युवा नेतृत्व हिंदी शायरी: किसी भी देश को अगर देश को अगर नई सोच के साथ आगे ले जाना है तो युवा नेतृत्व पर विश्वास करना है होगा। युवा नेतृत्व ही आवाज को नई दिशा और नई राह दिखा सकता है। इसीलिए युवाओं को हर संभव मौका मिलना चाहिए।
हमने जो युवा नेतृत्व हिंदी शायरी लिखी है वह सभी युवाओं को समर्पित है। युवा नेतृत्व के सामर्थ्य पर हमें पूरा विश्वास है कि युवा अपने क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
आइए पढ़ते हैं Yuva netrutva shayari in Hindi की यह पोस्ट। हमें पूरी उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आएगी।
युवा नेतृत्व हिंदी शायरी | Yuva netrutva shayari in Hindi
समाज में बदलाव तब तक नहीं आएगा
युवा नेतृत्व जब तक आगे नहीं आएगा
तब तक नहीं छंटेगा मुसीबतों का अंधेरा
अंगारा बन जब तक युवा अंधेरे से नहीं टकराएगा
सब ने इस बार ठाना है
युवा नेतृत्व को लाना है
नया विकास नई बात होगी
जब क्षेत्र की बागडोर युवा नेतृत्व के हाथ होगी

हर गली हर मोहल्ला विकास की उड़ान भरेगा
क्योंकि इस बार युवा अपने क्षेत्र का नेतृत्व करेगा
आओ करें क्षेत्र के विकास का संकल्प
केवल युवा नेतृत्व हो एकमात्र विकल्प

युवा नेतृत्व के लिए शायरी
इमारत वही टिकती है जिसकी नींव फक्की है
# युवा नेतृत्व के हाथ में ही क्षेत्र की तरक्की है
वैसे तो भीड़ में हजार बैठे हैं
मगर नेतृत्व उसे दें जो क्षेत्र के विकास के लिए
कुछ करने को बेकरार बैठे हैं
ये भी पढ़ें:- महिला प्रत्याशी के लिए शायरी
यक़ीनन वह क्षेत्र विकास की उड़ान भरेगा
जिस क्षेत्र का नेतृत्व ईमानदार युवा करेगा
सूरज अकेले ही पूरे ब्रह्मांड का अंधेरा मिटा देता है
कौन कहता है अकेले कुछ नहीं हो सकता

युवा नेतृत्व शायरी हिन्दी में
नई सोच नई उड़ान दो
युवा नेतृत्व को क्षेत्र की कमान दो
नेतृत्व के लिए उम्र बड़ी नहीं
बल्कि सोच बड़ी होनी चाहिए

एक युवा अगर क्षेत्र का नेतृत्व करेगा
तो क्षेत्र नई सोच और तेज़ गति से विकास करेगा
मुसीबतों से लड़ना कहां आसान होता है
मुसीबत ही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है
कुछ नहीं मिलता मुसीबतों से डरने वाले को
मुसीबतों से लड़ने वाले के पैरों पर जहान होता है
युवा नेतृत्व पर हिंदी शायरी
जिस क्षेत्र के युवा नेतृत्व के पास नई सोच,
आत्मविश्वास, साहस,
निर्णय करने की शक्ति और
ज्ञान है उस क्षेत्र का विकास तय है
ये भी पढ़ें: ज़बर्दस्त चुनाव प्रचार शायरी
नई सोच ही नए विकास का आधार है
मेरे देश की तरक्की की रफ्तार है
रह ना जाए हमारा क्षेत्र विकास में पीछे
इसका युवा नेतृत्व ही एक मात्र उपचार है
Yuva netrutva per Hindi shayari
युवा देश का आज है युवा ही देश का कल है
सौंप दो नेतृत्व युवाओं के हाथों में
युवा के पास ही हर कठिनाई का हल है

बेकार की बातों में समय गवाना व्यर्थ है
कठिनाइयां हो चाहे कितनी भी बड़ी
युवा नेतृत्व में हर सामर्थ्य है
वोट को अपने व्यर्थ ना गवाना
युवा नेतृत्व पर ही विश्वास जताना
युवा नेतृत्व पर देश भक्ति हिंदी शायरी
मौका ना मिले तो मौका छीन लेते हैं
अनगिनत तारों को ये भी गिन लेते हैं
मेरे देश के युवाओं की बात ही अलग है
सोच समझकर पंगा हमसे पाकिस्तान और चीन लेते हैं
है महफूज हर गांव हर शहर मेरे देश का
सरहदों पर जब तक देश का जवान खड़ा है
लाख बड़ा हो भले ही यह आसमान
मगर हौंसला इनका आसमान से कहीं बड़ा है
युवा नेतृत्व हिंदी शायरी पर हमारे द्वारा लिखी गई बेहतरीन शायरी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं ताकि हम और बेहतर कर सकें। अगर आपको शायरी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिस भी टॉपिक पर आप शायरी पढ़ना चाहते हो तो आप हमें कमेंट करके बताएं ताकि हम नई पोस्ट उसी टॉपिक पर लिखें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: