसके साथ
बदतमीजी से ही पेश आते हैं
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi
हम पहाड़ियों में दो चिज़ बहुत फेमस है
एक पतरोड़ू और दुसरा ऊन का दोहड़ू
तूफान से कोई कह दे
जितना दम दिखाना है दिखा दे
हम भी पहाड़ी हैं
पहाड़ की तरह एक इंच भी पीछे नहीं हटने वाले
पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
शहर वालों को चलने के लिए चाहिए मोटर गाड़ी
और हम पहाड़ी हैं हम अपने
पैरों से ही नाप देते हैं ऊंची से ऊंची पहाड़ी
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 5 Pahadi shayari Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Pahadi-shayari-Hindi.jpg)
पहाड़ी परिश्रमी भी होते हैं
पहाड़ी संस्कारी भी होते हैं
दिखते हैं भोले भाले मगर
हम पहाड़ी चिंगारी भी होते हैं
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi
कहते हैं पहाड़ियों का दिल पहाड़ जैसा होता है
मगर पहाड़ियों का दिल बर्फ जैसा होता है
जो दूसरों के दर्द को देखकर पिघलने लग जाता है
ये भी पढें :
- [TOP20+] ख़ूबसूरत पहाड़ों वाली शायरी
- [मनमोहक पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी
- टॉप 30+ ⛱ लक्षद्वीप पर हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स
पहाड़ी के सर पर पहाड़ी टोपी और
पहाड़न के सर पर धाटू सजता है
सारे पहाड़ी नाचने को मचल जाते हैं
जब डीजे पर पहाड़ी नाटी का गीत बजता है
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi
भोली सी सूरत और मीठी जुबान
हम पहाड़ियों की यही पहचान
पहाड़ी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
पहाड़ी टोपी पहाड़ियों की शान है
भोली भाली सूरत ही इनकी पहचान है
होगी शहर वालों को खुशियों की तलाश
पहाड़ियों के लिए तो ख़ूबसूरत पहाड़ ही मुस्कान है
पहाड़ी जितना मर्जी खा ले मगर मोटे नहीं होते
शहर वालों की बात अलग है
क्योंकि वहां पहाड़ नहीं होते
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 6 Pahadi shayari](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Pahadi-shayari-.jpg)
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi
पहाड़ी लाइफ का अपना ही मज़ा है
खाने को कुछ मिले ना मिले
घूमने को एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत पहाड़ मिल जाते हैं
जो असली पहाड़ी होगा वो संस्कारी ही होगा
क्योंकि संस्कार पढ़ाई से नहीं परवरिश से मिलते हैं
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 7 पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/पहाड़ी-शायरी-स्टेटस-कोट्स-इन-हिंदी-.jpg)
जमाने को मीठा खाने से डायबिटीज हो रही है और
हम पहाड़ी मीठा बोलते हैं मीठा खाते हैं फिर भी तंदुरुस्त रहते हैं
हमारी तंदुरुस्ती का सारा श्रेय ख़ूबसूरत पहाड़ों को जाता है
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi
हम पहाड़ी है जनाब
अपना दिल और दिमाग दोनों साफ़ रखते हैं
हम पहाड़ी ज्यादा भाव नहीं खाते हैं
हम सादी जिंदगी जीते हैं
तभी ज़्यादा जिंदगी जी पाते हैं
पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
हम पहाड़ियों की जिंदगी भी पहाड़ जैसी है
दूर से देखने पर ख़ूबसूरत दिखती है
मगर है बहुत कठिन
![[Instagram] पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Pahadi shayari status quotes in Hindi 8 पहाड़ी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2023/01/पहाड़ी-शायरी-स्टेटस-कोट्स-हिंदी-.jpg)
स्वर्ग लोक तो अज्ञानी लोग ढूंढते हैं
जो ज्ञानी है उन्हें पता है
ये हरे भरे पहाड़ ही स्वर्ग है
Pahadi shayari, status, quotes in Hindi
हम पहाड़ी है हम से पंगा मत लेना
हमने बड़े-बड़े मसाण ठीक कर दिए
तो फिर तुम्हारी क्या औकात है
Pahadi shayari status quotes in Hindi पढ़ने के लिए आप सभी प्यारे प्यारे पाठकों का धन्यवाद उम्मीद है आप सब को हमारी लिखी गई पहाड़ी शायरी जरूर पसंद आई होगी और आपकी पहाड़ों और पहाड़ी लोगों से जुड़ी यादें जरूर ताजा हो गई होंगी। पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के बाद से जरूर शेयर करें।
हमारी वेबसाइट पर नियमित सुंदर-सुंदर शायरियां पोस्ट की जाती है नियमित हमारी वेबसाइट focushindi.com से जुड़े रहें।
यह शायरी भी पढ़ें आपको जरूर पसंद आएगी :
