विरोधियों के लिए शायरी
“मेरे विरोधिओं कान खोल कर सुन लो, हरा नहीं पाओगे मुझे तुम, कोई और खेल चुन लो” फोकस हिंदी डॉट कोम के पाठकों का हार्दिक स्वागत। इस विरोधियों के लिए शायरी की पोस्ट है हम अपने पाठकों के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी शायरी जो आधारित है विरोधियों और दुश्मनों के ऊपर। अगर आप चुनाव लड़ रहें हैं तो अपने विरोधी के लिए शायरी का इस्तेमाल कर सकते हो।
इस पोस्ट में औकात शायरी इत्यादि भी पढ़ने को मिल जाएगी तो आइए चलते हैं हमारी पोस्ट कीमत पर पढ़ते हैं विरोधियों के लिए शायरी जो हमने आपको पसंद आएगी।
विरोधियों के लिए शायरी | Virodhi status in hindi विरोध के चक्कर में राष्ट्र को मत भूल जाना
आँखों के होते हुए भी धृतराष्ट्र मत बन जाना
ये देश रहेगा तो रहेंगे ज़िंदा हम और आप भी
बात आए धर्म की तो कुरुक्षेत्र मत भूल जाना
Virodhi status in hindi विकास के पथ का अवरोध जायज़ नहीं
करना यूँ बात बात पर क्रोध जायज़ नहीं
विचारों को विचारों से मात दीजिए
सिर्फ़ विरोध के लिए विरोध जायज़ नहीं
विरोधियों ने सारी हदें पार कर दी है
देश की सारी इज्ज़त तार-तार कर दी है
जनता इस बार उनको माफ़ नहीं करेगी
जिन्होंने मज़हबों के बीच दीवार कर दी है
विरोधियों के लिए शायरी hindi अकेला ही भीड़ में बेख़ौफ़ खड़ा है
विरोधियों में इस बार ख़ौफ़ बड़ा है
मिलाना आकर नज़रों से नज़र
जिसको भी हारने का शौक़ चढ़ा है
कामयाबी से जब हमारे नाम जुड़ेंगे
टकराकर पीछे हमसे ये तूफ़ान मुड़ेंगे
है यक़ीन हमको ख़ुद पर तो इतना
हमें देखकर विरोधियों के होश उड़ेंगे
विरोधियों के लिए शायरी जब से जाना है मेरे बारे में तब से
विरोधियों में खलबली मची है
सोच रहे हैं जितनी जी ली ज़िंदगी
वही अच्छी है
ये भी पढ़ें :
विधायक के लिए शायरी युवा जोश यवा सोच चुनावी शायरी मुखिया चुनाव शायरी विचारधारा के बिना हमारा क्या विरोध करेंगे
हमारे विरोधियों से कहो पहले विचारशील बनो
बातों में तर्क होगा तभी हम भी वितर्क करेंगे
Virodhi status in hindi हमारे विरोधियों से कह दो
जो जीने का शौक़ नहीं रखते हैं
वो ही हमारे विरोध की औक़ात रखते हैं
दुश्मन की औकात शायरी छूकर हमको कहीं ख़ाक मत हो जाना
ज़िंदगी का हादसा दर्दनाक मत हो जाना
विरोधियों जरा सोच समझकर टकराना
हमारे हौसलों के बारूद की खुराक़ मत हो जाना
विरोधियों को चित करने वाली शायरी विरोध के नाम पर जो ज़हर उगलते हैं
उनकी नफ़रत की आग से शहर सुलगते हैं
इन विरोधियों को सबक सिखाना ही होगा
विरोधियों को चित करने वाली शायरी चलता रहूँगा पथ पर
विरोधियों को धूल चटाता रहूँगा
कुचलकर नफ़रत के कांटों को
प्यार के फूल उगाता रहूँगा
ये भी पढ़ें :
हौसलों में अपने गज़ब की सुनामी है
विरोधियों की नींद उड़ना लाज़मी है
छूने को आसमां अभी पंख खोले ही और
पैरों तले दुश्मनों की खिसक गई ज़मीं है
मेरे विरोधियों से कह दो
आज़मा लो जितनी ताक़त है
मेरी बराबरी तुम कर नहीं पाओगे
तुम्हारे पास कहां इतनी लियाकत है
Virodhi status in hindi ऊँचा उड़ने की हमने ठान ली है
विरोधियों की औक़ात जान ली है
काटने वाले क्या काटेगा पंख हमारे
हमने तो हौसलों से उड़ान ली है
हुनर देख हमारा विरोधी परेशान है
टकराता देख तूफ़ानों से सब हैरान है
कह दो हमारे विरोधियों से वो क्या करेंगे
हमारा मुकाबला जिनके हौंसले ही बेजान है
हर बार दुगनी ताकत से आते हैं
और हर बार ही ये मुँह की खाते हैं
मुकाबले की विरोधियों की औकात नहीं
मगर हरकतों से अपनी ये बाज कहाँ आते हैं
दुश्मन की औकात शायरी खेल में मज़ा तभी आता है,
जब विरोधीयों में दम होता है
सामने कमज़ोर विरोधी हो तो
खेल में मज़ा भी कम आता है
विरोधियों के लिए शायरी अपने उसूलों के आगे दुश्मन चकनाचूर हो जाते हैं
विरोधी भी स्वीकारने को मजबूर हो जाते हैं
जिसमें अकेला खड़ने की हिम्मत होती है
उसके कारनामें विरोधियों में मशहूर हो जाते हैं
मेरे विरोधीयों कान खोल कर सुन लो
हरा नहीं पाओगे मुझे तुम, कोई और खेल चुन लो
विरोधियों ने ठान रखी है मुझे गिराने की
क्योंकि दूरी बहुत है अभी मेरे निशाने की
फिर भी मुझ तक पहुँचना मुमकिन नहीं
क्योंकि ऊंचाई इतनी है मेरे ठिकाने की
विरोधियों पर शायरी सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए जिनका इस्तेमाल सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए ही करें।
धन्यवाद!
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें