Amazing 21+ गांव के विकास पर शायरी | Gaon ke Vikas par shayari

जिस किसी गांव के विकास की अगर कहीं बात होगी तो उस गांव के मुखिया की भी बात होगी। फिर चाहे उस मुखिया ने गांव का विकास किया हो या नहीं। गांव का विकास हुआ या नहीं हुआ दोनों ही परिस्थितियों में जिम्मेवारी चुने हुए प्रतिनिधियों की ही बनती है।
इसीलिए आप अपने गांव को विकास की दौड़ में कहां देखना चाहते हो इसके लिए उचित उम्मीदवार का चयन बहुत जरूरी है इसीलिए सोच समझ कर अपना वोट दें। ताकि गांव का विकास निरंतर आगे बढ़ता रहे।
इस पोस्ट में हमने गांव के विकास पर शायरी पर कुछ शायरी गढ़ने का प्रयास किया है। यदि आप भी गांव का प्रतिनिधित्व करना चाहते और कोई चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हो तो आप इन शायरी का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार के लिए कर सकते हैं अन्य कहीं इस्तेमाल करने से पहले हम से अनुमति जरूर लें।

गांव के विकास पर शायरी | क्षेत्र के विकास पर शायरी | ग्राम विकास शायरी

ना जाति की राजनीति करूंगा,
ना धर्म की राजनीति करूंगा।
कैसे हो मेरे गांव का विकास,
मैं उस रणनीति की बात करूंगा।
गांव के विकास पर शायरी
गांव के विकास पर शायरी
मात्र चुनाव जीतना ही हमारा लक्ष्य नहीं
हमारा लक्ष्य है हर गांव का सर्वत्र विकास
हो साफ-सफाई, पक्की सड़कें, पक्की नालियां
लक्ष्य है हर गांव का एक सम्मान विकास

ग्राम विकास शायरी | Gaon ke Vikas par shayari

गांव के विकास को ज़िद बनाए बैठे हैं
आपके विश्वास की उम्मीद बनाए बैठे हैं
होगा एक एक भ्रष्टाचारी का हिसाब
हर भ्रष्टाचारी के नाम की रसीद बनाए हैं
गांव के विकास पर हिंदी शायरी
गांव के विकास पर हिंदी शायरी

गांव के विकास पर हिंदी शायरी

जो लालच में आकर वोट डालते हैं
वे गांव के विकास में रोक डालते हैं
जहां भी देखो विकास नज़र नहीं आता
अगर होता गांव में विकास और तरक्की
तो युवा गांव छोड़कर शहर नहीं आता
गांव के विकास पर शायरी स्टेटस इन हिंदी
गांव के विकास पर शायरी स्टेटस इन हिंदी
चुने हुए नुमाइंदों ने अगर गांव का विकास नहीं किया
तो गलती चुने हुए नुमाइंदों कि नहीं
गलती उनकी है जिन्होंने इनका चुनाव किया
उसी पर करना विश्वास
जो कर सके गांव का विकास

Gaon ke Vikas per shayari

जिस मुखिया ने बना लिया अपना
बड़ा व्यवसाय, बड़ी गाड़ी, बड़ा बंगला
उस गांव के विकास का अंदाज़ा
तुम इसी से लगा सकते हो

गांव के विकास पर शायरी स्टेटस इन हिंदी

जो ख़ुद के विकास पर
नहीं गांव के विकास पर ज़ोर दें
चुनाव जीता कर उसको
गांव के विकास की जिम्मेवारी उस पर छोड़ दें
गांव के विकास के साथ धोखा हुआ है
चुने हुए नुमाइंदों ने ही विकास रोका हुआ है
गांव के विकास पर शायरी स्टेटस
वोट देकर जनता ने जिसको
सर आंखों पर बिठाया,
उस मुखिया के प्रतिनिधित्व में
गांव का विकास दूर-दूर तक नज़र नहीं आया
जो जनता को आपस में लड़ाएगा
वही गांव के विकास में टांग अड़ाएगा

आप पढ़ रहे हैं गांव के विकास पर शायरी स्टेटस कोट्स

मेरा मन इस उलझन में चिंतित है
क्यों अपना गांव?
विकास और सुविधाओं से वंचित है!
गांव का विकास शायरी स्टेटस
आओ गांव का विकास सुनिश्चित करें
गांव के उचित प्रतिनिधि चुनाव करें

ग्राम विकास शायरी

गांव के मुखिया के लिए शिक्षित का चुनाव करें
शिक्षित व्यक्ति ही गांव का विकास करा सकता है
गांव के विकास के लिए हमारा साथ दें
ईमानदार को जीता कर बेईमानों को मात दें

गांव के विकास पर बेहतरीन हिंदी शायरी

ना कोई शंका ना कोई उलझन
गांव के विकास का मिलकर करेंगे प्रयत्न
ना विकास दिखता है ना प्रयास दिखता है
चाहो तो आज़मा के देख लेना !
नेताओं पर विकास शायरी स्टेटस
नेताओं पर विकास शायरी स्टेटस
तीन बार चुनाव हारने पर शायरी
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: